रोहित-गंभीर ने इस खिलाड़ी को मौका देकर अपने ही पैरों पर मारी कुल्हाड़ी! बन गया टीम इंडिया का सबसे बड़ा विलेन
Advertisement
trendingNow12373501

रोहित-गंभीर ने इस खिलाड़ी को मौका देकर अपने ही पैरों पर मारी कुल्हाड़ी! बन गया टीम इंडिया का सबसे बड़ा विलेन

IND vs SL 3rd ODI: श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में एक खिलाड़ी को मौका तगड़ा ब्लंडर कर दिया है.

रोहित-गंभीर ने इस खिलाड़ी को मौका देकर अपने ही पैरों पर मारी कुल्हाड़ी! बन गया टीम इंडिया का सबसे बड़ा विलेन

India vs Sri Lanka, 3rd ODI: श्रीलंका के दौरे पर टी20 सीरीज 3-0 से जीतने के बाद किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि वनडे सीरीज में टीम इंडिया को 0-2 से हार का सामना करना पड़ेगा. 27 साल बाद भारत को श्रीलंका की धरती पर किसी वनडे इंटरनेशनल सीरीज में श्रीलंका के हाथों हार झेलनी पड़ी है. श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में एक खिलाड़ी को मौका तगड़ा ब्लंडर कर दिया है.

रोहित-गंभीर ने इस खिलाड़ी को मौका देकर किया तगड़ा ब्लंडर 

श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की इस वनडे सीरीज में एक खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा विलेन साबित हुआ है. इसी खिलाड़ी की वजह से भारत को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा है. इस खिलाड़ी ने अपनी फ्लॉप बल्लेबाजी से टीम इंडिया को मुश्किल में डालने का काम किया है. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की इस वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर को मौका देकर अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मारी है. श्रेयस अय्यर श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की इस वनडे सीरीज में बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं. 

वनडे सीरीज में बना सबसे बड़ा विलेन

श्रेयस अय्यर ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के तीन मैचों में बेहद खराब प्रदर्शन करते हुए 23, 7 और 8 रन के स्कोर बनाए हैं. श्रेयस अय्यर पर मिडिल ऑर्डर में टीम इंडिया को मजबूती देने की जिम्मेदारी थी, लेकिन उन्होंने अपने लचर प्रदर्शन से सभी फैंस को निराश किया है. अब भविष्य में श्रेयस अय्यर को भारत की वनडे टीम से ड्रॉप भी होना पड़ सकता है. श्रेयस अय्यर स्पिन गेंदबाजी और शॉर्ट पिच गेंदबाजी के सामने बेबस नजर आते हैं. श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर से रन बनाने की काफी उम्मीदें की जा रही थी, लेकिन अचानक से उनके फॉर्म में जो गिरावट आई है, उसने हर किसी को हैरान कर दिया है. श्रेयस अय्यर श्रीलंका के स्पिनरों के सामने काफी डरे हुए नजर आए हैं. 

चैंपियंस ट्रॉफी में कट सकता है पत्ता   

भारत को अब अपना अगला वनडे मैच अगले साल 2025 फरवरी-मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के दौरान खेलना है. श्रेयस अय्यर की जगह भारतीय टीम मैनेजमेंट चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए रिंकू सिंह की वनडे टीम में एंट्री करवा सकती है. रिंकू सिंह एक विस्फोटक मैच फिनिशर और घातक ऑफ स्पिन गेंदबाज हैं. रिंकू सिंह वनडे टीम में फ्लॉप श्रेयस अय्यर की जगह लेने के लिए सबसे बढ़िया विकल्प हैं. श्रेयस अय्यर स्पिन को खेलने में भी काफी कमजोर हैं. वहीं, रिंकू सिंह स्पिन गेंदबाजों के लिए काल माने जाते हैं. कोच गौतम गंभीर की भी रिंकू सिंह पर पैनी नजर होगी. श्रेयस अय्यर के मुकाबले रिंकू सिंह एक बेहतरीन वनडे क्रिकेटर साबित हो सकते हैं. रिंकू सिंह भारत के लिए अभी तक 2 वनडे और 23 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. 

Trending news