World Cup 2023: टीम इंडिया का वर्ल्ड कप 2023 में अब तक का सफर बेहद ही शानदार रहा है. टीम अब तक खेले 7 में से 7 मैच जीतकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. इस बीच टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई कि स्टार ऑलराउंडर हार्दिक इंजरी के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 नवंबर को मैच खेलना है. इससे पहले एक और बड़ी खबर सामने आई है कि एक खिलाड़ी को टीम का नया उपकप्तान बना दिया गया है.
हार्दिक पांड्या के चोटिल होने की खबर के साथ उनके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान हो गया है. उनकी जगह 17 वनडे खेलने वाले तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को भारतीय टीम में शामिल किया गया है.
बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में हुए लीग मैच में हार्दिक चोटिल हो गए थे. अपनी ही गेंद पर फील्डिंग करते हुए बॉल सीधा उनके एंकल में लगी थी. इसके बाद उन्हें एंकल इंजरी हो गई थी. हालांकि, उम्मीद यह जताई जा रही थी कि वह नॉकआउट मैचों से पहले टीम में वापसी कर लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. अब वह पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.
भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड कप 2023 में हार्दिक पांड्या उपकप्तान की भूमिका निभा रहे थे. लेकिन उनके चोटिल होने के बाद से ही टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल यह जिम्मेदारी निभा रहे हैं. इसलिए अब उन्हें ही उपकप्तानी सौंपी गई है.
टीम इंडिया को नॉकआउट मैचों से पहले दो लीग मुकाबले भी खेलने हैं. टीम का 8वां लीग मैच साउथ अफ्रीका के साथ 5 नवंबर को कोलकाता के इडेन गार्डन्स में होना है, जबकि अगला मैच 12 नवंबर को नीदरलैंड के खिलाफ होगा. यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़