England vs Sri Lanka Test: जो रूट आए दिन कुछ न कुछ रिकॉर्ड तोड़े चले जा रहे हैं. इंग्लैंड के क्रिकेटर ने ओवल में श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड के चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के दौरान एक और उपलब्धि हासिल कर ली.
Trending Photos
England vs Sri Lanka Test: जो रूट आए दिन कुछ न कुछ रिकॉर्ड तोड़े चले जा रहे हैं. इंग्लैंड के क्रिकेटर ने ओवल में श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड के चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के दौरान एक और उपलब्धि हासिल कर ली. अपनी रिकॉर्ड तोड़ने की आदत को जारी रखते हुए उन्होंने इस बार श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा को पीछे छोड़ दिया. रूट टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अब छठे स्थान पर पहुंच गए. 33 वर्षीय बल्लेबाज ने दूसरी पारी में 18 गेंदों में केवल 12 रन बनाए.
अब सिर्फ 5 खिलाड़ियों से पीछे हैं रूट
संगकारा को पीछे छोड़ने के लिए जो रूट को 11 रन की जरूरत थी. दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज ने दूसरी पारी में 12 रन बनाए. अब 267 टेस्ट पारियों में उनके नाम 12402 रन हो गए हैं. रूट अब केवल पांच क्रिकेटरों से पीछे हैं, जिसमें इंग्लैंड के सर्वकालिक रन स्कोरर एलेस्टर कुक से 72 रन पीछे हैं.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले प्लेयर
सचिन तेंदुलकर - 329 पारियों में 15921 रन
रिकी पोंटिंग - 287 पारियों में 13378 रन
जैक कैलिस - 280 पारियों में 13289 रन
राहुल द्रविड़ - 286 पारियों में 13288 रन
एलेस्टर कुक - 291 पारियों में 12472 रन
जो रूट - 267 पारियों में 12402 रन
कुमार संगकारा - 233 पारियों में 12400 रन
ये भी पढ़ें: IND vs BAN Test: टीम इंडिया से बाहर हो गए 4 प्लेयर, BCCI ने दूध में पड़ी मक्खी की तरह निकाला बाहर
इंग्लैंड के खिलाफ जीत के करीब श्रीलंका
इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 62 रन की बढ़त हासिल की थी, लेकिन वह दूसरी पारी में ढह गई. इंग्लैंड ने पहली पारी में 325 रन बनाए थे. श्रीलंका ने फिर इसके बाद पहली पारी में 263 रन बनाए. इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 156 रन पर सिमट गई. इससे श्रीलंका को 218 रन का टारगेट मिला. लंकाई टीम ने तीसरे दिन खेल समाप्त होने के समय तक 15 ओवर में 1 विकेट पर 94 रन बना लिए थे. उसे जीत के लिए अभी भी 125 रन चाहिए.
ये भी पढ़ें: Shocking: बुमराह से छिन गई टेस्ट की उपकप्तानी? BCCI के फैसले से मचा तूफान, अचंभे में फैंस
द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं रूट
रूट शानदार फॉर्म के साथ रन बना रहे हैं. इसके अलावा वह फील्डिंग में भी बड़े रिकॉर्ड के करीब हैं. रूट ने तीसरे दिन की शुरुआत में शानदार फॉर्म में चल रहे कामिंदु मेंडिस को आउट करने के लिए एक आसान कैच लिया. यह टेस्ट में उनका 201वां कैच है. भारत के पूर्व कप्तान और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ अभी भी टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले प्लेयर हैं. द्रविड़ ने 164 मैचों में 210 कैच लिए हैं. जब इंग्लैंड अगली बार 7 अक्टूबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगा तो रूट 12 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.
ये भी पढ़ें: KKR IPL 2025: कोलकाता नाइटराइडर्स को गौतम गंभीर की जगह मिल गया नया मेंटर! 2 बार जीत चुका है आईपीएल
टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक कैच वाले प्लेयर
राहुल द्रविड़ - 164 मैचों में 210 कैच
महेला जयवर्धने - 149 मैचों में 205 कैच
जो रूट - 146 मैचों में 201 कैच
जैक कैलिस - 166 मैचों में 200 कैच
रिकी पोंटिंग - 168 मैचों में 196 कैच.