Captain: वनडे और टी20 के लिए नए कप्तान का किया गया ऐलान, क्रिकेट जगत में मचा तहलका
Advertisement
trendingNow11766128

Captain: वनडे और टी20 के लिए नए कप्तान का किया गया ऐलान, क्रिकेट जगत में मचा तहलका

New Captain: जिम्बाब्वे में फिलहाल वर्ल्ड कप के क्वालीफायर मैच खेले जा रहे हैं. इस टूर्नामेंट के बीच क्रिकेट जगत में तहलका मच गया है. एक क्रिकेट बोर्ड को अचानक नए कप्तान का ऐलान करना पड़ा है.

Captain: वनडे और टी20 के लिए नए कप्तान का किया गया ऐलान, क्रिकेट जगत में मचा तहलका

New Captain Ammounced: वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) की रेस से बाहर होने के बाद आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बालबर्नी (Andy Balbirnie) ने अचानक कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है. एंड्रयू बालबर्नी की कप्तानी में वर्ल्ड कप के क्वालीफायर मैचों में आयरलैंड का प्रदर्शन काफी खराब रहा. बालबर्नी ने वाइट बॉल क्रिकेट की कप्तानी छोड़ी है. वहीं, आयरलैंड क्रिकेट बॉर्ड ने अगले कुछ समय के लिए नए कप्तान का ऐलान भी कर दिया है.

आयरलैंड के कप्तान ने दिया इस्तीफा

क्रिकेट आयरलैंड की प्रेस रिलीज में एंड्रयू बालबर्नी (Andy Balbirnie) ने कहा- 'बहुत सोच-विचार के बाद मैंने वनडे और टी20 कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. पिछले कुछ सालों में इस टीम का नेतृत्व करना मेरे लिए बड़े सम्मानों में से एक रहा है. मैं कई खिलाड़ियों, कोचों, क्रिकेट आयरलैंड और आयरलैंड टीम के फैंस से मैदान पर और बाहर मिले समर्थन के लिए आभारी हूं.'

एंड्रयू बालबर्नी ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि यह मेरे लिए सही समय है, लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण टीम के लिए है. मैं इस टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना जारी रखूंगा और इसमें योगदान देने के लिए कड़ी मेहनत करूंगा.'

सेलेक्टर्स ने अचानक इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान

आयरलैंड क्रिकेट बॉर्ड ने एंड्रयू बालबर्नी (Andy Balbirnie) की जगह पॉल स्टर्लिंग को वाइट बॉल क्रिकेट के लिए अंतरिम कमान सौंपी है. क्रिकेट आयरलैंड के हाई परफॉर्मेंस डायरेक्टर रिचर्ड होल्ड्सवर्थ ने कहा, 'मैं सितंबर के अंत तक कप्तान की भूमिका में कदम रखने के लिए सहमत होने के लिए पॉल को भी धन्यवाद देना चाहूंगा. हमारे अगले इंटरनेशनल मैचों से पहले 2023 के अंत में एक स्थायी कप्तान की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.'

89 मैचों में की आयरलैंड टीम की कप्तानी

32 साल के बालबर्नी (Andy Balbirnie) ने कप्तान के रूप में चार टेस्ट, 33 वनडे, 52 टी20 खेले. आयरलैंड के हेड कोच हेनरिक मालन ने कहा, 'हम एंड्रयू के पद छोड़ने के फैसले का पूरा सम्मान करते हैं. मेरे लिए यह एक मार्मिक दिन है. एंड्रयू अपने कार्यकाल के दौरान असाधारण रूप से समर्पित कप्तान रहे हैं. मैंने कप्तान के रूप में उनके साथ मिलकर काम करने का भरपूर आनंद लिया है.'

Trending news