Advertisement
trendingPhotos2596277
photoDetails1hindi

इंटरनेशनल क्रिकेट के बड़े रिकॉर्डधारी हैं राहुल द्रविड़, करियर में बनाए ये 5 वर्ल्ड रिकॉर्ड आज भी कायम

Rahul Dravid 5 World Records: भारतीय क्रिकेट के महान बल्लेबाजों में से एक राहुल द्रविड़ आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. 'भारतीय क्रिकेट की दीवार' के नाम से मशहूर इस दिग्गज के नाम कई ऐसे वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं, जो अब तक कायम हैं. कई तो ऐसे भी हैं, जिनका टूटना बेहद मुश्किल है. आइए जानते हैं उनके 5 वर्ल्ड रिकॉर्ड के बारे में...

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच

1/5
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच

बतौर बल्लेबाज तो राहुल द्रविड़ ने रिकॉर्ड्स बनाए ही, इसके अलावा वह एक शानदार फील्डर भी थे. टेस्ट क्रिकेट इतिहास में उनके नाम सबसे ज्यादा कैच लपकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. द्रविड़ ने 164 टेस्ट मैचों के अपने करियर में 210 कैच पकड़े.

ODI में 0 पर आउट हुए बिना लगातार सबसे ज्यादा पारियां खेलने का रिकॉर्ड

2/5
ODI में 0 पर आउट हुए बिना लगातार सबसे ज्यादा पारियां खेलने का रिकॉर्ड

वनडे में इस महान बल्लेबाज के नाम एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है. राहुल द्रविड़ वनडे में 0 (Duck) पर आउट हुए बिना लगातार सबसे ज्यादा पारियां खेलने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 29 अगस्त 1999 से 6 फरवरी 2004 तक कुल 120 पारियां वनडे में खेलीं. इस दौरान वह कभी बिना खाता खोले आउट नहीं हुए.

तीनों फॉर्मेट में 0 पर आउट हुए बिना लगातार सबसे ज्यादा पारियां खेलने का रिकॉर्ड

3/5
तीनों फॉर्मेट में 0 पर आउट हुए बिना लगातार सबसे ज्यादा पारियां खेलने का रिकॉर्ड

सिर्फ वनडे ही नहीं, द्रविड़ इंटरनेशनल क्रिकेट (तीनों फॉर्मेट में) में में भी 0 (Duck) पर आउट हुए बिना लगातार सबसे ज्यादा पारियां खेलने वाले बल्लेबाज हैं. 10 जनवरी 2000 से 6 फरवरी 2004 तक कुल 173 पारियां (टेस्ट+वनडे+टी20) उन्होंने खेलीं. इस दौरान वह कभी बिना खाता खोले आउट नहीं हुए.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंदे खेलने का रिकॉर्ड

4/5
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंदे खेलने का रिकॉर्ड

राहुल द्रविड़ के नाम अभी भी टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंदें खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने कुल 31258 गेंदों का सामना किया, जो किसी बल्लेबाज द्वारा इस फॉर्मेट में से ज्यादा है. सचिन तेंदुलकर के बाद द्रविड़ भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 13265 रन बनाए.

टेस्ट क्रिकेट में क्रीज पर सबसे ज्यादा समय

5/5
टेस्ट क्रिकेट में क्रीज पर सबसे ज्यादा समय

द्रविड़ जब भी क्रीज पर आते थे तो उनके फैंस को राहत की सांस मिलती थी, क्योंकि उन्हें पता था कि वह ऐसे बल्लेबाज हैं, जो आसानी से विकेट नहीं देने वाले. द्रविड़ मैराथन पारियां खेलने के लिए जाने जाते थे. उनकी पारियां धैर्य और संयम से भरपूर होती थीं. इसमें कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में क्रीज पर सबसे अधिक समय बिताने का वर्ल्ड रिकॉर्ड उनके ही नाम है. इस दिग्गज ने कुल 44152 मिनट तक क्रीज पर बल्लेबाजी करते हुए बिताया, जो क्रिकेट के इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर से भी अधिक है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़