ICC Awards: पाकिस्तान पर कहर बरपाने वाले को बड़ा इनाम, मामूली अंतर से चूके वरुण चक्रवर्ती
Advertisement
trendingNow12642257

ICC Awards: पाकिस्तान पर कहर बरपाने वाले को बड़ा इनाम, मामूली अंतर से चूके वरुण चक्रवर्ती

ICC Mens Player of the Month: भारत के स्टार गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती आईसीसी का एक बड़ा अवॉर्ड जीतने से चूक गए. वरुण को जनवरी महीने के लिए आईसीसी मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड नहीं मिला.

ICC Awards: पाकिस्तान पर कहर बरपाने वाले को बड़ा इनाम, मामूली अंतर से चूके वरुण चक्रवर्ती

ICC Mens Player of the Month: भारत के स्टार गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती आईसीसी का एक बड़ा अवॉर्ड जीतने से चूक गए. वरुण को जनवरी महीने के लिए आईसीसी मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड नहीं मिला. वेस्टइंडीज के स्पिनर जोमेल वारिकन को यह पुरस्कार दिया गया है. वारिकन ने पाकिस्तान में शानदार प्रदर्शन के दम पर यह पुरस्कार जीता, जहां उन्होंने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को 35 वर्षों में पहली बार एशियाई देश में टेस्ट जीत दिलाई.

वारिकन ने मचाया था कहर

वारिकन का यह पहला आईसीसी पुरुष खिलाड़ी महीने का पुरस्कार है. उन्होंने जनवरी महीने में शानदार प्रदर्शन करने वाले दो अन्य स्पिनर पाकिस्तान के नोमान अली और भारत के वरुण चक्रवर्ती को पीछे छोड़ा. 32 वर्षीय इस खिलाड़ी ने जनवरी में दो टेस्ट मैचों में सिर्फ 9.00 के औसत से 19 विकेट लिए. वह मई 2024 में अपने साथी स्पिनर गुडाकेश मोती के बाद यह पुरस्कार जीतने वाले पहले वेस्टइंडीज के खिलाड़ी बन गए.

ये भी पढ़ें: 7200 रन, 21 शतक और 39 फिफ्टी...भारत के लिए नहीं खेल पाया ये बदनसीब क्रिकेटर, अब ले लिया संन्यास

पाकिस्तान को किया था पस्त

मुल्तान में पहले टेस्ट में उन्होंने 10-101 के करियर बेस्ट गेंदबाजी आंकड़े दर्ज किए और नाबाद 31 रन बनाए. हालांकि, साजिद खान के 9-115 के नेतृत्व में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों पर बेहतर प्रदर्शन किया और 127 रनों से मैच जीत लिया. वारिकन दूसरे टेस्ट में उसी स्थान पर वापस लौटे. उन्होंने पहले पारी में बल्ले से योगदान दिया और नंबर 11 पर 36 रन बनाए. फिर उन्होंने गेंद के साथ चार विकेट लिए, जिससे उनकी टीम को मामूली बढ़त मिली.

ये भी पढ़ें: यूट्यूब सर्च हिस्ट्री पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी, सारा अली खान और अनन्या पांडे को लेकर मचा था बवाल

वरुण को पछाड़ा

दूसरी पारी में 5 विकेट लेने के साथ-साथ 18 और मूल्यवान रन आए. स्पिनर के ऑल-राउंड प्रदर्शन ने वेस्टइंडीज को 120 रनों से जीत दिलाई. उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला. वारिकन ने कहा, ''यह पुरस्कार जीतना मेरे लिए सम्मान की बात है. इस साल मेरे लक्ष्यों में से एक टेस्ट क्रिकेट में मेरा पहला पांच विकेट लेना था, लेकिन मुझे नहीं लगता था कि यह इतना शानदार होगा." वरुण चक्रवर्ती की बात करें तो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 4 टी20 मैचों में 12 विकेट लिए. भारत ने 5 टी20 मैचों की सीरीज में जीत हासिल की.

Trending news