Jim Laker magical 19-90 Cricket Record: क्रिकेट इतिहास में ऐसे कई रिकॉर्ड हैं जिनके बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं. उनमें से कुछ ऐसे हैं जो कई साल से नहीं टूटे हैं. ऐसे भी रिकॉर्ड हैं जिनका टूटना करीब-करीब नामुमकिन सा है.
Trending Photos
Jim Laker magical 19-90 Cricket Record: क्रिकेट इतिहास में ऐसे कई रिकॉर्ड हैं जिनके बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं. उनमें से कुछ ऐसे हैं जो कई साल से नहीं टूटे हैं. ऐसे भी रिकॉर्ड हैं जिनका टूटना करीब-करीब नामुमकिन सा है. उन्हीं में से एक है एक टेस्ट मैच में 19 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड. 68 साल पहले एक स्पिन गेंदबाज ने यह उपलब्धि हासिल की थी. वह टेस्ट में 19 विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज हैं और उनकी उपलब्धि से आगे तो दूर, उसके करीब भी अब तक कोई नहीं पहुंच पाया है.
ऑस्ट्रेलिया को तबाह करने वाला बॉलर
हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड क्रिकेट के महान स्पिनर जिम लेकर की. इस दिग्गज ऑफ स्पिनर ने 1956 की एशेज सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक टेस्ट मैच में बुरी तरह से तबाह कर दिया था. जिम लेकर ने उस टेस्ट मैच में 19 विकेट चटकाए थे. उन्होंने मैच की दोनों पारियों में कुल 90 रन दिए थे और 19 विकेट अपने नाम कर लिए थे. पहली पारी में लेकर ने 9 और दूसरी पारी में सभी 10 विकेट हासिल किए थे.
इंग्लैंड ने खड़ा किया था रनों का पहाड़
1956 की एशेज सीरीज 1-1 से बराबरी पर थी जब इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथे टेस्ट मैच में हुआ था. टॉस जीतकर घरेलू कप्तान पीटर मे ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पहली पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने 158.3 ओवर खेलते हुए 459 रनों का विशाल स्कोर बनाया. डेविड शेपर्ड ने 113 रनों की उल्लेखनीय पारी खेलते हुए मेजबान टीम के लिए सबसे बड़ा स्कोर बनाया. शेपर्ड को पीटर रिचर्डसन के रूप में बेहतरीन सहयोगी मिला. रिचर्ड्सन ने भी शतक (104 रन) बनाया.
ये भी पढ़ें: टी20 में 500 छक्के लगाने वाले विस्फोटक बल्लेबाज, रोहित शर्मा का टूटा रिकॉर्ड, देख लें लिस्ट
पहली पारी में चटकाए 9 विकेट
पहली पारी के बाद जो हुआ वह ऑस्ट्रेलियाई टीम पर बड़ा बड़ा प्रहार था. इसके बाद तो जो हुआ उसे कंगारू टीम ने कभी सोचा भी नहीं था. ऑफ स्पिनर जिम लेकर ने ओल्ड ट्रैफर्ड की सूखी और धूल भरी पिच का अधिकतम लाभ उठाया. लेकर ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया का भयानक पतन कराते हुए उन्हें 84 रनों पर रोक दिया. उन्होंने नौ विकेट चटकाए. लेकर के अलावा केवल एक विकेट टोनी लॉक ने लिया था. इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन खेलने के लिए बुलाया.
ये भी पढ़ें: पंजाब किंग्स में नहीं जाना चाहता था ये सुपरस्टार! IPL Auction में थमी थीं सांसें, प्रीति जिंटा की टीम से लगा था 'डर'
दूसरी पारी में परफेक्ट-10
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया अपनी बल्लेबाजी में कोई सुधार नहीं कर पाया. लेकर ने फिर से एक शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने विपक्षी बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने का कोई समय नहीं दिया. इस बार लेकर ने सभी दस विकेट चटकाए और ऑस्ट्रेलिया को 205 रनों पर आउट कर दिया. लेकर का मैच का 19वां विकेट अंतिम दिन यानी 31 जुलाई, 1956 को आया. उनके इस कारनामे ने इंग्लैंड को एक पारी और 170 रनों से जीत दिला दी. लेकर ने इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर सिडनी बार्न्स का रिकॉर्ड तोड़ा था. बार्न्स ने 1913 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक टेस्ट मैच में 17 विकेट लिए थे.