भारत का विजयी आगाज... पहले मैच में अफ्रीका को 61 रन से रौंदा, सैमसन के बाद चला स्पिनर्स का जादू
Advertisement
trendingNow12506359

भारत का विजयी आगाज... पहले मैच में अफ्रीका को 61 रन से रौंदा, सैमसन के बाद चला स्पिनर्स का जादू

South Africa vs India 1st T20: भारत ने साउथ अफ्रीका को पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में 61 रन से रौंदकर चार मैचों की सीरीज का विजयी आगाज किया है. संजू सैमसन के तूफानी शतक के बाद रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती ने फिरकी का जादू दिखाते हुए मेजबानों को धराशायी करने में बड़ी भूमिका निभाई.

 

भारत का विजयी आगाज... पहले मैच में अफ्रीका को 61 रन से रौंदा, सैमसन के बाद चला स्पिनर्स का जादू
LIVE Blog

IND vs SA 1st T20 Live Match Highlights: सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन (107 रन) के लगातार दूसरे शतक के बाद वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई के फिरकी के जादू से भारत ने पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में साउथ अफ्रीका को 61 रन से हराकर चार मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई. भारत के 203 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम चक्रवर्ती (25 रन पर तीन विकेट) और बिश्नोई (28 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 17.5 ओवर में 141 रन पर सिमट गई. तेज गेंदबाज आवेश खान ने भी 28 रन देकर दो विकेट चटकाए.

भारत की टी20 इंटरनेशनल में भारत की यह लगातार 11वीं जीत है. साउथ अफ्रीका की ओर से हेनरिक क्लासेन (25), गेराल्ड कोएट्जी (23) और सलामी बल्लेबाज रयान रिकल्टन (21) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए. लगातार दो टी20 इंटरनेशनल शतक जड़ने वाले भारत के पहले और दुनिया के सिर्फ चौथे बल्लेबाज बने सैमसन ने 50 गेंद में 10 छक्के और सात चौके से 107 रन की अपनी पारी खेली, जिससे मेहमान टीम ने आठ विकेट पर 202 रन बनाए. सैमसन ने कप्तान सूर्यकुमार यादव (21) के साथ दूसरे विकेट के लिए 66 और तिलक वर्मा (33) के साथ तीसरे विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी की.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11 

साउथ अफ्रीका: रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), एडेन मारक्रम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, पैट्रिक क्रूगर, मार्को यानसेन, एंडिले सिमलेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, नकाबायोमजी पीटर

भारत: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, आवेश खान.

08 November 2024
23:59 PM

IND vs SA Live Score: भारत की 61 रन से जीत 

सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन (107 रन) के लगातार दूसरे शतक के बाद वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई के फिरकी के जादू से भारत ने पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में साउथ अफ्रीका को 61 रन से हराकर चार मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई. भारत के 203 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम चक्रवर्ती (25 रन पर तीन विकेट) और बिश्नोई (28 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 17.5 ओवर में 141 रन पर सिमट गई. तेज गेंदबाज आवेश खान ने भी 28 रन देकर दो विकेट चटकाए.

23:45 PM

IND vs SA Live Score: जीत की दहलीज पर भारत

रवि बिश्नोई (3 विकेट) और वरुण चक्रवर्ती (2 विकेट) ने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसाते हुए मेजबानों को जीत से बहुत दूर पहुंचा दिया है. अफ्रीका के सात बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं. गेराल्ड कोएत्जी और मार्को यानसेन क्रीज पर हैं. मेजबान टीम का यहां से मैच जीतना नामुमकिन है. आखिरी 6 ओवरों में उसे 102 रन की दरकार है. 

23:10 PM

IND vs SA Live Score: साउथ अफ्रीका के तीन विकेट गिरे

साउथ अफ्रीका के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं. वरुण चक्रवर्ती ने रिकेल्टन को आउट कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई है. रिकेल्टन 11 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हुए. इससे पहले आवेश खान ने ट्रिस्टन स्टब्स को चलता किया था. स्टब्स 11 रन बनाकर उनका शिकार बने.

