तीसरे दिन का खेल खत्म, भारत ने दिया 534 रन का टारगेट, ऑस्ट्रेलिया के दूसरी पारी में गिरे 3 विकेट
Advertisement
trendingNow12528309

तीसरे दिन का खेल खत्म, भारत ने दिया 534 रन का टारगेट, ऑस्ट्रेलिया के दूसरी पारी में गिरे 3 विकेट

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच 5 मैचों की हाई प्रोफाइल टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है. पर्थ टेस्ट मैच में भारत जीत से 7 विकेट दूर हैं. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4.2 ओवर के बाद 3 विकेट गंवाकर 12 रन है. उस्मान ख्वाजा 3 रन पर नाबाद हैं. दूसरी पारी में भारत की तरफ से अभी तक जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट चटकाए हैं. मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट लिया है. इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने पर्थ टेस्ट में 534 रन का टारगेट रखा. भारत ने अपनी दूसरी पारी 487/6 पर घोषित कर दी. भारत के लिए दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 161 रन बनाए. वहीं, विराट कोहली ने 100 रन की पारी खेली.

तीसरे दिन का खेल खत्म, भारत ने दिया 534 रन का टारगेट, ऑस्ट्रेलिया के दूसरी पारी में गिरे 3 विकेट
LIVE Blog

IND vs AUS 1st Test Day 3 Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच 5 मैचों की हाई प्रोफाइल टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है. पर्थ टेस्ट मैच में भारत जीत से 7 विकेट दूर हैं. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4.2 ओवर के बाद 3 विकेट गंवाकर 12 रन है. उस्मान ख्वाजा 3 रन पर नाबाद हैं. दूसरी पारी में भारत की तरफ से अभी तक जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट चटकाए हैं. मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट लिया है. इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने पर्थ टेस्ट में 534 रन का टारगेट रखा. भारत ने अपनी दूसरी पारी 487/6 पर घोषित कर दी. भारत के लिए दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 161 रन बनाए. वहीं, विराट कोहली ने 100 रन की पारी खेली. बता दें कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पिछली दो सीरीज जीती हैं. भारत ने 2018-19 और 2020-21 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचा था. भारत ने दोनों ही मौकों पर कंगारू टीम को 2-1 से मात दी थी. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक 16 टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी है. भारत ने इसमें से 10 टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया को 5 टेस्ट सीरीज में जीत नसीब हुई है. इसके अलावा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक टेस्ट सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल खेलने के लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह टेस्ट सीरीज 4-0 से जीतनी होगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल अगले साल 11 जून से 15 जून तक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा.

प्लेइंग इलेवन

भारत: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज.

ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड.

24 November 2024
15:18 PM

IND vs AUS 1st Test: भारत जीत से 7 विकेट दूर

पर्थ टेस्ट मैच में भारत जीत से 7 विकेट दूर हैं. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4.2 ओवर के बाद 3 विकेट गंवाकर 12 रन है. उस्मान ख्वाजा 3 रन पर नाबाद हैं. दूसरी पारी में भारत की तरफ से अभी तक जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट चटकाए हैं. मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट लिया है. इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने पर्थ टेस्ट में 534 रन का टारगेट रखा. भारत ने अपनी दूसरी पारी 487/6 पर घोषित कर दी. भारत के लिए दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 161 रन बनाए. वहीं, विराट कोहली ने 100 रन की पारी खेली.

15:10 PM

4 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 12/2 (दूसरी पारी)

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 ओवर के बाद 2 विकेट गंवाकर 12 रन है. उस्मान ख्वाजा (3 रन) और मार्नस लाबुशेन (3 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. भारत की तरफ से अभी तक जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट झटके हैं.

14:50 PM

IND vs AUS 1st Test LIVE: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 534 रन का टारगेट

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने पर्थ टेस्ट में 534 रन का टारगेट रखा है. भारत ने अपनी दूसरी पारी 487/6 पर घोषित कर दी. भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 161 रन और विराट कोहली ने 100 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में नाथन लियोन ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके हैं. मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, मिचेल मार्श और जोश हेजलवुड ने एक-एक विकेट लिए हैं.

