Mumbai Indians vs Gujarat Giants: महिला प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने मंगलवार (18 फरवरी) को अपना दूसरा मुकाबला खेलेगी. उसे पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.
Trending Photos
Mumbai Indians vs Gujarat Giants: महिला प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने मंगलवार (18 फरवरी) को अपना दूसरा मुकाबला खेलेगी. उसे पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. अब उसका मुकाबला गुजरात जाएंट्स होगा. वडोदरा में गुजरात के खिलाफ अपने महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले अपने नेट्स सेशन के कुछ बेहतरीन फुटेज शेयर किए.
मुंबई के वीडियो ने मचाया तहलका
इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट में मुंबई इंडियंस ने चुटिला कैप्शन दिया. उसने गुजराती मिक्स करते हुए लिखा, '#GGvMI की सरस तैयारी चल रही है.'' गुजराती में सरस का मतलब बहुत अच्छा होता है. फ्रेंचाइजी ने नेट्स में अधिकांश खिलाड़ियों को बड़े शॉट्स, स्पॉट बॉलिंग और अन्य अभ्यासों का वीडियो दिखाया. साथ ही कोक स्टूडियो का गुजराती गीत 'खलासी' बैकग्राउंड में लगाया. इस गाने को आदित्य गढ़वी और अचिंत ठक्कर ने गाया है.
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान हुआ 'कंगाल', 94 लाख के लिए पीसीबी चेयरमैन को करना पड़ा ये काम
पहले मैच में मुंबई को मिली थी हार
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई की टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर है. एक मैच में उसका खाता नहीं खुला है. उसे नए सीजन में पहली जीत की तलाश है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रोमांचक मैच में उसे आखिरी बॉल पर हार का सामना करना पड़ा था. हरमनप्रीत कौर के 42 (22 गेंद) और नेट साइवर-ब्रंट के नाबाद 80 (59 गेंद) के बावजूद टीम 19.1 ओवर में 164 रन पर ऑल आउट हो गई.
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बुरी खबर! टीम इंडिया के कोच पर टूटा दुखों का पहाड़, दुबई से घर लौटे
दूसरे स्थान पर गुजरात जाएंट्स
दिल्ली कैपिटल्स ने शेफाली वर्मा के 43 (18 गेंद) के साथ शानदार शुरुआत की. मिडिल ओवरों में नियमित रूप से विकेट गंवाने के बावजूद आगे बढ़ती रही. अंतिम ओवर में 10 रनों की जरूरत थी और आखिरी गेंद पर कैपिटल्स ने फिनिश लाइन पार कर ली. इस बीच, जाएंट्स की टीम पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ छह विकेट से हारने के बाद वापसी की और दूसरे मुकाबले में यूपी वॉरियर्स को हरा दिया. टीम दो मैचों में 2 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है.