'हमारा देश बहाने बनाने में माहिर...', पेरिस ओलंपिक में नहीं मिला गोल्ड तो गावस्कर ने दिया विवादित बयान
Advertisement
trendingNow12380787

'हमारा देश बहाने बनाने में माहिर...', पेरिस ओलंपिक में नहीं मिला गोल्ड तो गावस्कर ने दिया विवादित बयान

Sunil Gavaskar Paris Olympics 2024: दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बैडमिंटन के दिग्गज प्रकाश पादुकोण का समर्थन किया है. प्रकाश पादुकोण ने पिछले सप्ताह पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल मैच में लक्ष्य सेन की हार के बाद खिलाड़ियों को जिम्मेदारी और जवाबदेही लेने की बात कही थी.

'हमारा देश बहाने बनाने में माहिर...', पेरिस ओलंपिक में नहीं मिला गोल्ड तो गावस्कर ने दिया विवादित बयान

Sunil Gavaskar Paris Olympics 2024: दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बैडमिंटन के दिग्गज प्रकाश पादुकोण का समर्थन किया है. प्रकाश पादुकोण ने पिछले सप्ताह पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल मैच में लक्ष्य सेन की हार के बाद खिलाड़ियों को जिम्मेदारी और जवाबदेही लेने की बात कही थी. पूर्व ऑल इंग्लैंड ओपन चैंपियन ने कहा कि अब समय आ गया है कि खिलाड़ी दबाव झेलना सीखें, जवाबदेह बनें और समर्थन मिलने के बाद रिजल्ट देना शुरू करें.

गावस्कर ने दिया पादुकोण का साथ

प्रकाश पादुकोण के बयान की आलोचना बैडमिंटन खिलाड़ी अश्विन पोनप्पा ने की थी. हालांकि, अब उन्हें भारत के महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर का साथ मिला है. पूर्व कप्तान ने कहा कि हमारे देश ने बहाने बनाने की कला में महारत हासिल कर ली है. भारत को पेरिस ओलंपिक में एक भी गोल्ड नहीं मिला. टीम इंडिया को 1 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा.

ये भी पढ़ें: ICC Player of the Month: भारत के स्टार ऑलराउंडर के साथ हुआ 'धोखा', स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा का भी टूटा दिल

'प्रचार से दूर रहने वाले व्यक्ति रहे हैं'

गावस्कर ने स्पोर्टस्टार के लिए लिखे अपने कॉलम में पादुकोण के बारे में कहा, ''वह हमेशा से ही चुप रहने वाले और प्रचार से दूर रहने वाले व्यक्ति रहे हैं और वह अपने जीवन को उतनी ही शांति से जीते हैं, जितनी शांति से वह नेट पर ड्रिबल करते हैं. ऐसे में बैडमिंटन की निराशा के बाद उनकी टिप्पणियां उन लोगों के लिए आश्चर्य की बात थीं, जो उन्हें वर्षों से जानते हैं.''

ये भी पढ़ें: WTC Points Table: भारत की बादशाहत बरकरार, WI vs SA पहले टेस्ट के बाद ऐसा है WTC पॉइंट्स टेबल का हाल

गावस्कर ने लगाई क्लास

पूर्व कप्तान ने आगे लिखा, "इसने एक बहस भी छेड़ दी. अधिकांश लोगों ने संभावित चैंपियन का पक्ष लेने की कोशिश की, न कि एक पूर्व-वर्ल्ड चैंपियन की. बहाने बनाना ही वह जगह है जहां हमारा देश हर बार गोल्ड मेडल जीतता है. और उन्होंने क्या कहा? उन्होंने कहा कि आज खिलाड़ियों को उनके एसोसिएशन और सरकार से भी सभी तरह की सहायता और सुविधाएं मिलती हैं. इसलिए उन्हें अपने प्रदर्शन की जिम्मेदारी भी लेनी चाहिए. यह एक अच्छी तरह से कही गई बात थी और बिना किसी पर उंगली उठाए अच्छी तरह से व्यक्त की गई बात थी.''

ये भी पढ़ें: शॉकिंग...इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर ने ली थी अपनी जान, मौत के 7 दिन बाद हुआ खुलासा

गावस्कर ने किया इस बात का समर्थन

गावस्कर ने कहा, ''अगर कोई खिलाड़ी अपने प्रदर्शन की जिम्मेदारी नहीं लेगा तो कौन लेगा? उन्होंने क्या गलत कहा? कुछ लोग कहते हैं कि समय गलत था, लेकिन ऐसा कहना हमेशा बेहतर होता है जब कोई खिलाड़ी बहाने और समर्थन की तलाश में हो, बाद में नहीं. हां, वह चेंजिंग रूम में निजी तौर पर ऐसा कह सकते थे, लेकिन मेरा विश्वास करो, किसी खिलाड़ी पर सार्वजनिक रूप से फटकार से ज्यादा प्रभाव किसी और चीज का नहीं पड़ता.''

Trending news