IND vs BAN: टेस्ट सीरीज के बीच आई बड़ी खबर, स्टार क्रिकेटर ने अचानक किया संन्यास का ऐलान
Advertisement
trendingNow12447550

IND vs BAN: टेस्ट सीरीज के बीच आई बड़ी खबर, स्टार क्रिकेटर ने अचानक किया संन्यास का ऐलान

Shakib Al Hasan Announces Test and T20I Retirement: बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत के खिलाफ अपनी टीम के दूसरे टेस्ट से पहले गुरुवार को टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. दूसरे टेस्ट से पहले पत्रकारों से बात करते हुए शाकिब अल हसन ने वनडे प्रारूपों के लिए भी अपनी योजनाओं के बारे में बताया है.

IND vs BAN: टेस्ट सीरीज के बीच आई बड़ी खबर, स्टार क्रिकेटर ने अचानक किया संन्यास का ऐलान

Shakib Al Hasan Announces Retirement: बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत के खिलाफ अपनी टीम के दूसरे टेस्ट से पहले गुरुवार को टी20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा कर दी. इस साल जून में हुए टी20 वर्ल्ड कप के दौरान अफगानिस्तान के खिलाफ मैच उनका आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच था. दूसरे टेस्ट से पहले पत्रकारों से बात करते हुए शाकिब अल हसन ने टेस्ट और वनडे फॉर्मेट के लिए भी अपनी योजनाओं के बारे में बताया है. 37 वर्षीय शाकिब अल हसन अगस्त में शेख हसीना शासन के राजनीतिक उथल-पुथल के बाद से बांग्लादेश नहीं गए हैं. पिछले महीने ढाका में एक हत्या के मामले में आरोपित 147 लोगों में शाकिब अल हसन का भी नाम शामिल था.

कानपुर टेस्ट हो सकता है आखिरी

इसके साथ ही कानपुर में भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाला टेस्ट मैच उनका आखिरी टेस्ट मैच हो सकता है. हालांकि शाकिब अल हसन चाहते हैं कि अगर उनके लिए बांग्लादेश में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं ताकि वह बांग्लादेश में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज के बाद घर से ही संन्यास लें. हालांकि बांग्लादेश के आंतरिक माहौल को देखकर अभी दक्षिण अफ्रीका सीरीज पर भी संकट के बादल हैं. वहीं, वनडे फॉर्मेट के बारे में उनका कहना है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के बाद वनडे से भी संन्यास ले लेंगे.

शाकिब अल हसन का रिकॉर्ड

शाकिब अल हसन ने 70 टेस्ट मैचों में 242 विकेट हासिल किए हैं और 4600 रन भी बनाए हैं. शाकिब अल हसन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 5 शतक हैं और उनका बेस्ट स्कोर 217 है. शाकिब अल हसन ने 247 वनडे मैचों में 317 विकेट और 129 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 149 विकेट हासिल किए हैं. शाकिब अल हसन ने वनडे मैचों में 7570 रन और टी20 इंटरनेशनल मैचों में 2551 रन बनाए हैं. 71 IPL मैचों में शाकिब अल हसन ने 63 विकेट हासिल किए हैं और 793 रन भी बनाए हैं.

'मैं मीरपुर में अपना आखिरी टेस्ट खेलना चाहूंगा'

कानपुर टेस्ट से पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाकिब ने कहा, 'मैं दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए उपलब्ध हूं, लेकिन वहां पर हमारे देश में बहुत कुछ हो रहा है. इसलिए बहुत कुछ मुझ पर निर्भर नहीं करता है. मैंने बीसीबी के साथ टेस्ट क्रिकेट को लेकर अपने भविष्य पर चर्चा की है. यह मेरा आखिरी टेस्ट हो सकता है. हां, अगर मौके बनते हैं तो मैं मीरपुर में अपना आखिरी टेस्ट खेलना चाहूंगा. बोर्ड भी यह सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश कर रहा है कि मैं वहां खेल सकूं और सुरक्षित रहूं. इसके अलावा अगर कभी जरूरत हो तो मैं देश से बाहर भी निकल सकूं.'

Trending news