Champions Trophy India Jersey: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी सोमवार (17 फरवरी) लांच हो गई. कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह सहित अन्य खिलाड़ियों की तस्वीर बीसीसीआई ने शेयर की.
Trending Photos
Champions Trophy India Jersey: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी सोमवार (17 फरवरी) लांच हो गई. कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह सहित अन्य खिलाड़ियों की तस्वीर बीसीसीआई ने शेयर की. नई जर्सी पर सबका ध्यान चैंपियंस ट्रॉफी के लोगो पर था. सभी कयासों पर विराम लगाते हुए भारतीय टीम ने जर्सी के ऊपर पाकिस्तान का नाम लिखा.
लोगो के साथ पाकिस्तान का नाम
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने आईसीसी अवॉर्ड और साल की टीम कैप प्राप्त करने वाले भारतीय खिलाड़ियों की तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में खिलाड़ियों को टूर्नामेंट के लिए अपनी नई जर्सी पहने हुए देखा गया. इसमें टूर्नामेंट के लोगो और मेजबान पाकिस्तान का नाम लिखा था. इस बात की अटकलें लगाई जा रही थीं कि भारत की जर्सी में टूर्नामेंट के आधिकारिक लोगो के हिस्से के रूप में पाकिस्तान का नाम नहीं होगा. हालांकि, बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने पहले ही कर दिया था कि भारतीय टीम आईसीसी के दिशानिर्देशों का पालन करेगी.
— BCCI (@BCCI) February 17, 2025
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बुरी खबर! टीम इंडिया के कोच पर टूटा दुखों का पहाड़, दुबई से घर लौटे
ये खिलाड़ी हुए सम्मानित
हाल के दिनों में यह पहली बार है जब भारत की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम छपा है. एशिया कप 2023 का भी मेजबान पाकिस्तान था, लेकिन किसी भी टीम की जर्सी पर उसका नाम नहीं था. आईसीसी पुरस्कारों में रोहित शर्मा को आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर में नामित किया गया था. जडेजा को टेस्ट टीम में नामित किया गया था. दूसरी ओर, हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह को आईसीसी टी20 टीम ऑफ द ईयर में नामित किया गया था. अर्शदीप को सबसे छोटे प्रारूप में शानदार वर्ष के बाद साल के टी20 क्रिकेटर का प्रतिष्ठित सम्मान भी दिया गया.
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान हुआ 'कंगाल', 94 लाख के लिए पीसीबी चेयरमैन को करना पड़ा ये काम
19 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच
अर्शदीप ने 17 विकेटों के साथ टी20 विश्व कप 2024 के संयुक्त सर्वोच्च विकेट लेने वाले के रूप में साल का समापन किया था. उन्होंने 18 मैचों से 36 विकेट लिए थे. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का उद्घाटन मैच 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत को ग्रुप ए में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ रखा गया है. टीम इंडिया अपना पहला मैच 20 फरवरी को पाकिस्तान से खेलेगी. उसके बाद 23 फरवरी को पाकिस्तान और 2 मार्च को न्यूजीलैंड से मुकाबला होगा.