IND vs SL 3rd T20: भारत ने श्रीलंका को सुपर ओवर में हराया, सीरीज में किया क्लीन स्वीप
Advertisement
trendingNow12360509

IND vs SL 3rd T20: भारत ने श्रीलंका को सुपर ओवर में हराया, सीरीज में किया क्लीन स्वीप

IND vs SL 3rd T20: भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला पल्लेकेले में मंगलवार (30 जुलाई) को खेला गया. टीम इंडिया ने सुपर ओवर तक पहुंचे इस मैच को जीतकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली.

IND vs SL 3rd T20: भारत ने श्रीलंका को सुपर ओवर में हराया, सीरीज में किया क्लीन स्वीप
LIVE Blog

IND vs SL 3rd T20I, Today India vs Sri Lanka Match: भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला पल्लेकेले में मंगलवार (30 जुलाई) को खेला गया. टीम इंडिया ने सुपर ओवर तक पहुंचे इस मैच को जीतकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली. भारत ने पहला मैच इसी मैदान पर 43 रन से जीता था. उसके बाद दूसरे मुकाबले में बारिश हुई थी. टीम इंडिया ने डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर मैच को 7 विकेट से अपने नाम किया था.

चरिथ असालंका ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. श्रीलंका के गेंदबाजों ने भारतीय टीम को 20 ओवर में 9 विकेट पर 137 रन के स्कोर पर रोक दिया. इसके बाद उसने 20 ओवर में 8 विकेट पर 137 रन बना लिए. इस तरह मुकाबला बराबरी पर आ गया. फिर सुपर ओवर हुआ और इसमें भारत ने बाजी मार ली. सुपर ओवर में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 रन बनाए. भारत ने 4 रन बनाकर मैच को जीत लिया.

30 July 2024
23:58 PM

IND vs SL 3rd T20: सुपर ओवर में जीता भारत

भारत ने सुपर ओवर तक चले मुकाबले में जीत हासिल की है. श्रीलंका ने सुपर ओवर में 2 रन बनाए. टीम इंडिया ने बिना किसी नुकसान के 4 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया. इस तरह भारत ने सीरीज में 3-0 से जीत हासिल की. दोनों टीमों के बीच अब तीन वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत 2 अगस्त को होगी. तीनों मुकाबले कोलंबो में खेले जाएंगे.

23:38 PM

IND vs SL 3rd T20 Live: सुपर ओवर में पहुंचा मैच

श्रीलंका को आखिरी ओवर में जीत के लिए 6 रन बनाने थे. आश्चर्यजनक रूप से गेंदबाजी के लिए सूर्यकुमार यादव गेंदबाजी के लिए आए. उन्होंने कामिंदु मेंडिस और महीश तीक्ष्णा को लगातार दो गेंदों पर आउट कर मैच को पलट दिया. आखिरी बॉल पर श्रीलंका को 3 रन बनाने थे. विक्रमसिंघे ने 2 रन लेकर स्कोर को बराबर कर दिया. इस तरह मुकाबला सुपर ओवर में पहुंच गया.

23:25 PM

IND vs SL 3rd T20 Live: रिंकू सिंह ने लिए 2 विकेट

श्रीलंका को जीत के लिए आखिरी 2 ओवर में 9 रन बनाने थे तो भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने रिंकू सिंह को गेंदबाजी को बुलाया. रिंकू ने 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर कुशल परेरा को आउट कर दिया. परेरा ने 34 बॉल पर 46 रन बनाए. इसके बाद उन्होंने ओवर की आखिरी गेंद पर रमेश मेंडिस को शुभमन गिल के हाथों कैच कराया. रमेश ने 6 बॉल पर 3 रन बनाए.

23:09 PM

IND vs SL 3rd T20 Live: भारत को मिले लगातार 3 विकेट

भारत ने लगातार 3 विकेट लेकर मैच में कुछ हद तक वापसी कर ली है. रवि बिश्नोई ने 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर कुशल मेंडिस को एलबीडब्ल्यू कर दिया. मेंडिस ने 41 गेंद पर 43 रन बनाए. उनके बाद अगले ही ओवर में वानिंदु हसरंगा पवेलियन लौट गए. वह 3 रन बनाकर वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर रवि बिश्नोई का कैच थमा बैठे. उनके बाद बल्लेबाजी के लिए आए श्रीलंका के कप्तान चरिथ असालंका खाता नहीं खोल पाए. वह सुंदर की गेंद पर विकेटकीपर संजू सैमसन को कैच थमा बैठे. श्रीलंका का स्कोर 4 विकेट पर 117 रन है. उसे जीत के लिए 20 गेंद पर 21 रन चाहिए.

