IND vs SA 1st Test, Day 1 Live: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच केपटाउन में खेला जा रहा है. भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका की पहली पारी 23.2 ओवर में केवल 55 रन पर समेट दी. भारतीय टीम भी 153 रन पर ऑलआउट हो गई. पहले दिन स्टंप्स तक साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट खोकर 62 रन बनाए.
Trending Photos
IND vs SA 1st Test, Day 1 Live Cricket Score: केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड (NCG) में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला जा रहा है. साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. हालांकि ये फैसला उनकी टीम पर भारी पड़ गया और भारत ने साउथ अफ्रीका की पहली पारी 23.2 ओवर में केवल 55 रन पर समेट दी. इसके बाद भारतीय टीम अपनी शुरुआती पारी में 153 रन पर ऑलआउट हो गई. पहले दिन स्टंप्स तक साउथ अफ्रीका ने अपने 3 विकेट खो दिए और 62 रन बनाए. भारत के पास अभी 36 रन की बढ़त है.
मोहम्मद सिराज ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट झटके. उनके अलावा पेसर जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार को 2-2 विकेट मिले. इसके बाद साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाजों ने धमाल मचाया और भारतीय टीम 153 रन पर ऑलआउट हो गई. विराट कोहली 46 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे. उन्होंने 59 गेंदों की अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्का जड़ा. उनके अलावा कप्तान रोहित शर्मा (39) और शुभमन गिल (36) ही दहाई के आंकड़े को छू पाए. साउथ अफ्रीका के लिए कागिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी और नान्द्रे बर्गर ने 3-3 विकेट लिए.
भारतीय टीम इस टेस्ट मैच को जीतकर ये सीरीज 1-1 से बराबर करना चाहेगी. फिलहाल साउथ अफ्रीका इस सीरीज में 1-0 से आगे है. भारत केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में पिछले छह में से चार मैच भारत गंवा चुका है. केपटाउन की पिच के मिजाज का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यहां साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन ने सबसे ज्यादा 74 टेस्ट विकेट लिए हैं. कैगिसो रबाडा ने यहां 42 विकेट लिए हैं.