IND vs AUS 1st Test: 5 रन पर आउट हुए विराट तो चेतेश्वर पुजारा ने उठाए सवाल, बता दी कोहली की बड़ी गलती
Advertisement
trendingNow12525432

IND vs AUS 1st Test: 5 रन पर आउट हुए विराट तो चेतेश्वर पुजारा ने उठाए सवाल, बता दी कोहली की बड़ी गलती

IND vs AUS 1st Test Virat Kohli: विराट कोहली लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट में धमाल नहीं मचा पाए हैं. उनकी फॉर्म टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता का विषय बन गई है. ऐसी उम्मीद थी कि वह ऑस्ट्रेलिया में फिर से रन बनाएंगे क्योंकि उन्हें वहां बल्लेबाजी करना पसंद है.

IND vs AUS 1st Test: 5 रन पर आउट हुए विराट तो चेतेश्वर पुजारा ने उठाए सवाल, बता दी कोहली की बड़ी गलती

IND vs AUS 1st Test Virat Kohli: विराट कोहली लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट में धमाल नहीं मचा पाए हैं. उनकी फॉर्म टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता का विषय बन गई है. ऐसी उम्मीद थी कि वह ऑस्ट्रेलिया में फिर से रन बनाएंगे क्योंकि उन्हें वहां बल्लेबाजी करना पसंद है. वह पर्थ टेस्ट में तो ऐसा नहीं कर पाए. पहली पारी में विराट 5 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद वह फिर से आलोचकों के निशाने पर आ गए. इस बार तो कुछ समय पहले तक उनके साथ टेस्ट मैच खेलने वाले टीम इंडिया के धांसू बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने उन्हें अपने निशाने पर ले लिया है.

हेजलवुड की गेंद पर आउट

कोहली जोश हेजलवुड की उछाल लेती गेंद को संभाल नहीं पाए और उस्मान ख्वाजा के हाथों कैच आउट हो गए. 36 वर्षीय कोहली ने सिर्फ 12 गेंदों का सामना किया और 5 रन बनाकर ड्रेसिंग रूम वापस चले गए, जिससे भारत बड़ी मुश्किल में फंस गया. 

पुजारा ने उठाए सवाल

कोहली पीछे की बजाय क्रीज से काफी बाहर खड़े थे और इसी कारण वह आउट हो गए. चेतेश्वर पुजारा ने साफ शब्दों में कहा कि इस तरह के रुख की कोई जरूरत नहीं थी. भारत के दिग्गज बल्लेबाज पुजारा का मानना है कि विराट को क्रीज से बाहर खड़े होने के बजाय पीछे रहना चाहिए था. उन्होंने खुद को ऊपर उठती गेंद को खेलने की अनुमति नहीं दी क्योंकि एडजस्ट करने का समय नहीं था. जोश हेजलवुड ने उनके रुख को देखा और उसी के अनुसार गेंदबाजी की. उन्हें पता था कि पिच में उछाल है और उन्होंने इसका फायदा उठाया.

आउट होने का बताया कारण

चेतेश्वर पुजारा ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, "अगर विराट पीछे खड़े होते, तो वह आसानी से उस गेंद को संभाल सकते थे. लेकिन जब तक गेंद उनके पास पहुंची, तब तक वह परेशान हो चुके थे और गेंद को नीचे रखने के लिए उनके पास समय नहीं बचा था.'' न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछली सीरीज में उन्होंने छह पारियों में सिर्फ 93 रन बनाए और पिछले पांच सालों में सिर्फ तीन टेस्ट शतक लगाए हैं.

ये भी पढ़ें: 77 साल में पहली बार...पर्थ में पेस पावर, जसप्रीत बुमराह और पैट कमिंस ने रचा इतिहास

भारत का टॉप ऑर्डर फेल

मैच के पहले दिन भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. वह रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में टीम की कमान संभाल रहे हैं. भारतीय टीम का प्रदर्शन शर्मनाक रहा. भारतीय टीम 150 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. पहले दिन लंच तक 51 रन पर 4 विकेट गंवा दिए. यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पडिक्कल खाता नहीं खोल पाए. केएल राहुल 26 और विराट कोहली 5 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद ध्रुव जुरेल 11 और वॉशिंगटन सुंदर 4 रन बनाकर आउट हो गए. भारत का स्कोर 73/6 हो गया था. यहां से ऐसा लग रहा था टीम इंडिया 100 रन तक भी नहीं पहुंच पाएगी.

ये भी पढ़ें: पर्थ में 'बेईमानी' का शिकार हुई टीम इंडिया! गुस्से में आगबबूला हुए केएल राहुल, Video

पंत-रेड्डी ने बचाई लाज

ऋषभ पंत ने फिर नीतीश कुमार रेड्डी के साथ मिलकर टीम को 150 रन तक पहुंचाया. पंत के आउट होने से टीम के बड़े स्कोर तक पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा. वह 37 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बने. कप्तान जसप्रीत बुमराह 8 और हर्षित राणा 7 रन बनाकर आउट हुए. नीतीश रेड्डी आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे. उन्होंने 41 रन बनाए. भारतीय टीम 150 रनों पर सिमट गई.

Trending news