CT 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के लिए 'बैड न्यूज', पंत हो गए चोटिल, आया बड़ा अपडेट
Advertisement
trendingNow12650394

CT 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के लिए 'बैड न्यूज', पंत हो गए चोटिल, आया बड़ा अपडेट

ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के आगाज में महज एक दिन का समय बाकी है. भारत अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी से बांग्लादेश के खिलाफ करेगा. लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर देखने को मिली है. स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत इंजर्ड हो गए हैं. उन्हें लंगड़ाते हुए देखा गया.
 

Rishabh Pant

ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के आगाज में महज एक दिन का समय बाकी है. भारत अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी से बांग्लादेश के खिलाफ करेगा. लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर देखने को मिली है. जसप्रीत बुमराह की चोट की टेंशन खत्म नहीं हुई थी कि स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत इंजर्ड हो गए हैं. प्रैक्टिस के दौरान उन्हें लंगड़ाते हुए देखा गया. उन्होंने विकेटकीपिंग का भी अभ्यास नहीं किया. 

राहुल से है कंपटीशन

दुबई में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया. प्लेइंग-XI की रेस में पंत का केएल राहुल से सीधा कंपटीशन है, लेकिन अब उनकी चोट ने समस्याएं और भी बढ़ा दी हैं. ट्रेनिंग के दौरान हार्दिक पंड्या के शॉट पर घुटने पर चोट लगने के बाद ऋषभ पंत संघर्ष करते हुए दिखाई दिए. उन्हें थोड़ा लंगड़ाते हुए देखा गया.

विकेटकीपिंग और फील्डिंग भी नहीं की

उन्होंने विकेटकीपिंग और क्षेत्ररक्षण अभ्यास नहीं किया. इसके बाद जब वह बल्लेबाजी करने आए तो लय में भी नहीं दिखे. सत्र की शुरुआत तीन टीम के बीच ‘डायरेक्ट हिट’ प्रतियोगिता से हुई. रोहित की अगुआई वाली टीम तीन में पंड्या, अर्शदीप सिंह, रविंद्र जडेजा और श्रेयस थे. भारतीय कप्तान के निर्णायक थ्रो के बाद टीम विजयी हुई. टीम एक में गिल, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती और वाशिंगटन सुंदर जबकि टीम दो में कुलदीप यादव, राहुल, हर्षित राणा और कोहली शामिल थे.

ये भी पढ़ें... CT 2025: किंग कोहली ने निकाल लिया BCCI के नियम का तोड़, दुबई में खोज निकाली मतलब की दुकान

राहुल ने की पॉवर हिटिंग

फिनिशर की भूमिका के लिए तैयारी कर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मैच से पहले सोमवार को भारतीय टीम के दूसरे अभ्यास सत्र में अपने बड़े शॉट लगाने के कौशल पर काम किया। अपनी तकनीकी रूप से मजबूत बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले राहुल ने आक्रामक शॉट खेलने पर ध्यान केंद्रित किया.

Trending news