Australia vs Pakistan: पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को ऐतिहासिक जीत दर्ज की. जिसके बाद मोहम्मद रिजवान की कप्तानी के चर्चे तेज हो गए. इस बीच पाकिस्तान के दिग्गज शाहिद अफरीदी ने भी रिजवान की तारीफों के पुल बांध दिए, जिसपर फैंस अलग-अलग रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं.
Trending Photos
Australia vs Pakistan: पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को ऐतिहासिक जीत दर्ज की. जिसके बाद मोहम्मद रिजवान की कप्तानी के चर्चे तेज हो गए. इस बीच पाकिस्तान के दिग्गज शाहिद अफरीदी ने भी ऐसा काम किया जिससे उनपर 'सांप भी मर जाए और लाठी भी न टूटे' वाली कहावत फिट बैठती है. उन्होंने रिजवान की तारीफ करते हुए बाबर आजम को टारगेट किया है. शाहिद ने पाकिस्तान की जीत के बाद एक सोशल मीडिया पोस्ट में रिजवान की तारीफों के पुल बांधे.
रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान ने रचा इतिहास
बाबर आजम के कप्तानी से हटने के बाद मोहम्मद रिजवान को व्हाइट बॉल क्रिकेट में टीम की कमान सौंपी गई. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा. लेकिन दूसरे मैच में बाजी पलट गई. पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के साथ उलटफेर करते हुए यादगार मुकाबला जीता. 7 साल बाद पाकिस्तान टीम ने ऑस्ट्रेलिया में जीत दर्ज की, जिसके चलते रिजवान की कप्तानी की वाहवाही चारो तरफ है.
शाहिद अफरीदी ने किया पोस्ट
शाहिद अफरीदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा, 'जब कप्तान प्रेरित करता है, तो टीम जोश से भर जाती है! एडिलेड में पाकिस्तान ने शानदार वापसी की. विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया पर उनके घरेलू मैदान पर पहली बार नौ विकेट से जीत हासिल की! यह जीत आने वाले वनडे मैचों के लिए आत्मविश्वास बढ़ाने वाली है. रिजवान, हारिस, शाहीन, सैम और अब्दुल्ला के आज के शानदार प्रदर्शन के लिए शब्द कम पड़ रहे हैं. दोस्तों, खुद पर विश्वास बनाए रखें और इंशाअल्लाह, और भी सफलताएं बस आने ही वाली हैं.'
हारिस का शानदार प्रदर्शन
पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे मैच में 9 विकेट से रौंदा. मुकाबले में हारिस रऊफ ने रिकॉर्डतोड़ गेंदबाजी की. उन्होंने 5 विकेट अपने नाम किए. वहीं, स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने भी 3 विकेट लेकर पाकिस्तान की जीत में अहम भूमिका निभाई.