22:43 PM

IND vs SA Live Score: भारत को पहले ही ओवर में सफलता

टीम इंडिया को पहले ही ओवर में विकेट मिला है. अर्शदीप सिंह ने साउथ अफ्रीकी कप्तान ऐडन मारक्रम को चलता किया। मारक्रम 8 रन बनाकर आउट हुए.

22:25 PM

IND vs SA Live Score: साउथ अफ्रीका को 203 रन का टारगेट

संजू सैमसन के तूफानी शतक से टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 203 रन का लक्ष्य दिया है. भारत ने 8 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए. साउथ अफ्रीका ने आखिरी ओवरों में शानदार वापसी करते हुए भारतीय बल्लेबाजों को रन नहीं बनाने दिया. आखिरी 6 ओवर में साउथ अफ्रीका ने सिर्फ 40 रन लुटाए. सैमसन (107) के अलावा तिलक वर्मा ने 18 गेंदों में 33 रन की पारी खेली. साउथ अफ्रीका के लिए गेराल्ड कोएत्जी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए.

21:44 PM

IND vs SA Live: संजू सैमसन ने ठोका शतक

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन ने अफ्रीका की बखिया उधेड़ दी है. सैमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ आतिशी सेंचुरी ठोकी. साथ दे रहे तिलक वर्मा 33 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे. अब मैदान पर उनका साथ देने हार्दिक पांड्या उतरे हैं.

21:20 PM

IND vs SA Live Score: सूर्यकुमार हुए आउट

टीम इंडिया को सूर्यकुमार यादव के रूप में बड़ा झटका लगा है. पारी के नौवें ओवर में पैट्रिक क्रूगर की गेंद पर वह बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में कैच आउट हो गए. सूर्या ने 17 गेंदों में 21 रन बनाए, जिसमें एक छक्का और 2 चौके शामिल रहे. भारत का स्कोर 9 ओवर के बाद 90/2 है. सैमसन 57 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

21:08 PM

IND vs SA Live Score: सैमसन ने 26 बॉल में ठोका अर्धशतक

संजू सैमसन इस मुकाबले में कुछ अलग ही अंदाज में दिख रहे हैं. उन्होंने छक्कों की बरसात करते हुए पारी के आठवें ओवर में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. 26 गेंदों में उन्होंने 5 छक्कों और 3 चौकों के साथ यह फिफ्टी बनाई. दूसरी ओर कप्तान सूर्यकुमार (17 रन) भी शानदार बैटिंग कर रहे हैं. 8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 75/1 है. सैमसन 51 रन पर हैं.

21:00 PM

IND vs SA Live Score: तूफानी अंदाज में टीम इंडिया की 50 पूरी

अभिषेक शर्मा के रूप में टीम इंडिया को भले ही पहला झटका जल्दी लगा, लेकिन संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव ने तेज बल्लेबाजी करते हुए भारत को छठे में 50 रन के पार पहुंचा दिया है. संजू सैमसन विस्फोटक अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं. उनका साथ कप्तान सूर्या भी बखूबी निभा रहे हैं. 

20:46 PM

IND vs SA Live Score: भारत को लगा पहला झटका

टीम इंडिया को चौथे ओवर में पहला झटका लगा है. गेराल्ड कोएत्जी ने विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले अभिषेक शर्मा को आउट कर दिया है. अभिषेक बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में ऐडन मारक्रम को कैच दे बैठे.

20:44 PM

IND vs SA Live Score: टीम इंडिया की शानदार शुरुआत

संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने टीम इंडिया की शानदार शुरुआत दिलाई है. 3 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान पर 24 रन है. 

20:10 PM

IND vs SA Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग-11 

साउथ अफ्रीका: रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), एडेन मारक्रम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, पैट्रिक क्रूगर, मार्को यानसेन, एंडिले सिमलेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, नकाबायोमजी पीटर

भारत: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, आवेश खान.

20:04 PM

IND vs SA Live Score: साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस, भारत की पहली बैटिंग

साउथ अफ्रीका ने सीरीज के इस पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेल रही भारतीय टीम पहले बैटिंग करने उतरेगी.

Trending news