14:10 PM

134 ओवर के बाद भारत का स्कोर 480/6 (दूसरी पारी)

दूसरी पारी में 134 ओवर के बाद भारत का स्कोर 6 विकेट गंवाकर 480 रन है. विराट कोहली (95 रन) और नितीश रेड्डी (37 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. टीम इंडिया को पहली पारी के आधार पर 46 रन की बढ़त मिली. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 104 रन पर ढेर कर दिया था. इससे पहली टीम इंडिया पहली पारी में सिर्फ 150 रन ही बना पाई थी. भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 526 रन की कुल बढ़त बना ली है. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में नाथन लियोन ने अभी तक सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके हैं. मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, मिचेल मार्श और जोश हेजलवुड ने एक-एक विकेट लिए हैं.

14:09 PM

127 ओवर के बाद भारत का स्कोर 422/6 (दूसरी पारी)

दूसरी पारी में 127 ओवर के बाद भारत का स्कोर 6 विकेट गंवाकर 422 रन है. विराट कोहली (68 रन) और वॉशिंगटन सुंदर (10 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. टीम इंडिया को पहली पारी के आधार पर 46 रन की बढ़त मिली. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 104 रन पर ढेर कर दिया था. इससे पहली टीम इंडिया पहली पारी में सिर्फ 150 रन ही बना पाई थी. भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 468 रन की कुल बढ़त बना ली है. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में नाथन लियोन ने अभी तक सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके हैं. मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, मिचेल मार्श और जोश हेजलवुड ने एक-एक विकेट लिए हैं.

13:35 PM

120 ओवर के बाद भारत का स्कोर 388/5 (दूसरी पारी)

दूसरी पारी में 120 ओवर के बाद भारत का स्कोर 5 विकेट गंवाकर 388 रन है. विराट कोहली (54 रन) और वॉशिंगटन सुंदर (20 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. टीम इंडिया को पहली पारी के आधार पर 46 रन की बढ़त मिली. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 104 रन पर ढेर कर दिया था. इससे पहली टीम इंडिया पहली पारी में सिर्फ 150 रन ही बना पाई थी. भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 434 रन की कुल बढ़त बना ली है. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन पैट कमिंस, मिचेल मार्श और जोश हेजलवुड ने अभी तक एक-एक विकेट लिए हैं.

12:41 PM

110 ओवर के बाद भारत का स्कोर 359/5 (दूसरी पारी)

दूसरी पारी में 110 ओवर के बाद भारत का स्कोर 5 विकेट गंवाकर 359 रन है. विराट कोहली (40 रन) और वॉशिंगटन सुंदर (14 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. टीम इंडिया को पहली पारी के आधार पर 46 रन की बढ़त मिली. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 104 रन पर ढेर कर दिया था. इससे पहली टीम इंडिया पहली पारी में सिर्फ 150 रन ही बना पाई थी. भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 405 रन की कुल बढ़त बना ली है. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन पैट कमिंस, मिचेल मार्श और जोश हेजलवुड ने अभी तक एक-एक विकेट लिए हैं.

11:40 AM

98 ओवर के बाद भारत का स्कोर 324/5 (दूसरी पारी)

दूसरी पारी में 98 ओवर के बाद भारत का स्कोर 5 विकेट गंवाकर 324 रन है. विराट कोहली (18 रन) और वॉशिंगटन सुंदर (1 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. टीम इंडिया को पहली पारी के आधार पर 46 रन की बढ़त मिली. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 104 रन पर ढेर कर दिया था. इससे पहली टीम इंडिया पहली पारी में सिर्फ 150 रन ही बना पाई थी. भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 370 रन की कुल बढ़त बना ली है. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन पैट कमिंस, मिचेल मार्श और जोश हेजलवुड ने अभी तक एक-एक विकेट लिए हैं.

11:36 AM

96 ओवर के बाद भारत का स्कोर 321/4 (दूसरी पारी)

दूसरी पारी में 96 ओवर के बाद भारत का स्कोर 4 विकेट गंवाकर 321 रन है. विराट कोहली (16 रन) और ध्रुव जुरेल (1 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. टीम इंडिया को पहली पारी के आधार पर 46 रन की बढ़त मिली. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 104 रन पर ढेर कर दिया था. इससे पहली टीम इंडिया पहली पारी में सिर्फ 150 रन ही बना पाई थी. भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 367 रन की कुल बढ़त बना ली है. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने अभी तक एक-एक विकेट लिए हैं.

11:08 AM

95 ओवर के बाद भारत का स्कोर 320/3 (दूसरी पारी)

दूसरी पारी में 95 ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट गंवाकर 320 रन है. विराट कोहली (16 रन) और ऋषभ पंत (1 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. टीम इंडिया को पहली पारी के आधार पर 46 रन की बढ़त मिली. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 104 रन पर ढेर कर दिया था. इससे पहली टीम इंडिया पहली पारी में सिर्फ 150 रन ही बना पाई थी. भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 366 रन की कुल बढ़त बना ली है. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने अभी तक एक-एक विकेट लिए हैं.

11:02 AM

90 ओवर के बाद भारत का स्कोर 292/2 (दूसरी पारी)

दूसरी पारी में 90 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट गंवाकर 292 रन है. विराट कोहली (6 रन) और यशस्वी जायसवाल (151 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. टीम इंडिया को पहली पारी के आधार पर 46 रन की बढ़त मिली. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 104 रन पर ढेर कर दिया था. इससे पहली टीम इंडिया पहली पारी में सिर्फ 150 रन ही बना पाई थी. भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 338 रन की कुल बढ़त बना ली है. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने अभी तक एक-एक विकेट लिए हैं.

10:48 AM

89 ओवर के बाद भारत का स्कोर 288/2 (दूसरी पारी)

दूसरी पारी में 89 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट गंवाकर 288 रन है. विराट कोहली (4 रन) और यशस्वी जायसवाल (150 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. टीम इंडिया को पहली पारी के आधार पर 46 रन की बढ़त मिली. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 104 रन पर ढेर कर दिया था. इससे पहली टीम इंडिया पहली पारी में सिर्फ 150 रन ही बना पाई थी. भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 334 रन की कुल बढ़त बना ली है. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने अभी तक एक-एक विकेट लिए हैं.

09:54 AM

86 ओवर के बाद भारत का स्कोर 276/2 (दूसरी पारी)

दूसरी पारी में 86 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट गंवाकर 276 रन है. विराट कोहली (0 रन) और यशस्वी जायसवाल (142 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. टीम इंडिया को पहली पारी के आधार पर 46 रन की बढ़त मिली. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 104 रन पर ढेर कर दिया था. इससे पहली टीम इंडिया पहली पारी में सिर्फ 150 रन ही बना पाई थी. भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 322 रन की कुल बढ़त बना ली है. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने अभी तक एक-एक विकेट लिए हैं.

09:36 AM

84 ओवर के बाद भारत का स्कोर 275/1 (दूसरी पारी)

दूसरी पारी में 84 ओवर के बाद भारत का स्कोर 1 विकेट गंवाकर 275 रन है. देवदत्त पडिक्कल (25 रन) और यशस्वी जायसवाल (141 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. टीम इंडिया को पहली पारी के आधार पर 46 रन की बढ़त मिली. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 104 रन पर ढेर कर दिया था. इससे पहली टीम इंडिया पहली पारी में सिर्फ 150 रन ही बना पाई थी. भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 321 रन की कुल बढ़त बना ली है. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में मिचेल स्टार्क ने अभी तक एक विकेट लिया है.

08:53 AM

80 ओवर के बाद भारत का स्कोर 255/1 (दूसरी पारी)

दूसरी पारी में 80 ओवर के बाद भारत का स्कोर 1 विकेट गंवाकर 255 रन है. देवदत्त पडिक्कल (17 रन) और यशस्वी जायसवाल (137 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. टीम इंडिया को पहली पारी के आधार पर 46 रन की बढ़त मिली. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 104 रन पर ढेर कर दिया था. इससे पहली टीम इंडिया पहली पारी में सिर्फ 150 रन ही बना पाई थी. भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 301 रन की कुल बढ़त बना ली है. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में मिचेल स्टार्क ने अभी तक एक विकेट लिया है.

08:41 AM

69 ओवर के बाद भारत का स्कोर 220/1 (दूसरी पारी)

दूसरी पारी में 69 ओवर के बाद भारत का स्कोर 1 विकेट गंवाकर 220 रन है. देवदत्त पडिक्कल (5 रन) और यशस्वी जायसवाल (115 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. टीम इंडिया को पहली पारी के आधार पर 46 रन की बढ़त मिली. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 104 रन पर ढेर कर दिया था. इससे पहली टीम इंडिया पहली पारी में सिर्फ 150 रन ही बना पाई थी. भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 266 रन की कुल बढ़त बना ली है. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में मिचेल स्टार्क ने अभी तक एक विकेट लिया है.

08:22 AM

66 ओवर के बाद भारत का स्कोर 214/1 (दूसरी पारी)

दूसरी पारी में 66 ओवर के बाद भारत का स्कोर 1 विकेट गंवाकर 214 रन है. देवदत्त पडिक्कल (4 रन) और यशस्वी जायसवाल (110 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. टीम इंडिया को पहली पारी के आधार पर 46 रन की बढ़त मिली. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 104 रन पर ढेर कर दिया था. इससे पहली टीम इंडिया पहली पारी में सिर्फ 150 रन ही बना पाई थी. भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 260 रन की कुल बढ़त बना ली है.

08:01 AM

यशस्वी जायसवाल का शतक

यशस्वी जायसवाल ने अपने बल्ले की खामोशी को तोड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया पर प्रचंड प्रहार किया है. पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत के इस युवा बल्लेबाज ने रनों की आतिशबाजी से फैंस का भरपूर मनोरंजन किया. यशस्वी जायसवाल ने अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक ठोकते हुए पर्थ टेस्ट में भारत को मुश्किल हालात से निकालने का काम किया है. यशस्वी जायसवाल फिलहाल 205 गेंदों पर 101 रन बनाकर खेल रहे हैं. यशस्वी जायसवाल ने इस दौरान 49.27 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 8 चौके और 3 छक्के ठोक दिए.

08:00 AM

58 ओवर के बाद भारत का स्कोर 174/0 (दूसरी पारी)

दूसरी पारी में 58 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना कोई विकेट गंवाए 174 रन है. केएल राहुल (63 रन) और यशस्वी जायसवाल (91 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. टीम इंडिया को पहली पारी के आधार पर 46 रन की बढ़त मिली. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 104 रन पर ढेर कर दिया था. इससे पहली टीम इंडिया पहली पारी में सिर्फ 150 रन ही बना पाई थी. भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 220 रन की कुल बढ़त बना ली है.

06:08 AM

शतक के करीब यशस्वी जायसवाल

यशस्वी जायसवाल शतक के करीब हैं. यशस्वी जायसवाल 193 गेंद में सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 90 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि राहुल ने 153 गेंद में 62 रन बना लिए हैं, जिसमें चार चौके शामिल हैं. दूसरी पारी में पिच पर जमी घास सूख गई थी और दरारें भी दिखने लगी जिससे गेंदबाजों को उतनी मदद नहीं मिल रही और बल्लेबाजों के लिए स्ट्रोक्स खेलना आसान हो गया है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने सात गेंदबाजों को आजमाया, लेकिन राहुल और जायसवाल की एकाग्रता नहीं तोड़ सके.

 

05:56 AM

पहले टेस्ट में भारत का शिकंजा कसा

यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की संयम से भरी अर्धशतकीय पारियों और पहले विकेट के लिए 172 रन की अटूट साझेदारी के दम पर भारत ने पहले टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को दूसरी पारी में बेहतरीन शुरुआत करते हुए कुल 218 रन की बढ़त बना ली. इससे पहले कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 11वीं बार पारी में पांच विकेट लेने का कमाल करके ऑस्ट्रेलिया को 104 रन पर समेट दिया. पहली पारी में 150 रन बनाने वाली भारतीय टीम को 46 रन की बढ़त मिली थी. जायसवाल ने पहली पारी की गलती से सबक लेते हुए धैर्यपूर्वक खेला तो राहुल ने अपने तकनीकी टैलेंट का फिर प्रदर्शन किया. दोनों ने विशुद्ध टेस्ट क्रिकेट अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अच्छी गेंदों का सम्मान किया तो ढीली गेंदों को नसीहत दी.

 

05:56 AM

ऑस्ट्रेलिया में पिछली दो सीरीज में भारत का रिकॉर्ड

भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पिछली दो सीरीज जीती हैं. भारत ने 2018-19 और 2020-21 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचा था. भारत ने दोनों ही मौकों पर कंगारू टीम को 2-1 से मात दी थी.

05:55 AM

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड रिकॉर्ड

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक 16 टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी है. भारत ने इसमें से 10 टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया को 5 टेस्ट सीरीज में जीत नसीब हुई है. इसके अलावा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक टेस्ट सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई है.

05:55 AM

WTC फाइनल के टिकट के लिए भारत को क्या करना होगा?

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल खेलने के लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह टेस्ट सीरीज 4-0 से जीतनी होगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल अगले साल 11 जून से 15 जून तक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा.

05:54 AM

India vs Australia के बीच पहले टेस्ट मैच किस चैनल पर देख सकते हैं?

India vs Australia के बीच पहले टेस्ट मैच का लाइव टेलीकास्ट आप Star Sports Network पर देख सकते हैं.

05:54 AM

India vs Australia के बीच पहले टेस्ट मैच को किस Digital Platform पर देखा जा सकता है?

India vs Australia के बीच पहले टेस्ट मैच को Digital Platform पर आप 'Disney+ Hotstar' पर देख सकते हैं. इसके अलावा मैच का लाइव ब्लॉग और मैच से जुड़ी स्टोरीज आप https://zeenews.india.com/hindi पर पढ़ सकते हैं.

05:53 AM

India vs Australia के बीच पहला टेस्ट मैच मुफ्त में कब, कहां और किस चैनल पर देखें?

India vs Australia के बीच पहला टेस्ट मैच आप डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर मुफ्त में देख सकते हैं. हालांकि यह सुविधा सिर्फ डीडी फ्री डिश और अन्य DTT (Digital Terrestrial Television) उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध होगी. जो डीडी स्पोर्ट्स चैनल केबल टीवी या DTH प्लेटफॉर्म जैसे डिशटीवी, एयरटेल डिजिटल टीवी और टाटा प्ले पर प्रसारित होगा उस पर India vs Australia टेस्ट मैच का लाइव प्रसारण नहीं होगा.

05:52 AM

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का शेड्यूल (भारतीय समयानुसार)

पहला टेस्ट मैच - 19 नवंबर 2024 से 26 नवंबर 2024, सुबह 7:50 बजे, पर्थ

दूसरा टेस्ट मैच - 6 दिसंबर 2024 से 10 दिसंबर 2024, सुबह 9:30 बजे, एडिलेड

तीसरा टेस्ट मैच - 14 दिसंबर 2024 से 18 दिसंबर 2024, सुबह 5:50 बजे, ब्रिस्बेन

चौथा टेस्ट मैच - 26 दिसंबर 2024 से 30 दिसंबर 2024, सुबह 5:00 बजे, मेलबर्न

पांचवां टेस्ट मैच - 3 जनवरी 2025 से 7 जनवरी 2025, सुबह 5:00 बजे, सिडनी

Trending news