CT 2025: राहुल-अय्यर की पॉवर हिटिंग.. गिल-रोहित भी तैयार, चैंपियंस ट्रॉफी में कुछ ऐसा है टीम इंडिया का मास्टर प्लान
Advertisement
trendingNow12650406

CT 2025: राहुल-अय्यर की पॉवर हिटिंग.. गिल-रोहित भी तैयार, चैंपियंस ट्रॉफी में कुछ ऐसा है टीम इंडिया का मास्टर प्लान

ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का मास्टर प्लान साफ हो चुका है. भारत का पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश से होगा. इससे पहले प्रैक्टिस से ही भारत के किस बल्लेबाज को कौन सी जिम्मेदारी मिलेगी यह साफ हो चुका है. 

 

Team India

ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का मास्टर प्लान साफ हो चुका है. भारत का पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश से होगा. इससे पहले प्रैक्टिस से ही भारत के किस बल्लेबाज को कौन सी जिम्मेदारी मिलेगी यह साफ हो चुका है. फिनिशर की भूमिका के लिए तैयारी कर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मैच से पहले सोमवार को भारतीय टीम के दूसरे अभ्यास सत्र में अपने बड़े शॉट लगाने के कौशल पर काम किया.

आक्रामक दिखे राहुल और अय्यर

केएल राहुल और श्रेयस अय्यर दोनों ही आक्रामक नजर आए. प्रैक्टिस में राहुल पावर हिटिंग मानसिकता को अपनाते हुए दिखाई दिए. इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में 29 गेंद पर 40 रन की तेज पारी खेलने वाले राहुल को लगभग हर गेंद पर छक्के लगाने का अभ्यास करते हुए देखा गया. पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार राहुल की भूमिका अंतिम ओवरों में महत्वपूर्ण होगी जहां उन्हें शुरू से ही पारी को गति देने की जरूरत पड़ सकती है. उन्होंने ‘रेंज हिटिंग’ का अभ्यास भी किया.

गिल-रोहित भी तैयार

इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय 87, 60 और 112 रन बनाकर श्रृंखला के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल शानदार फॉर्म में दिखे. उन्होंने शानदार ड्राइव तथा पुल सहित कई शानदार स्ट्रोक लगाए. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 119 रन की शानदार पारी खेलकर फॉर्म में वापसी करने वाले भारत के कप्तान रोहित शर्मा भी लय में दिखे. उन्होंने लेट कट और टच शॉट का अभ्यास किया.

ये भी पढ़ें... CT 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के लिए 'बैड न्यूज', पंत हो गए चोटिल, आया बड़ा अपडेट

विराट पर रहेंगी नजरें

चैंपियंस ट्रॉफी में सभी की नजरें विराट कोहली पर रहेंगी. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में कोहली के बल्ले से एक अर्धशतकीय पारी निकली. भारतीय बल्लेबाजी के मुख्य आधार विराट कोहली ने भी अपने कौशल को निखारने में समय बिताया. वह गेंद को बल्ले के बीच से और देर से खेलने की कोशिश करते हुए आत्मविश्वास से भरे दिखे. अब देखना दिलचस्प होगा कि विराट कोहली 20 फरवरी को किस तरह की बल्लेबाजी करते दिखते हैं. 

Trending news