Rishabh Pant: आज विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के टी20 करियर पर बड़ा फैसला हो सकता है. एशिया कप में ऋषभ पंत का करियर बेहद खराब रहा था. ऐसे 3 खिलाड़ी हैं, जो आज टी20 वर्ल्ड कप के सेलेक्शन के दौरान ऋषभ पंत का पत्ता काट सकते हैं.
Trending Photos
Team India Announcement: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम इंडिया का सेलेक्शन आज होना है. बता दें कि 16 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप का आगाज ऑस्ट्रेलिया की धरती पर होगा. टी20 वर्ल्ड कप में भारत अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलेगा. आज विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के टी20 करियर पर बड़ा फैसला हो सकता है. एशिया कप में ऋषभ पंत का करियर बेहद खराब रहा था. ऐसे 3 खिलाड़ी हैं, जो आज टी20 वर्ल्ड कप के सेलेक्शन के दौरान ऋषभ पंत का पत्ता काट सकते हैं.
1. दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक एक बहुत ही बेहतरीन फिनिशर हैं. दिनेश कार्तिक टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया के लिए ऋषभ पंत से भी बेहतर विकेटकीपर बल्लेबाज साबित हो सकते हैं. दिनेश कार्तिक सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ियों में शुमार हैं. दिनेश कार्तिक विकेटकीपिंग और बल्ले से कमाल दिखाने में माहिर खिलाड़ी हैं. वह बल्लेबाजी में लोअर मिडिल ऑर्डर में उतरकर बड़े-बड़े शॉट लगाते हैं. उनके पास काबिलियत है कि वह किसी भी गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा सकते हैं. दिनेश कार्तिक लोअर मिडिल ऑर्डर में टीम इंडिया के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं.
2. संजू सैमसन
संजू सैमसन एक बहुत ही बेहतरीन बल्लेबाज हैं. काफी युवा होने के बाद भी वो अब तक आईपीएल में 3 शतक ठोक चुके हैं. संजू सैमसन बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और वह विकेटकीपिंग और बल्ले से कमाल दिखाने में माहिर खिलाड़ी हैं. ऑस्ट्रेलिया की पिचों को देखते हुए तो संजू सैमसन और भी बेहतर साबित हो सकते हैं, क्योंकि बाउंसी पिचों पर संजू सैमसन का बल्ला जमकर आग उगलता है. संजू सैमसन बहुत ही शानदार विकेटकीपिंग और विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. वह शुरुआत में क्रीज पर टिककर अपनी पारी को आगे बढ़ाते हैं, उसके बाद खतरनाक रूप धारण कर विरोधी टीम पर आक्रामण कर देते हैं.
3. ईशान किशन
ईशान किशन टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेलेक्शन में ऋषभ पंत के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं. बाएं हाथ के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को ऋषभ पंत से भी बेहद खतरनाक माना जाता है. IPL में बड़ा नाम रखने वाले इस बल्लेबाज ने कई मैच विनिंग पारियां खेलीं हैं. ईशान किशन ने 75 IPL मैचों में 1870 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 12 अर्धशतक भी जमाए हैं. ईशान ने टीम इंडिया के लिए अब तक 3 वनडे और 19 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर