IPL Auction 2025 Day 1 Live: आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी आज सऊदी अरब के जेद्दा में शुरू हो गई. दो दिनों तक चलने वाले इस इवेंट के लिए दुनिया भर से 577 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट किए गए हैं. हम आपको यहां पल-पल की अपडेट दे रहे हैं...
Trending Photos
IPL 2025 Mega Auction Day 1 Live Updates: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें सीजन का आगाज अगले साल मार्च के मध्य में होगा. सीजन के खिलाड़ियों की नीलामी आज सऊदी अरब के जेद्दा में शुरू हो गई है. दो दिनों तक चलने वाले इस मेगा ऑक्शन में 577 खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर है. 10 टीमों ने रिटेंशन नियमों के तहत 46 प्लेयर्स को रिटेन कर लिया है. अब कुल मिलाकर 204 जगह खाली हैं. इसके लिए सऊदी अरब में प्लेयर्स पर पैसों की बारिश होगी.
10 फ्रेंचाइजियों ने कई स्टार खिलाड़ियों को रिलीज किया है. प्रत्येक टीम के पास कुल 120 करोड़ रुपये की पर्स राशि है, जो पिछले साल की नीलामी से 20 प्रतिशत अधिक है. सभी 10 टीमों के पास बची हुई पर्स राशि को देखें तो राजस्थान रॉयल्स के पास सबसे कम 41 करोड़ रुपये हैं, जबकि पंजाब किंग्स के पास सबसे बड़ा 110.5 करोड़ रुपये का पर्स है. भारत और दुनिया भर से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को लाने के लिए टीमों के बीच यह एक रोमांचक लड़ाई होने जा रही है.
IPL Auction 2025 Live: चहल को पंजाब ने खरीदा
भारत के दिग्गज लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को लेकर नीलामी के दौरान काफी चर्चा हुई. चेन्नई सुपरकिंग्स, गुजरात टाइटंस, लखनऊ सुपर जाएंट्स और पंजाब किंग्स में जोरदार टक्कर देखने को मिली. चेन्नई ने 5.50 करोड़ रुपये की बोली के बाद खुद को अलग कर लिया. वहीं, गुजरात ने 6.75 करोड़ के बाद खुद को रेस से अलग कर लिया. पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच फिर जोरदार मुकाबला हुआ. बीच में सनराइजर्स ने भी बोली लगाई, लेकिन पंजाब किंग्स ने सबको हराते हुए 18 करोड़ में चहल को खरीद लिया.
IPL Auction 2025 Live: डेविड मिलर को लखनऊ ने खरीदा
साउथ अफ्रीका के तूफानी बल्लेबाज डेविड मिलर को लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 7.50 करोड़ रुपये में लखनऊ सुपर जाएंटस ने खरीद लिया. उनके लिए गुजरात टाइटंस ने आरटीएम का इस्तेमाल नहीं किया.
IPL Auction 2025 Live: सनराइजर्स ने शमी को खरीदा
भारत के तूफानी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 करोड़ रुपये में खरीद लिया. शमी के लिए कोलकाता नाइटराइजर्स, चेन्नई सुपरकिंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. अंत में सनराइजर्स ने बाजी मार ली.
IPL Auction 2025 Live: मार्की सेट 1 खत्म
मार्की सेट 1 (टॉप प्लेयर्स) खत्म हो गया है. इस सेट में 6 खिलाड़ियों पर बोली लगी.
अर्शदीप सिंह- पंजाब किंग्स- 18 करोड़ रुपये
कगिसो रबाडा- गुजरात टाइटंस- 10.75 करोड़ रुपये
श्रेयस अय्यर- पंजाब किंग्स- 26.75 करोड़ रुपये
जोस बटलर- गुजरात टाइटंस- 15.75 करोड़ रुपये
मिचेल स्टार्क- दिल्ली कैपिटल्स- 11.75 करोड़ रुपये
ऋषभ पंत- लखनऊ सुपर जाएंट्स- 27 करोड़ रुपये
IPL Auction 2025 Live: पंत पर बरसे पैसे
लखनऊ सुपर जाएंट्स ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदकर इतिहास रच दिया. पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. कुछ मिनट पहले श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. उनका रिकॉर्ड जल्द ही टूट गया. पंत के लिए लखनऊ की टीम शुरू से ही एग्रेसिव रही. उसने ही पहली बोली लगाई थी. उसे आरसीबी ने टक्कर दी, लेकिन उसने 11 करोड़ रुपये के बाद अपना नाम हटा लिया. यहां से लखनऊ को मुकाबला देने के लिए सनराइजर्स ने बोली लगाई. सनराइजर्स ने 20.50 करोड़ रुपये की बोली के बाद खुद को अलग किया तो ऐसा लगा कि लखनऊ की टीम 20.75 करोड़ में पंत को खरीद लेगी. यहां से दिल्ली ने आरटीएम का इस्तेमाल कर दिया. ऐसे में लखनऊ को एक और बोली लगानी थी. उसने 27 करोड़ की बोली लगाकर सबको चौंका दिया. दिल्ली ने अपना आरटीएम कार्ड नीचे कर लिया और पंत लखनऊ की टीम में चले गए.
IPL Auction 2025 Live: पंत को 27 करोड़ रुपये में बिके
ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीद लिया. वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. कुछ मिनट पहले श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. अब उनसे आगे पंत हो गए.
IPL Auction 2025 Live: मिचेल स्टार्क को दिल्ली ने खरीदा
ऑस्ट्रेलिया के तूफानी फास्ट बॉलर मिचेल स्टार्क को दिल्ली कैपिटल्स ने खरीद लिया. दिल्ली ने उन्हें 11.75 करोड़ रुपये में खरीदा. पिछली बार स्टार्क 24.75 करोड़ रुपये में बिके थे. स्टार्क के लिए मुंबई ने 6.25 करोड़ रुपये तक बोली लगाई. इसके बाद कोलकाता ने 10 करोड़ रुपये तक की बोली लगाई. यहां से दिल्ली और आरसीबी के बीच मुकाबला देखने को मिला. आरसीबी को हराकर दिल्ली ने स्टार्क को 11.75 करोड़ रुपये में खरीद लिया.
IPL Auction 2025 Live: गुजरात में गए जोस बटलर
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर के लिए कई टीमों के बीच टक्कर देखने को मिली. उनके राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच जोरदार लड़ाई हुई. राजस्थान ने 9.25 करोड़ रुपये के बाद खुद को अलग कर लिया. यहां से गुजरात को पंजाब किंग्स ने टक्कर देनी शुरू की. पंजाब ने 13.25 करोड़ रुपये के बाद खुद को अलग कर लिया. यहां से गुजरात को टक्कर देने के लिए लखनऊ सुपर जाएंट्स ने एंट्री ली. दोनों के बीच जोरदार लड़ाई हुई, लेकिन अंत में गुजरात ने ही बाजी मारी. गुजरात ने उन्हें 15.50 करोड़ रुपये में खरीद लिया.
IPL Auction 2025 Live: श्रेयस अय्यर को मिली रिकॉर्ड कीमत
श्रेयस अय्यर का नाम ऑक्शन में तीसरे नंबर पर आया. उनकी पुरानी टीम कोलकाता नाइटराइडर्स ने सबसे पहले बोली लगाई. उसे पंजाब किंग्स ने जोरदार टक्कर दी. पंजाब ने 7 करोड़ रुपये के बाद खुद को बोली से अलग कर लिया. फिर कोलकाता और दिल्ली कैपिटल्स के बीच लड़ाई शुरू हुई. कोलकाता ने 9.75 करोड़ रुपये तक बोली लगाई. ऐसा लगा कि दिल्ली की टीम उन्हें 10 करोड़ रुपये में खरीद लेगी, लेकिन पंजाब ने फिर से एंट्री मारी. उसके बाद पंजाब किंग्स और दिल्ली के बीच मुकाबला शुरू हो गया. पंजाब ने उन्हें 26.75 करोड़ रुपये में खरीद लिया. वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बन गए.मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड टूट गया. स्टार्क को पिछले सीजन के ऑक्शन में 24.75 करोड़ रुपये में कोलकाता नाइटराइडर्स ने खरीदा था. अब अय्यर आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए.
IPL Auction 2025 Live: गुजरात में गए रबाडा
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा का नाम मेगा ऑक्शन में दूसरे नंबर पर आया. उनके लिए तीन टीमों में जोरदार लड़ाई हुई. आरसीबी, गुजरात और मुंबई इंडियंस ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी दिखाई. मुंबई ने 9.25 करोड़ रुपये के बाद अपनी बोली समाप्त कर ली. गुजरात टाइटंस ने आरसीबी को हराते हुए 10.75 करोड़ रुपये में रबाडा को खरीद लिया.
IPL Auction 2025 Live: अर्शदीप को पंजाब ने खरीदा
आईपीएल ऑक्शन में सबसे पहले अर्शदीप सिंह का नाम सामने आया. चेन्नई सुपरकिंग्स ने उनके लिए सबसे पहले बोली लगाई. उसे दिल्ली कैपिटल्स ने जोरदार टक्कर दी. चेन्नई की टीम 7.25 करोड़ की बोली के बाद अलग हो गई. इसके बाद दिल्ली और गुजरात टाइटंस के बीच टक्कर शुरू हुई. दिल्ली की टीम 9.50 करोड़ रुपये की बोली के बाद हट गई. यहां से गुजरात और आरसीबी में मुकाबला हुआ. राजस्थान रॉयल्स ने इस मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने की कोशिश की, लेकिन आरसीबी ने 10.50 करोड़ रुपये की बोली के बाद खुद को रेस से हटा लिया. गुजरात की टीम ने 12.25 करोड़ के बाद खुद को अलग कर लिया. यहां से राजस्थान को सनराइजर्स हैदराबाद से टक्कर मिलनी शुरू हुई. आखिरकार सनराइजर्स ने राजस्थान को हराकर अर्शदीप को 15.75 करोड़ रुपये में खरीदा, लेकिन गेम को पंजाब किंग्स ने आरटीएम कार्ड से ट्विस्ट कर दिया. सनराइजर्स ने फिर 18 करोड़ रुपये अपनी बोली लगाई. पंजाब ने 18 करोड़ की बात मान ली और अर्शदीप को खरीद लिया. अर्शदीप फिर से अपनी पुरानी टीम में वापस लौट गए.
IPL Auction 2025 Live: आईपीएल मेगा ऑक्शन की शुरुआत
आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने सऊदी अरब में मेगा ऑक्शन की आधिकारिक शुरुआत की घोषणा की. यह इवेंट दो दिनों तक चलेगा. 577 खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर है. 10 टीमों के पास कुल 204 स्लॉट खाली हैं.
IPL 2025 Mega Auction Live: पर्थ में मैच खत्म होने का इंतजार
पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. आज मैच का तीसरा दिन है. दिन का खेल समाप्त होते ही आईपीएल ऑक्शन की शुरुआत हो जाएगी. ऑक्शन शुरू होने का समय दोपहर 3:30 बजे है.
IPL 2025 Mega Auction Live: थोड़ी देर में शुरू होगा ऑक्शन
ऑक्शन की सारी तैयारियां हो चुकी हैं. टीमों के कोच, मेंटर और प्रतिनिधि ऑक्शन रूम में पहुंच चुके हैं. अब कुछ देर में खिलाड़ियों की नीलामी शुरू होगी.
IPL 2025 Mega Auction Live: टीमों के पास बाकी आरटीएम
चेन्नई सुपर किंग्स - एक (कैप्ड/अनकैप्ड)
मुंबई इंडियंस - एक (अनकैप्ड)
कोलकाता नाइट राइडर्स - शून्य
राजस्थान रॉयल्स - शून्य
सनराइजर्स हैदराबाद - एक (अनकैप्ड)
गुजरात टाइटंस - एक (कैप्ड)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - तीन (एक अनकैप्ड खिलाड़ी और दो कैप्ड खिलाड़ी, या तीन कैप्ड खिलाड़ी)
दिल्ली कैपिटल्स - दो (एक अनकैप्ड खिलाड़ी और एक कैप्ड खिलाड़ी, या दो कैप्ड खिलाड़ी)
पंजाब किंग्स - चार (कैप्ड)
लखनऊ सुपर जायंट्स - एक (कैप्ड).
IPL 2025 Mega Auction Live: किस टीम के पास कितने स्लॉट खाली?
CSK: 20 स्लॉट (7 विदेशी)
RCB: 22 स्लॉट (8 विदेशी)
SRH: 20 स्लॉट (5 विदेशी)
MI: 20 स्लॉट (8 विदेशी)
DC: 21 स्लॉट (7 विदेशी)
RR: 19 स्लॉट (7 विदेशी)
PBKS: 23 स्लॉट (8 विदेशी)
KKR: 19 स्लॉट (6 विदेशी)
GT: 20 स्लॉट (7 विदेशी)
LSG: 20 स्लॉट (7 विदेशी)
IPL Auction Live: आज 84 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, दो दिन तक चलने वाले ऑक्शन के पहले दिन 84 खिलाड़ियों के नाम लिए जाएंगे. 10 फ्रेंचाइजियों के पास कुल 14 आरटीएम हैं. पहले दिन कई बड़े खिलाड़ियों के नाम आएंगे तो ज्यादा समय लग सकता है. ऐसे में 577 में से सिर्फ 84 खिलाड़ी के नाम ही आज ऑक्शन में लिए जाएंगे.
IPL Mega Auction Live: किस बेस प्राइस में कितने खिलाड़ी
2 करोड़ रुपये- 82 खिलाड़ी
1.5 करोड़- 27 खिलाड़ी
1.25 करोड़- 18 खिलाड़ी
1 करोड़- 23 खिलाड़ी
75 लाख- 92 खिलाड़ी
50 लाख- 8 खिलाड़ी
40 लाख- 5 खिलाड़ी
30 लाख- 320 खिलाड़ी
IPL 2025 Mega Auction Live: आईपीएल का स्पेशल वीडियो
आईपीएल ने मेगा ऑक्शन से ठीक पहले अपने सोशल मीडिया पर हैंडल पर एक स्पेशल वीडियो शेयर किया है. इसमें राहुल द्रविड़, रिकी पोंटिंग, स्टीफन फ्लेमिंग और पार्थिव पटेल समेत कई दिग्गज नजर आ रहे हैं.
— IndianPremierLeague (@IPL) November 24, 2024
IPL Auction Live Streaming Platform: आईपीएल मेगा ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग मुफ्त में कैसे देखें?
भारतीय क्रिकेट प्रशंसक आईपीएल मेगा ऑक्शन को जियोसिनेमा ऐप और वेबसाइट पर मुफ्त में लाइव देख सकते हैं.
IPL Auction 2024 Streaming Platform:
कौन से टीवी चैनल होगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का प्रसारण?
आईपीएल मेगा ऑक्शन का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा.
LIVE IPL Auction 2025: आईपीएल मेगा ऑक्शन का समय क्या है?
आईपीएल मेगा ऑक्शन स्थानीय समयानुसार दोपहर 1 बजे शुरू होगा. भारत में इसके शुरू होने का समय दोपहर 3.30 बजे है. यह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे और चौथे दिन का खेल खत्म होने के कुछ समय बाद होगा. भारतीय समयानुसार रात 8 बजे तक यह चलेगा.
LIVE IPL Auction 2025: दिग्गजों ने क्या कहा?
आईपीएल ऑक्शन के लिए सभी टीमों के मेंटर और कोच सऊदी अरब पहुंच गए हैं. आईपीएल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर उनका एक वीडियो शेयर किया गया है. इसमें दिग्गजों से पूछा गया कि अगर किसी एक रिटायर खिलाड़ी को आईपीएल ऑक्शन में लाया जाए तो वह कौन होंगे? इस पर सबने अपनी राय रखी. वीडियो देखें...
— IndianPremierLeague (@IPL) November 24, 2024
LIVE IPL Auction 2025: दिग्गजों पर ऑक्शन में नजर
13 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी 30 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं. ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, अर्शदीप सिंह, केएल राहुल और मोहम्मद शमी जैसे शीर्ष भारतीय खिलाड़ियों पर बोली लगाने की होड़ मचने की उम्मीद है. अंतरराष्ट्रीय सितारों में जोस बटलर, डेविड मिलर, लियाम लिविंगस्टोन और कगिसो रबाडा पर नजरें रहेंगी. पिछले साल कोलकाता नाइटराइडर्स द्वारा 24.75 करोड़ रुपये में खरीदे गए ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क का नाम भी ऑक्शन में सुनाई देगा.
इन 5 खिलाड़ियों पर लग सकती है 20 करोड़ से ज्यादा की बोली
1. ऋषभ पंत
2. अर्शदीप सिंह
3. केएल राहुल
4. श्रेयस अय्यर
5. ईशान किशन
IPL Auction 2025 LIVE: ये 5 ऑलराउंडर हो सकते हैं मालामाल
1. सैम करन
2. मार्कस स्टोइनिस
3. टिम डेविड
4. कैमरन ग्रीन
5. ग्लेन मैक्सवेल
LIVE IPL Auction 2025: मेगा ऑक्शन में उतरेगा सबसे उम्रदराज खिलाड़ी
इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन 42 साल और 108 दिन की उम्र (15 नवंबर तक) में IPL 2025 मेगा ऑक्शन में हिस्सा लेने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. एंडरसन ने आखिरी बार अगस्त 2014 में अपने करियर का एक टी20 मैच खेला था और अब तक इस प्रारूप में 44 मैचों में 41 विकेट लिए हैं. एंडरसन ने अपना बेस प्राइस 1.25 करोड़ रुपये रखा है.
13 साल के प्लेयर पर आईपीएल ऑक्शन में लगेगी बोली
वैभव सूर्यवंशी इस साल मेगा ऑक्शन में सबसे युवा खिलाड़ी हैं. उनकी उम्र 13 साल (15 नवंबर तक) है. 27 मार्च 2011 को जन्मे इस बल्लेबाजी ऑलराउंडर ने बिहार के लिए पहले से ही पांच फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. हालांकि, टी20 अनुभव की कमी के कारण आगामी नीलामी में बोली लगाने की संभावना कम है. वैभव सितंबर 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो चार दिवसीय रेड-बॉल क्रिकेट मैच खेलने वाली भारत अंडर-19 टीम का भी हिस्सा थे. उन्होंने शानदार शतक लगाकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था.
IPL में 5 टीमों के बदल जाएंगे कप्तान
1. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - मेगा ऑक्शन में आरसीबी की टीम केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, डेविड वॉर्नर और ऋषभ पंत को टारगेट करेगी.
2. दिल्ली कैपिटल्स - दिल्ली कैपिटल्स की नजर पुराने कप्तान श्रेयस अय्यर को वापस टीम में लाने पर है.
3. कोलकाता नाइट राइडर्स - कोलकाता को भी नए कप्तान की तलाश है. अब देखना है कि फ्रेंचाइजी ऑक्शन में इस भूमिका के लिए किसी को चुनती है.
4. पंजाब किंग्स - पंजाब किंग्स की नजर ऋषभ पंत या श्रेयस अय्यर में से किसी एक को टीम में लाने पर है.
5. लखनऊ सुपर जायंट्स - लखनऊ सुपर जाएंट्स के टारगेट पर भी ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर हैं.
IPL Auction में तहलका मचाएंगे 5 यंग प्लेयर!
1. क्वेना माफाका (उम्र: 18 साल 104 दिन)
2. सी आंद्रे सिद्धार्थ (उम्र: 18 साल 80 दिन)
3. हार्दिक राज (उम्र: 18 साल 44 दिन)
4. आयुष म्हात्रे (उम्र: 17 साल 123 दिन)
5. वैभव सूर्यवंशी (उम्र: 13 साल 234 दिन)
RTM का इस्तेमाल कैसे होता है?
रिलीज होने के बाद जब कोई खिलाड़ी ऑक्शन में आता है, तो कई टीमें उस पर बोली लगाती हैं. बोली लगने के बाद रिलीज करने वाली टीम से पूछा जाता है कि क्या वो इस खिलाड़ी के लिए आरटीएम का इस्तेमाल करना चाहती हैं? यानी पिछले सीजन में किसी टीम का खिलाड़ी अब ऑक्शन में बिक रहा है, तो उस टीम को "आरटीएम कार्ड" मिलता है. इसका मतलब है कि वो खिलाड़ी को वापस खरीद सकती है. ऐसे में पुरानी टीम अगर इसका इस्तेमाल करती है तो उसे उस प्लेयर पर ऑक्शन में लगाई गई आखिरी बोली के बराबर रकम देनी पड़ेगी. वहीं, अगर पुरानी टीम आरटीएम का उपयोग नहीं करती तो आखिरी बोली लगाने वाली टीम उस खिलाड़ी को खरीद लेती है.
टीमों के पास बाकी आरटीएम
चेन्नई सुपर किंग्स - एक (कैप्ड/अनकैप्ड)
मुंबई इंडियंस - एक (अनकैप्ड)
कोलकाता नाइट राइडर्स - शून्य
राजस्थान रॉयल्स - शून्य
सनराइजर्स हैदराबाद - एक (अनकैप्ड)
गुजरात टाइटंस - एक (कैप्ड)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - तीन (एक अनकैप्ड खिलाड़ी और दो कैप्ड खिलाड़ी, या तीन कैप्ड खिलाड़ी)
दिल्ली कैपिटल्स - दो (एक अनकैप्ड खिलाड़ी और एक कैप्ड खिलाड़ी, या दो कैप्ड खिलाड़ी)
पंजाब किंग्स - चार (कैप्ड)
लखनऊ सुपर जायंट्स - एक (कैप्ड).
कब शुरू हो सकता है IPL 2025?
ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, आईपीएल IPL 2025 अगले साल 14 मार्च को शुरू होगा. फाइनल मुकाबला 25 मई को समाप्त होगा. इसके बाद आईपीएल 2026 की शुरुआत 15 मार्च को होगी. खिताबी मुकाबला 31 मई को खेला जाएगा. वहीं, आईपीएल 2027 का पहला मैच 14 मार्च को खेला जाएगा. उस सीजन का फाइनल 30 मई को होगा. आईपीएल ने इन तारीखों को विंडो के रूप में जारी किया है. इसमें बदलाव देखने को मिल सकता है.
मुंबई और सनराइजर्स ने खर्च किए 75-75 करोड़
टीमों को रिटेंशन प्रक्रिया के दौरान अधिकतम छह खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति थी. नीलामी में प्रत्येक टीम के लिए बाकी बजट उनके रिटेंशन पर निर्भर होंगे. मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद दोनों ने खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए 75 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. इससे नीलामी के लिए उनके पास 45-45 करोड़ रुपये बचे हैं. इस बीच, गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स ने रिटेंशन पर 51 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. इससे दोनों के पास 69-69 करोड़ रुपये हैं.
किस टीम के पास कितनी जगह खाली
CSK: 20 स्लॉट (7 विदेशी)
RCB: 22 स्लॉट (8 विदेशी)
SRH: 20 स्लॉट (5 विदेशी)
MI: 20 स्लॉट (8 विदेशी)
DC: 21 स्लॉट (7 विदेशी)
RR: 19 स्लॉट (7 विदेशी)
PBKS: 23 स्लॉट (8 विदेशी)
KKR: 19 स्लॉट (6 विदेशी)
GT: 20 स्लॉट (7 विदेशी)
LSG: 20 स्लॉट (7 विदेशी)
आईपीएल टीमों के पास ऑक्शन के लिए बचे हुए रुपये
पंजाब किंग्स - 110.5 करोड़ रुपये
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - 83 करोड़ रुप
दिल्ली कैपिटल्स - 73 करोड़ रुपये
गुजरात टाइटंस - 69 करोड़ रुपये
लखनऊ सुपर जायंट्स - 69 करोड़ रुपये
चेन्नई सुपर किंग्स - 55 करोड़ रुपये
मुंबई इंडियंस - 45 करोड़ रुपये
कोलकाता नाइट राइडर्स - 51 करोड़ रुपये
सनराइजर्स हैदराबाद - 45 करोड़ रुपये
राजस्थान रॉयल्स - 41 करोड़ रुपये
आईपीएल मेगा ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग मुफ्त में कैसे देखें?
भारतीय क्रिकेट प्रशंसक आईपीएल मेगा ऑक्शन को जियोसिनेमा ऐप और वेबसाइट पर मुफ्त में लाइव देख सकते हैं.
कौन से टीवी चैनल होगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का प्रसारण?
आईपीएल मेगा ऑक्शन का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा.
आईपीएल मेगा ऑक्शन कितने बजे शुरू होगा?
आईपीएल मेगा ऑक्शन दो दिन (24 से 25 नवंबर) तक चलेगा. दोनों दिन दोपहर भारतीय समयानुसार 3:30 बजे (स्थानीय समयानुसार दोपहर 1 बजे) इसकी शुरुआत होगी. पहले यह आधा घंटा पहले शुरू होने वाला था, लेकिन ब्रॉडकास्टर्स की अपील पर बीसीसीआई ने इसे आधे घंटे के लिए बढ़ा दिया.
LIVE IPL Auction 2025: ऑक्शन में महफिल लूटेंगे ये खिलाड़ी
13 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी 30 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं. ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, अर्शदीप सिंह, केएल राहुल और मोहम्मद शमी जैसे शीर्ष भारतीय खिलाड़ियों पर बोली लगाने की होड़ मचने की उम्मीद है. अंतरराष्ट्रीय सितारों में जोस बटलर, डेविड मिलर, लियाम लिविंगस्टोन और कगिसो रबाडा पर नजरें रहेंगी. पिछले साल कोलकाता नाइटराइडर्स द्वारा 24.75 करोड़ रुपये में खरीदे गए ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क का नाम भी ऑक्शन में सुनाई देगा.
LIVE IPL Auction 2025: 204 स्लॉट भरे जाएंगे
आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने मेगा ऑक्शन को और अधिक रोचक बनाने के लिए नियमों में कुछ बदलाव किए हैं. दो दिनों में 204 स्लॉट भरे जाएंगे और उनमें से 70 विदेशी खिलाड़ियों के लिए हो सकते हैं. 2 करोड़ रुपये के टॉप बेस प्राइस में 82 खिलाड़ी हैं. वहीं, 27 क्रिकेटर्स ने अपना बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये रखा है. 1.25 करोड़ रुपये के बेस प्राइस में 18 खिलाड़ी शामिल हैं.
IPL Mega Auction 2025 Live : आईपीएल नीलामी आज
नमस्कार! आईपीएल मेगा ऑक्शन के पहले दिन के लाइव अपडेट की हमारी कवरेज में आपका स्वागत है. 577 खिलाड़ियों की नीलामी होने वाली है. 10 फ्रैंचाइजी अपनी टीम में नए खिलाड़ियों को शामिल करना चाहती है. यह आयोजन सऊदी अरब के जेद्दा में होने वाला है, यह दूसरी बार है जब नीलामी विदेश में हो रही है. यह आज दोपहर 3:30 बजे (भारतीय समयानुसार) शुरू होगा. इसका सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा (JioCinema) ऐप पर होगी.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.