Michael Vaughan Statement: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन के मुताबिक टी20 वर्ल्ड कप 2022 टूर्नामेंट में टीम इंडिया का एक बड़ा ब्लंडर उसे ले डूबा और वह खिताब जीतने की रेस से बाहर हो गई.
Trending Photos
T20 World Cup 2022: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन के मुताबिक टी20 वर्ल्ड कप 2022 टूर्नामेंट में टीम इंडिया का एक बड़ा ब्लंडर उसे ले डूबा और वह खिताब जीतने की रेस से बाहर हो गई. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने टैलेंटेड विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का टी20 वर्ल्ड कप में सही ढंग से न इस्तेमाल करने पर भारतीय थिंक टैंक की कड़ी आलोचना की है.
टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को ले डूबा ये बड़ा ब्लंडर
बाएं हाथ के बल्लेबाज ऋषभ पंत को दिनेश कार्तिक के मुकाबले प्राथमिकता देकर इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल के लिए चुना गया था, ताकि वह बीच के ओवरों में इंग्लैंड के स्पिनरों पर प्रहार कर सकें, लेकिन पंत के 19वें ओवर में क्रीज पर आने से पहले ही कप्तान जोस बटलर ने स्पिनरों आदिल राशिद और लियाम लिविंगस्टोन के ओवर पूरे करा लिए थे.
माइकल वॉन ने कर दिया चौंकाने वाला खुलासा
माइकल वॉन ने द टेलीग्राफ में अपने कालम में लिखा, 'भारतीय थिंक टैंक ने ऋषभ पंत जैसे टैलेंटेड और विस्फोटक बल्लेबाज का अच्छा इस्तेमाल नहीं किया. इस युग में ऐसे बल्लेबाज को आपको टॉप ऑर्डर में डालकर मारने की पूरी छूट देनी चाहिए. ऋषभ पंत के टैलेंट को देखते हुए उनके स्टाइल से मैं हैरान हूं. उनके खिलाड़ी सही हैं, लेकिन प्रक्रिया गलत है.'
भारत के पास गेंदबाजी के पांच ही विकल्प
माइकल वॉन ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में ऑलराउंडर की कमी का भी उल्लेख करते हुए लिखा, 'भारत के पास गेंदबाजी के पांच ही विकल्प हैं और ऐसा कैसे संभव है, जब 10-15 साल पहले उनके बल्लेबाजी ऑर्डर में सभी गेंदबाजी कर लेते थे. सचिन तेंदुलकर, सुरेश रैना, युवराज सिंह और सौरव गांगुली भी उपयोगी गेंदबाज थे. अब कोई बल्लेबाज गेंदबाजी नहीं करता और ऐसे में कप्तान के विकल्प बहुत सीमित होते हैं.'
कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी पर भी सवाल
माइकल वॉन ने भारत के चयन और कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी पर भी सवाल उठाए. माइकल वॉन ने लिखा, 'टी20 क्रिकेट के आंकड़े बताते हैं कि ऐसे स्पिनर जो गेंद को दोनों तरफ स्पिन करा सकते हैं वह कितने अहम हैं. भारत लेग स्पिनर से लैस है, लेकिन वह कहां हैं? उनके पास एक बाएं हाथ का तेज गेंदबाज है, अर्शदीप सिंह, जो गेंद को दाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए अंदर ला सकता है.'
'युजवेंद्र चहल कहां हैं'
माइकल वॉन ने कहा, '168 के स्कोर के बचाव में वह क्या करते हैं? पहला ओवर भुवनेश्वर कुमार को थमा देते हैं जो गेंद को बाहर निकालते हैं और ऐसे में जोस बटलर और एलेक्स हेल्स को रूम मिलता है. पहला ओवर बाएं हाथ के गेंदबाज से कराईए और गेंद को अंदर ले आइए ताकि बल्लेबाजों को कोई रूम नहीं मिले और वह तेज शुरुआत नहीं कर सकें. माइकल वॉन ने लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को एक भी मैच न मिलने पर हैरानी जताई जबकि ऑस्ट्रेलिया में परिस्थितियां कलाई के स्पिनरों को मदद कर रही थीं.
(Source - IANS)