IND vs SL 1st ODI : भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच टाई पर खत्म हुआ. 230 रन बनाने के बाद श्रीलंकाई गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए भारत को 230 रन पर ही रोक दिया. एक समय भारत की बल्लेबाजी देखकर यह मैच आसानी से उसके पक्ष में जाते दिख रहा था, लेकिन मेजबान टीम के गेंदबाजों ने न सिर्फ शानदार गेंदबाजी की बल्कि मैच बराबरी पर भी रोका.
Trending Photos
IND vs SL 1st ODI Match Highlights : भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच टाई पर खत्म हुआ. 230 रन बनाने के बाद श्रीलंकाई गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए भारत को 230 रन पर ही रोक दिया। एक समय भारत की बल्लेबाजी देखकर यह मैच आसानी से उसके पक्ष में जाते दिख रहा था, लेकिन मेजबान टीम के गेंदबाजों ने न सिर्फ शानदार गेंदबाजी की बल्कि मैच बराबरी पर भी रोका.
श्रीलंका का टॉस जीतकर पहले बैटिंग करना का फैसला टीम पर भारी पड़ा. टीम एक समय मुश्किल में थी, जब भारतीय गेंदबाज लगातार विकेट झटक रहे थे, लेकिन पथुम निसांका (56 रन) और निचले क्रम के बल्लेबाज दुनिथ वेल्लालागे के नाबाद 67 रन के दम पर श्रीलंका की टीम एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई. जवाब में भारत की शुरुआत शानदार रही. रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 75 रन जोड़े. गिल (16 रन) के रूप में भारत को पहला झटका लगा और उनके आउट होते ही भारत की पारी लड़खड़ा गई.
रोहित शर्मा 58 रन बनाकर चलते बने. विराट कोहली (24 रन) और श्रेयस अय्यर (23 रन) भी सस्ते में निपटे. केएल राहुल (31 रन) और अक्षर पटेल (33 रन) के बीच हुई पार्टनरशिप से भारत की जीत की उम्मीदें फिर जाग गईं थीं, लेकिन हसारंगा और असलंका ने दोनों को आउट कर श्रीलंका की वापसी कराई. अंत में शिवम दुबे (25 रन) ने भारत को जीत तक पहुंचा ही दिया था, लेकिन 1 रन पहले ही वह आउट हो गए. भारत का यह 9वां विकेट था. आखिरी बल्लेबाज के रूप में आए अर्शदीप सिंह पहली ही गेंद पर आउट हो गए और मैच टाई हो गया.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.
श्रीलंका : पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका (कप्तान), जेनिथ लियानगे, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेलालागे, अकिला धनंजय, असिथा फर्नांडो, मोहम्मद शिराज.