India vs Pakistan Emerging Asia Cup 2024: भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर से भिड़ंत होने जा रही है. जी हां, यह दोनों टीमें 19 अक्टूबर यानी सिर्फ दो दिन बाद एक दूसरे के आमने-सामने होंगी. आइए आपको पूरी जानकारी देते हैं कि यह मैच कैसे और कहां देख सकते हैं.
Trending Photos
IND vs PAK 19 October Free Live Streaming: भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर से भिड़ंत होने जा रही है. जी हां, इन दोनों देशों की क्रिकेट टीमें 19 अक्टूबर यानी सिर्फ दो दिन बाद एक दूसरे के आमने-सामने होंगी. दरअसल, 18 अक्टूबर से इमर्जिंग एशिया कप 2024 की शुरुआत हो रही है. ओमान में होने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल 27 अक्टूबर को खेला जाएगा. अगर आप सोच रहे हैं कि 19 अक्टूबर को इंडिया और पाकिस्तान मैच का लुत्फ जियो सिनेमा या डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप पर उठा सकते हैं तो ऐसा नहीं है. आइए जान लेते हैं कैसे और कहां इसे लाइव देखा जा सकता है.
दो दिन बाद भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत
अब से ठीक दो दिन बाद भारत और पाकिस्तान की इमर्जिंग एशिया कप में टक्कर होने वाली है. भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों का यह ओपनिंग मैच होगा. इस टूर्नामेंट में 8 टीमें भाग ले रही हैं. 4-4 टीमों को दो ग्रुप मेंकितने बांटा गया है. ग्रुप ए में अफगानिस्तान ए, बांग्लादेश ए, हांगकांग और श्रीलंका ए शामिल हैं, जबकि डिफेंडिंग चैंपियन पाकिस्तान शाहीन (ए टीम) को ग्रुप बी में भारत ए, ओमान और यूएई के साथ रखा गया है.
ये भी पढ़ें: टेस्ट में भी धमाके को तैयार यह खूंखार प्लेयर, रोहित और गंभीर ने बता दिया रास्ता
दोनों टीमों का हो चुका है ऐलान
भारत और पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है. युवा स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है. टीम में अभिषेक शर्मा, आयुष बडोनी, साई किशोर जैसे विस्फोटक बल्लेबाज शामिल हैं. वहीं, पाकिस्तान की कमान मोहम्मद हैरिस को सौंपी गई है.
ये भी पढ़ें: 12 दोहरे शतक, एक दिन में तिहरा शतक और...ब्रैडमैन के 10 फैक्ट्स नहीं जानते होंगे आप
इमर्जिंग एशिया कप 2024 लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
इमर्जिंग एशिया कप 2024 को फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. इसका मतलब यह कि भारत और पाकिस्तान का मुकाबला भी फैंस फैनकोड ऐप या वेबसाइट पर देख सकेंगे. भारतीय समयानुसार सभी मुकाबले दोपहर 2.30 बजे और शाम 7.30 बजे से शुरू होंगे. भारत और पाकिस्तान का मैच 19 अक्टूबर को शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.
पाकिस्तान ए की टीम
मोहम्मद हारिस (कप्तान), अब्बास अफरीदी, कासिम अकरम, अहमद दानियाल, शाहनवाज दहानी, मोहम्मद इमरान, हसीबुल्लाह खान, यासिर खान, जमान खान, अराफात मिन्हास, सुफियान मोकिम, मेहरान मुमताज, अब्दुल समद, ओमैर यूसुफ.
भारत ए की टीम
तिलक वर्मा (कप्तान), अभिषेक शर्मा, आयुष बडोनी, निशांत सिंधु, रमनदीप सिंह, अनुज रावत, प्रभ सिमरन सिंह, नेहल वढेरा, अंशुल कंबोज, रितिक शौकीन, आकिब खान, वैभव अरोड़ा, रसिख सलाम, साई किशोर, राहुल चाहर.