22:35 PM

IND vs SL 3rd T20 Live: श्रीलंका को पहला झटका

भारत को मैच में पहली सफलता रवि बिश्नोई ने दिलाई. उन्होंने श्रीलंका के ओपनर पथुम निसांका को आउट कर दिया. निसांका 27 गेंद पर 26 रन बनाकर आउट हुए. रियान पराग ने बाउंड्री पर उनका कैच लिया. श्रीलंका ने 10 ओवर में 1 विकेट पर 61 रन बना लिए हैं. कुशल मेंडिस 30 और कुशल परेरा 2 रन बनाकर क्रीज पर हैं. लंकाई टीम को जीत के लिए बाकी बचे 10 ओवरों में 77 रन बनाने हैं.

21:54 PM

IND vs SL 3rd T20 Live: श्रीलंका की पारी शुरू

भारत से मिले 138 रन के टारगेट का पीछा करने के लिए श्रीलंका के बल्लेबाज क्रीज पर उतर चुके हैं. पथुम निसांका के साथ कुशल मेंडिस बल्लेबाजी करने आए हैं. भारत के लिए पहला ओवर खलील अहमद ने किया. उन्होंने सिर्फ 2 रन दिए.

21:39 PM

IND vs SL 3rd T20 Live: श्रीलंका को 138 रन का लक्ष्य

भारत ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 137 रन बनाए. टीम इंडिया के ज्यादातर खिलाड़ी इस मैच में फेल हो गए. यशस्वी जायसवाल (10), संजू सैमसन (0), रिंकू सिंह (1), सूर्यकुमार (8) और शिवम दुबे (13) फेल हो गए. एक समय टीम इंडिया का स्कोर 8.4 ओवर में 5 विकेट पर 48 रन था. यहां से शुभमन गिल और रियान पराग ने पारी को संभाला. दोनों खिलाड़ियों ने छठे विकेट के लिए 40 गेंद पर 54 रन की साझेदारी की. शुभमन ने 37 बॉल पर 39 रन बनाए. रियान पराग ने 18 गेंद पर 26 रन की पारी खेली. आखिरी ओवरों में वॉशिंगटन सुंदर ने 18 गेंद पर 25 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. श्रीलंका के लिए महीश तीक्ष्णा ने 3 और वानिंदु हसरंगा ने 2 विकेट लिए.

21:22 PM

IND vs SL 3rd T20: शुभमन के बाद रियान पराग भी आउट

भारत को मैच में छठा झटका शुभमन गिल के रूप में लगा. उन्हें वानिंदु हसरंगा ने कुशल मेंडिस के हाथों स्टंप कराया. गिल ने 37 गेंद पर 39 रन बनाए. उनके बाद रियान पराग भी पवेलियन लौट गए. पराग ने 18 बॉल पर 26 रन बनाए. हसरंगा की बॉल पर रमेश मेंडिस ने उनका कैच लिया. भारत ने 17 ओवर में 7 विकेट पर 116 रन बना लिए हैं. वॉशिंगटन सुंदर और रवि बिश्नोई क्रीज पर हैं.

 

21:19 PM

IND vs SL 3rd T20 Live: श्रीलंका की धमाकेदार शुरुआत

श्रीलंका के बल्लेबाजों ने इस मैच में धमाकेदार प्रदर्शन किया है. लंकाई टीम ने 7 ओवरो में बिना किसी नुकसान 45 रन बना लिए. पथुम निसांका और कुशल मेंडिस क्रीज पर हैं. निसांका ने 21 और मेंडिस ने 12 रन बना लिए हैं. भारत को छठे ओवर में एक आसान मौका मिला था, लेकिन संजू सैमसन ने कैच छोड़ दिया. छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर सिराज ने कुशल मेंडिस को अपने जाल में फंसा लिया था. मेंडिस के बल्ले से लगकर गेंद विकेटकीपर संजू सैमसन के पास पहुंची, लेकिन वह कैच नहीं ले पाए. इसके बाद उन्होंने सातवें ओवर में रवि बिश्नोई की गेंद पर मेंडिस का ही कैच छोड़ दिया.

21:08 PM

IND vs SL 3rd T20 क्रिकेट स्कोर Live: रियान पराग का तूफानी अंदाज

रियान पराग और शुभमन गिल ने भारत की पारी को संभाल लिया है. दोनों तेजी से रन बनाने लगे हैं. रियान दो छक्के लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं. भारत ने 14 ओवर में 5 विकेट पर 96 रन बना लिए हैं. शुभमन गिल 32 गेंद पर 34 और रियान पराग 14 बॉल पर 25 रन बनाकर नाबाद हैं.

20:54 PM

IND vs SL 3rd T20 क्रिकेट स्कोर Live: 10 ओवर में भारत का स्कोर 59/5

भारत की पारी के 10 ओवर समाप्त हो चुके हैं. उसने 5 विकेट पर 59 रन बना लिए हैं. आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. भारत को पांचवां झटका शिवम दुबे के रूप में लगा. वह नौवें ओवर की चौथी गेंद पर पवेलियन लौट गए. शिवम को रमेश मेंडिस ने कुशल मेंडिस के हाथों कैच कराया. वह 14 गेंद पर 13 रन ही बना सके.

