Team India : आसमान में वर्ल्ड चैंपियंस... पूरी रात देखता रहा भारत, ट्रॉफी के साथ घर लौटी टीम इंडिया
Advertisement
trendingNow12320445

Team India : आसमान में वर्ल्ड चैंपियंस... पूरी रात देखता रहा भारत, ट्रॉफी के साथ घर लौटी टीम इंडिया

टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया का बेसब्री से फैंस इंतजार कर रहे था. बारबाडोस के तूफान में फंसी भारतीय टीम की आखिरकार ट्रॉफी के साथ वतन वापसी हो चुकी है. गुरुवार सुबह करीब 6:10 पर टीम की स्पेशल फलाइट दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग हुई.

Team India : आसमान में वर्ल्ड चैंपियंस... पूरी रात देखता रहा भारत, ट्रॉफी के साथ घर लौटी टीम इंडिया

Team India in Delhi : बारबाडोस में टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम की वतन वापसी हो चुकी है. बारबाडोस में बेरिल तूफान के चलते फंसी टीम इंडिया एयर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट से गुरुवार सुबह करीब 6:10 पर दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंची. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा दिखा. फैंस इंडिया.. इंडिया.. के नारे लगाते नजर आए. बारबाडोस से जब भारतीय क्रिकेट टीम ने उड़ान भरी तो फैंस रातभर उनकी फ्लाइट ट्रैक करते रहे. रातभर फैंस इस इंतजार में रहे कि भारतीय टीम ट्रॉफी के साथ कब भारत में पहुंचेगी.

पूरी रात देखता रहा भारत

बारबाडोस के तूफान में फंसी भारतीय क्रिकेट टीम को शनिवार को भारत के लिए रवाना होना था, लेकिन देरी होती रही और इधर फैंस का इंतजार भी बढ़ता रहा. बुधवार (3 जुलाई) को जब एयर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट जब बारबाडोस एयरपोर्ट पर पहुंची तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं था. सोशल मीडिया 'ट्रॉफी घर आ रही है' से भर गया. भारतीय समयानुसार 3 जुलाई को टीम इंडिया ने करीब 2:30 बजे तक ऑफ किया. करीब 16 घंटे के सफर के बाद टीम इंडिया दिल्ली पहुंची. इस बीच फैंस टीम इंडिया की फ्लाइट की लाइव ट्रैकिंग करते रहे.

रिकॉर्ड लोगों ने किया ट्रैक

टीम इंडिया को स्वदेश लाने वाली एयर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट 'AIC24WC' बुधवार को बारबाडोस से उड़ान भरने के बाद फ्लाइट ट्रैकिंग पोर्टल फ्लाइटराडार24 पर दुनिया की सबसे ज्यादा ट्रैक की जाने वाली फ्लाइट बन गई. फ्लाइट ट्रैकिंग पोर्टल के रियल-टाइम डेटा के अनुसार, एक समय लगभग 5252 लोग टी-20 विश्व कप विजेता खिलाड़ियों को वापस लाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट को ट्रैक कर रहे थे.

भारत पहुंचने के बाद टीम इंडिया का शेड्यूल

06.10 बजे: दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग हुई
06.45 बजे: आईटीसी मौर्या, दिल्ली में आगमन
09.00 बजे: आईटीसी मौर्या से पीएम आवास के लिए रवानगी
10.00 बजे से 12.00 बजे: पीएम आवास पर समारोह
12.00 बजे: आईटीसी मौर्या के लिए रवानगी
12.30 बजे: आईटीसी मौर्या से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवानगी
14.00 बजे: मुंबई के लिए रवानगी
16.00 बजे: मुंबई एयरपोर्ट पर आगमन
17.00 बजे: वानखेड़े स्टेडियम में आगमन
17.00 बजे से 19.00 बजे: ओपन बस परेड
19.00 बजे से 19.30 बजे: वानखेड़े स्टेडियम में समारोह
19.30 बजे: होटल ताज के लिए प्रस्थान

Trending news