Team India: इस खिलाड़ी ने तोड़ा कप्तान रोहित का यकीन, इंग्लैंड के खिलाफ हार में बना सबसे बड़ा विलेन
Advertisement
trendingNow11435188

Team India: इस खिलाड़ी ने तोड़ा कप्तान रोहित का यकीन, इंग्लैंड के खिलाफ हार में बना सबसे बड़ा विलेन

India vs England: इंग्लैंड के खिलाफ एक खिलाड़ी ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया है. इस प्लेयर ने कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ का भरोसा तोड़ दिया है. 

Twitter

India vs England ICC T20 World Cup 2022: भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने बहुत ही खराब उनकी वजह से ही टीम इंडिया फाइनल में नहीं पहुंच पाई. इंग्लैंड के खिलाफ मैच में एक खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए बड़ा गुनहगार बन गया है. आइए जानते हैं, इस प्लेयर के बारे में 

इस खिलाड़ी ने किया बहुत खराब प्रदर्शन 

भारत ने इंग्लैंड को जीतने के लिए 169 रनों का टारगेट दिया, जिसे इंग्लैंड टीम ने बहुत ही आसानी से हासिल कर लिया. भारतीय टीम की तरफ से मोहम्मद शमी ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया. वह टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े विलेन साबित हुए. उन्होंने अपने तीन ओवर में 13 की इकॉनोमी रेट से 39 रन दिए और वह एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके. 

एक साल बाद मिला था टीम इंडिया में मौका 

टी20 वर्ल्ड कप 2022 से ठीक पहले जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए थे. इसी वजह से मोहम्मद शमी को सेलेक्टर्स ने उनकी जगह मौका दिया, लेकिन वह भरोसे पर बिल्कुल खरे नहीं उतर पाए. शमी ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में खराब प्रदर्शन किया था इसी वजह से उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया और एक साल टी20 क्रिकेट में खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन बुमराह के चोटिल होने से उनकी लॉटरी लग गई. 

टीम इंडिया के लिए खेले तीनों ही फॉर्मेट 

मोहम्मद शमी ने भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है. उन्होंने भारत की तरफ से 60 टेस्ट मैचों में 218 विकेट, 82 वनडे मैचों में 152 विकेट और 23 टी20 मैचों में 24 विकेट अपने नाम किए हैं, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में वह टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी कमजोरी साबित हुए हैं. 

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

 

Trending news