IND vs SL 2nd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला कोलंबो में खेला गया. इस मैच को जीतकर श्रीलंका की टीम ने सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली.
Trending Photos
IND vs SL 2nd ODI, Today India vs Sri lanka Match: भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला कोलंबो में खेला गया. इस मैच को जीतकर श्रीलंका की टीम ने सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली. पहला मुकाबला इसी मैदान पर 2 अगस्त को टाई हो गया था. रविवार (4 अगस्त) को आर प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका के कप्तान चरिथ असालंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 9 विकेट पर 240 रन बनाए. जवाब में टीम इंडिया 42.2 ओवर में 208 रन पर सिमट गई.
गौतम गंभीर की कोचिंग में भारत को पहली हार का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया ने इससे पहले 3 टी20 मैचों की सीरीज में 3-0 से जीत हासिल की थी और उसके बाद पहला वनडे टाई रहा था. इस मुकाबले में भारत के बल्लेबाज फेल हो गए. कप्तान रोहित शर्मा को छोड़कर कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाया. हिटमैन ने 64 रन बनाए. अक्षर पटेल ने 44 और शुभमन गिल 35 रन बनाए. वॉशिंगटन सुंदर 15 और विराट कोहली 14 रन बनाकर आउट हुए. शिवम दुबे और केएल राहुल का खाता नहीं खुला. श्रेयस अय्यर 7 रन बनाकर आउट हुए. मोहम्मद सिराज ने 4 और अर्शदीप सिंह ने 3 रन बनाए. कुलदीप यादव 7 रन बनाकर नॉटआउट रहे. श्रीलंका के लिए जैफ्री वांडरसे ने 6 विकेट लिए.