ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले ही दौरे पर युवा भारतीय ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जासयवाल पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में अपनी बैटिंग को लेकर सुर्खियों में हैं. मैच के दूसरे दिन वह 90 रन बनाकर नाबाद लौटे, जिसके बाद कई दिग्गज क्रिकेटर उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं.
Trending Photos
Sunil Gavaskar Praises Yashasvi Jaiswal: ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले ही दौरे पर युवा भारतीय ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जासयवाल पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में अपनी बैटिंग को लेकर सुर्खियों में हैं. मैच के दूसरे दिन वह 90 रन बनाकर नाबाद लौटे, जिसके बाद कई दिग्गज क्रिकेटर उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं. टेस्ट इतिहास के महान बल्लेबाज और पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने यशस्वी की जमकर तारीफ की और उन्हें खास बताया है.
महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने शीर्ष स्तरीय ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण के खिलाफ यशस्वी जायसवाल की शानदार बल्लेबाजी से प्रभावित होकर कहा कि यह युवा खिलाड़ी अत्यधिक सतर्क रहने के बजाय अपने शॉट खेलकर सलामी बल्लेबाज की भूमिका को लेकर एक बिल्कुल अलग नजरिया पेश करता है. जायसवाल ने दूसरे दिन का खेल 90 रन बनाकर खेल रहे हैं और दूसरे छोर पर केएल राहुल 62 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
'यह लड़का खास है'
जायसवाल ने पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की तेज गेंदबाजी तिकड़ी के साथ अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन को भी निराश करते हुए 172 रन की अटूट साझेदारी कर भारत को 218 रन की बढ़त दिलाई. महान सलामी बल्लेबाज गावस्कर ने कहा दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, 'यह लड़का खास है. वह जहां से आया है, जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहा है और शोहरत को संभाल रहा है, यह आसान नहीं होता है."
'भारतीय क्रिकेट को इसकी जरूरत'
उन्होंने कहा, 'इंग्लैंड के खिलाफ उसने पांच टेस्ट मैचों में 700 से अधिक रन बनाए जिसमें से दो दोहरे शतक इस साल की शुरुआत में लगाए. वह रनों के लिए बहुत भूखा दिखता है जो एक बल्लेबाज के तौर पर आप चाहते हैं.' गावस्कर ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, 'हममें से बहुतों से कहा गया था कि शतक बनाओ. मुझे लगता है कि वह कहता है कि मैं 150 या 200 रन बनाना चाहता हूं. वह रनों के लिए भूखा है और भारतीय क्रिकेट को बिल्कुल इसी की जरूरत है.'