Indian Cricket Team: भारतीय क्रिकेट फैंस एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. टीम इंडिया का एक बड़ा मैच विनर मैदान पर वापसी करने के लिए जमकर तैयारियां कर रहा है. ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया सीरीज में खेलता नजर आने वाला है.
Trending Photos
India vs Australia Test: टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज का अंत जीत के साथ किया है. अब भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत का दौरा करने वाली है. इस अहम सीरीज में टीम इंडिया का एक बड़ा मैच विनर टीम में वापसी करेगा. इस खिलाड़ी ने दमदार वापसी के लिए जमकर तैयारियां करना भी शुरू कर दी हैं.
मैदान पर लौट आया ये बड़ा मैच विनर
भारतीय टीम के धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) लंबे समस चोट से परेशान चल रहे थे. उन्हें ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है. इस बड़ी सीरीज के लिए रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) अभी से ही तैयारी में लग गए हैं. जडेजा ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर ट्रेनिंग का एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'अब भी भूखा हूं. कड़ी मेहनत कर रहा हूं.' उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले खेलेंगे एक मैच
9 फरवरी को भारत नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलेगा. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) नागपुर टेस्ट मैच से पहले कम से कम एक डोमेस्टिक मैच खेलेंगे. आपको बता दें कि सौराष्ट्र की टीम रणजी फाइनल में तमिलनाडु से भिड़ेगी. वह इस मैच में सौराष्ट्र के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. ये मैच 24 जनवरी से चेन्नई में शुरू होगा.
एशिया कप 2022 के दौरान हुए चोटिल
33 साल के रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के दाहिने घुटने में चोट लगी थी. एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में वह 2 मैच खेलने के बाद ही बाहर हो गए थे. इसके बाद उनकी इस चोट की सर्जरी भी हुई और तब से ही वह नेशनल क्रिकेट अकैडमी (NCA) में थे. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) जैसे बड़े मैच विनर का टीम में लौटना सभी भारतीय फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी होगी.
बांग्लादेश दौरे से भी हुए थे बाहर
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को पिछले महीने बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के लिए भी टीम इंडिया में शामिल किया गया था, रवींद्र जडेजा चोट से पूरी तरह से उबर नहीं पाए थे, जिसके चलते उन्हें इस सीरीज से भी बाहर होने पड़ा था. ऐसे में वह ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले भी वह फिट नहीं होते हैं तो कप्तान रोहित शर्मा की टेंशन बढ़ सकती है.
पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं