Champions Trophy India Squad Latest Updates: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान आज होने वाला है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के चयनकर्ता शनिवार को बैठक करने वाले हैं.
Trending Photos
Champions Trophy India Squad Latest Updates: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान आज होने वाला है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के चयनकर्ता शनिवार को बैठक करने वाले हैं. इस दौरान इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम चुनी जाएगी. टूर्नामेंट का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च तक होने वाला है.
दुबई में खेलेगा भारत
चैंपियंस ट्रॉफी के मैच पाकिस्तान के तीन शहर के अलावा दुबई में भी होंगे. भारत अपने मुकाबले दुबई में खेलेगा. वह सुरक्षा चिंताओं के कारण पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगा. भारतीय टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में सफल होती है, तो फाइनल मुकाबला भी दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा. अगर टीम इंडिया फाइनल में नहीं पहुंचती है तो खिताबी मुकाबल लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होगा.
8 साल बाद टूर्नामेंट की वापसी
चैंपियंस ट्रॉफी में आठ टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. इनमें से इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने पहले ही टूर्नामेंट के लिए अपनी टीमों की घोषणा कर दी है. इस टूर्नामेंट की आठ साल बाद वापसी हो रही है. पिछली बार 2017 में पाकिस्तान ने भारत को फाइनल में हराया था.