जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 मेगा ऑक्शन के होस्ट का नाम सामने आ चुका है. दुबई में हुए पिछले आईपीएल ऑक्शन की होस्ट मल्लिका सागर ही इस बार भी मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों की नीलामी करवाती नजर आएंगी.
Trending Photos
Mallika Sagar IPL 2025 Auctioneer: जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 मेगा ऑक्शन के होस्ट का नाम सामने आ चुका है. दुबई में हुए पिछले आईपीएल ऑक्शन की होस्ट मल्लिका सागर ही इस बार भी मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों की नीलामी करवाती नजर आएंगी. मल्लिका ने महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) ऑक्शन को भी होस्ट किया है. उन्होंने आईपीएल 2024 ऑक्शन के लिए नीलामीकर्ता के रूप में ह्यूज एडमीड्स की जगह ली थी.
ऑक्शन होस्ट का अच्छा अनुभव
मल्लिका को नीलामीकर्ता के रूप में दो दशकों से अधिक का अनुभव है. वह पिछले आईपीएल सीजन में भी इसी भूमिका में थीं और आईपीएल में खिलाड़ियों की नीलामी लगवाने वाली पहली महिला भी बनीं. बता दें कि आईपीएल ऑक्शन के होस्ट के रूप में पहले केवल पुरुष ही थे. रिचर्ड मैडली, ह्यू एडमेडेस और चारू शर्मा जैसे दिग्गज होस्ट आईपीएल ऑक्शन को होस्ट रह चुके हैं.
2001 में शुरू हुआ करियर
फिलाडेल्फिया में ब्रायन मावर कॉलेज से आर्ट हिस्ट्री में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद मल्लिका 2001 में क्रिस्टीज में अपना करियर शुरू किया. वह भारतीय मूल की पहली महिला नीलामीकर्ता बनीं. मल्लिका ने डब्ल्यूपीएल और आईपीएल में अपने अनुभव से पहले प्रो कबड्डी लीग (PKL) के आठवें एडिशन के लिए नीलामी आयोजित की थी.
574 खिलाड़ियों की लगेगी बोली
टाटा आईपीएल प्लेयर ऑक्शन की लिस्ट जारी हो गई है, जिसमें कुल 574 खिलाड़ी शामिल हैं, जो 24 और 25 नवंबर, 2024 को सऊदी अरब के जेद्दा में होने वाली मेगा नीलामी में शामिल होंगे. 574 खिलाड़ियों में से 366 भारतीय और 208 विदेशी हैं, जिनमें एसोसिएट देशों के 3 खिलाड़ी शामिल हैं. ऑक्शन में 318 भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी और 12 अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे.
204 स्लॉट दांव पर होंगे, जिनमें से 70 विदेशी खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध होंगे. 2 करोड़ रुपये का हाइएस्ट बेस प्राइस है, जिसमें 81 खिलाड़ी हैं. दो दिन तक चलने वाले इस मेगा ऑक्शन की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से होगी.