IND vs NZ: शुभमन गिल नहीं खेलेंगे तीसरा वनडे! इंदौर में इस खिलाड़ी की होगी बल्ले-बल्ले
Advertisement
trendingNow11539871

IND vs NZ: शुभमन गिल नहीं खेलेंगे तीसरा वनडे! इंदौर में इस खिलाड़ी की होगी बल्ले-बल्ले

IND vs NZ 3rd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे मैच इंदौर में खेला जाना है. टीम इंडिया ने रोहित शर्मा के नेतृत्व में सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. इस बीच ओपनर शुभमन गिल का अगले मैच में खेलना मुश्किल लग रहा है.

bcci

India vs New Zealand 3rd ODI, Shubman Gill : अनुभवी ओपनर रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. इस सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे मैच इंदौर में खेला जाना है, जो 25 जनवरी को होगा. इस बीच ओपनर शुभमन गिल का इंदौर में होने वाले इस मुकाबले में खेलना मुश्किल लग रहा है. गिल ने सीरीज के पहले वनडे में दोहरा शतक जमाया था लेकिन उन्हें तीसरे वनडे की प्लेइंग-11 से बाहर किया जा सकता है.

गिल का सीरीज में धमाल

पंजाब से ताल्लुक रखने वाले शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने हैदराबाद में खेले गए सीरीज के पहले वनडे में 208 रन बनाए थे. वह सबसे कम उम्र में डबल सेंचुरी लगाने वाले क्रिकेटर बने थे. दूसरे वनडे में भी गिल ने शानदार प्रदर्शन किया और 40 रनों की नाबाद पारी खेली. श्रीलंका के खिलाफ पिछली सीरीज के तीसरे वनडे में भी उन्होंने शतक जमाया था और तिरुवनंतपुरम में 116 रनों की शानदार पारी खेली.

तीसरे वनडे में मिल सकता है इस खिलाड़ी को मौका

इंदौर में होने वाले मैच में कप्तान रोहित शर्मा एक खिलाड़ी का इंटरनेशनल डेब्यू करा सकते हैं. दरअसल, भारत ने सीरीज पर कब्जा लिया है और ऐसे में रोहित कुछ प्रयोग कर सकते हैं. अगर गिल को आराम दिया जाता है तो ईशान किशन को ओपनिंग का मौका मिल सकता है. वहीं, मिडिल ऑर्डर में 29 साल के रजत पाटीदार की एंट्री हो सकती है. पाटीदार ने अभी तक कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है. वह घरेलू क्रिकेट में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हैं. 

रणजी ट्रॉफी फाइनल में चमके थे रजत

रजत पाटीदार ने अभी तक भारत के लिए कोई मैच नहीं मिल सका है. 29 वर्षीय पाटीदार ने मध्य प्रदेश के लिए रणजी ट्रॉफी फाइनल में शतक जड़ा था. वह आईपीएल के पिछले सीजन में आरसीबी के लिए खेले और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 112 रनों की शानदार पारी खेली. रजत ने अभी तक 50 फर्स्ट क्लास मैचों में 11 शतक और 20 अर्धशतक लगाते हुए कुल 3668 रन बनाए हैं. लिस्ट-ए में उन्होंने 1648 जबकि ओवरऑल टी20 करियर में 1466 रन बनाए हैं.

भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- अब किसी और की ज़रूरत नहीं

 

Trending news