20:34 PM

IND vs SL 3rd T20 Score: सूर्यकुमार यादव पवेलियन लौटे

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 में कप्तान सूर्यकुमार यादव का भी बल्ला नहीं चला. वह छठे ओवर की चौथी गेंद पर आउट हो गए. असिथा फर्नांडो की गेंद पर वानिंदु हसरंगा ने उनका कैच लिया. सूर्यकुमार ने 9 गेंद पर 8 रन बनाए. भारत ने 6 ओवर में 4 विकेट पर 30 रन बनाए हैं. शुभमन गिल के साथ शिवम दुबे क्रीज पर हैं.

20:26 PM

IND vs SL 3rd T20: रिंकू सिंह भी पवेलियन लौटे

सूर्यकुमार यादव से पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे गए रिंकू सिंह भी इस मैच में नहीं चल पाए. वह महीश तीक्ष्णा की गेंद पर मथीशा पथिराना को कैच थमा बैठे. रिंकू ने 2 गेंद पर 1 रन बनाए. उनके आउट होने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी के लिए आए हैं. भारत ने 5 ओवर में 3 विकेट पर 28 रन बना लिए हैं. शुभमन गिल 9 और सूर्यकुमार यादव 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

20:14 PM

IND vs SL 3rd T20 Live: यशस्वी और सैमसन फेल

इस मैच में भारत के ओपनर यशस्वी जायसवाल का बल्ला नहीं चला. वह 9 गेंद पर 10 रन बनाकर आउट हो गए. जायसवाल को महीश तीक्ष्णा ने एलबीडब्ल्यू कर दिया. उनके बाद बल्लेबाजी के लिए आए संजू सैमसन भी पवेलियन लौट गए. वह लगातार दूसरे मैच में खाता नहीं खोल पाए. विक्रमसिंघे ने सैमसन को वानिंदु हसंरगा के हाथों कैच कराया.

20:05 PM

IND vs SL 3rd T20 Live: भारत की बैटिंग शुरू

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 में भारत की बैटिंग शुरू हो गई है. यशस्वी जायसवाल के साथ शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की है. श्रीलंका के लिए विक्रमसिंघे ने गेंदबाजी की शुरुआत की. भारत ने 1 ओवर में बिना किसी नुकसान के 3 रन बना लिए हैं. यशस्वी 2 और गिल 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

19:54 PM

IND vs SL 3rd T20 Live: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत : यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रियान पराग, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, खलील अहमद.

श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिंदु मेंडिस, चरिथ असलांका (सी), चामिंदु विक्रमसिंघे, वानिंदु हसरंगा, रमेश मेंडिस, महीश तीक्ष्णा, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो.

19:45 PM

IND vs SL 3rd T20 Live: श्रीलंका ने जीता टॉस

बारिश के कारण 1 घंटे से ज्यादा की देरी से हुए टॉस में श्रीलंका के कप्तान चरित असालंका ने बाजी मारी. उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. श्रीलंका की टीम में एक बदलाव हुआ है. दासुन शनाका की जगह चामिंदु विक्रमासिंघे को मौका मिला है. दूसरी ओर, भारतीय टीम में चार बदलाव हुए हैं. हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, ऋषभ पंत और अर्शदीप सिंह को आराम दिया गया है.

19:25 PM

IND vs SL 3rd T20 क्रिकेट स्कोर: क्या टीम इंडिया में होगा बदला?

भारत और श्रीलंका के बीच मैच में थोड़ी देर में टॉस होना है. सबकी नजर इस बात पर है कि कप्तान सूर्यकुमार यादव टीम कोई बदलाव करते हैं या नहीं. पिछले मैच में चोटिल शुभमन गिल की जगह संजू सैमसन को मौका मिला था. सैमसन खाता नहीं खोल पाए थे.

19:02 PM

IND vs SL 3rd T20 Live: थोड़ी देर में होगा टॉस

पल्लेकेले से बड़ा अपडेट आया है. बारिश रुक गई है और मैदान के ऊपर से कवर्स हटा लिए गए हैं. दोनों टीमों के खिलाड़ी ग्राउंड पर अभ्यास कर रहे हैं. भारत के कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पिच को देखा है. अंपायर ने टॉस को लेकर बड़ा फैसला लिया है. टॉस शाम 7:40 बजे होगा और मैच रात 8 बजे शुरू होगा.

18:41 PM

IND vs SL 3rd T20 Live: टॉस में देरी

भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला पल्लेकेले में खेला जाना है. भारतीय समायनुसार शाम 6:30 बजे टॉस होना था, लेकिन बारिश ने कारण ऐसा नहीं हो सका. बारिश ने आउटफील्ड को खराब कर दिया और उसे अभी सुखाने का काम किया जा रहा है.

Trending news