IND vs SA: गुवाहाटी में आज नहीं हो पाएगा टी20 मैच? फैंस के लिए बुरी खबर!
Advertisement
trendingNow11376443

IND vs SA: गुवाहाटी में आज नहीं हो पाएगा टी20 मैच? फैंस के लिए बुरी खबर!

IND vs SA 2nd T20I: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा टी20 मैच गुवाहाटी में आज यानी 2 अक्टूबर की शाम को खेला जाना है. इस मैच के सभी टिकट पहले ही बिक चुके हैं.

Dinesh Karthik (BCCI Twitter)

Guwahati T20I Weather Prediction : धुरंधर ओपनर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम गुवाहाटी पहुंच चुकी है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा टी20 मैच (IND vs SA 2nd T20) गुवाहाटी में आज यानी 2 अक्टूबर की शाम को खेला जाना है. इस मुकाबले से पहले फैंस के लिए मौसम को लेकर बुरी खबर है. बता दें कि इस मैच के सभी टिकट पहले ही बिक चुके हैं.

आसमान में छाए बादल से फैंस को चिंता

गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले से पहले आसमान पर छाए बादलों ने आयोजकों और क्रिकेट फैंस को चिंता में डाल दिया है. इसी स्टेडियम में भारी बारिश के कारण रद्द हुए पिछले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की याद ताजा हो गई हैं. कोविड-19 महामारी के बाद यह पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच है जिसकी सारी टिकटें बिक चुकी हैं.

मौसम विभाग ने भी 'डराया'

क्षेत्रीय मौसम विभाग ने रविवार को गुवाहाटी में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की भविष्यवाणी की है जिसमें गरज के साथ एक या दो बार बारिश भी हो सकती है. आयोजकों ने हालांकि कहा कि उन्होंने बारिश के कारण समय बरबादी को कम करने के लिये सभी इंतजाम किए हैं. असम क्रिकेट संघ ने अमेरिका से दो ‘बहुत ही हल्के’ पिच कवर मंगाए हैं. संघ के सचिव देवाजीत ने कहा था, ‘ये दोनों बाहर से मंगाए गए कवर सुनिश्चित करेंगे कि पानी या नमी पिच में ना जाए.’ वेदर डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, शाम साढ़े पांच बजे भी गरज के साथ बारिश हो सकती है. इतना ही नहीं, रात 11 बजे तक बारिश की संभावना बनी रहेगी.

fallback

दो साल पहले भी रद्द हुआ था मैच

इस स्टेडियम में पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच पांच जनवरी 2020 को होना था. तब भारत और श्रीलंका आमने सामने थे और टी20 मैच लगातार बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था. मैच से पहले मीडिया से मुखातिब हुए भारतीय मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि स्टेडियम में दर्शकों को फिर से देखना शानदार है. द्रविड़ ने कहा, ‘जून के बाद से जब से सारी पाबंदियां हटी हैं, जब भी हम भारत में खेलते हैं तो सारे स्टेडियम खचाखच भरे होते हैं. यह देखना शानदार है.’

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news