T20 World Cup 2022: भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने नेट सेशन में खास तैयारी की है. दोनों टीमों के बीच 23 अक्टूबर को मैच खेला जाएगा.
Trending Photos
IND vs PAK, T20 World Cup 2022: भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में 23 अक्टूबर को मैच खेला जाएगा. इस महामुकाबले से पहले दोनों ही टीमें नेट्स में जमकर पसीना बहा रही है. इन सब के बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में अपने सबसे बड़े दुश्मन से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. उनकी खास तैयारी की झलक नेट सेशन में भी देखने को मिली.
रोहित शर्मा कर रहे खास तैयारी
पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) की रफ्तार और स्विंग का सामना करने के लिए नेट पर अतिरिक्त अभ्यास किया है. शाहीन के खिलाफ किसी तरह का गलत शॉट खेलने से बचने के लिए उन्होंने हर तरह के शॉट्स का अभ्यास किया. उन्होंने नेट्स पर श्रीलंका के बायें हाथ के थ्रोडाउन एक्सपर्ट नुवान सेनेविरत्ने का सामना किया, ताकि वह शाहीन शाह अफरीदी जैसी गेंदबाजी के लिए पहले से ही तैयार रह सके.
पिछले टी20 वर्ल्ड कप में पड़े भारी
शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) वही तेज गेंदबाज है, जिसने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप 2021 के मैच में रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली को आउट कर भारत को शिकस्त देने में अहम भूमिका निभाई थी. वह चोट से ठीक होकर मैदान पर लौट रहे हैं. शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) को जुलाई में गॉल में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान चोट लगी थी, जिसके चलते वह एशिया कप 2022 में हिस्सा नहीं ले सके थे.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, आर पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाय खिलाड़ी- शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (वीसी), आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, उस्मान कादिर.
स्टैंडबाय खिलाड़ी- मोहम्मद हारिस, फखर जमां और शाहनवाज दहानी.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर