Womens Premier League: महिला प्रीमियर लीग (WPL) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत का क्रम जारी है. उसने अपने दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हरा दिया. आरसीबी ने इससे पहले अपने शुरुआती मुकाबले में गुजरात जाएंट्स को हराया था.
Trending Photos
Womens Premier League: महिला प्रीमियर लीग (WPL) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत का क्रम जारी है. उसने अपने दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हरा दिया. आरसीबी ने इससे पहले अपने शुरुआती मुकाबले में गुजरात जाएंट्स को हराया था. दूसरी ओर, दिल्ली कैपिटल्स को पहली हार का सामना करना पड़ा. उसने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को हराकर सनसनी मचाई थी.
मंधाना और डेनी व्याट का कमाल
आरसीबी के लिए इस मैच में तेज गेंदबाज रेणुका सिंह और लेग स्पिनर जॉर्जिया वेयरहैम ने कमाल का प्रदर्शन किया. दोनों खिलाड़ियों ने 3-3 विकेट लिए. इसके बाद बल्लेबाजी में कप्तान स्मृति मंधाना और डेनी व्याट हॉज का जलवा देखने को मिला. दिल्ली के 142 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मंधाना और व्याट ने शानदार बैटिंग की. मंधाना ने 47 गेंद पर 81 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के लगाए. वहीं, डेनी व्याट ने 33 गेंद की पारी में सात चौकों की मदद से 42 रन बनाए. आरसीबी ने 16.2 ओवर में 2 विकेट पर 146 रन बनाकर आसान जीत हासिल की.
स्मृति का सुपर सिक्स
लक्ष्य का पीछा करने उतरे आरसीबी को स्मृति और डेनी की जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई. स्मृति ने मारिजेन कैप के पहले ही ओवर में दो चौके मारे और फिर मीनू मनि पर भी दो चौके जड़े. डेनी ने भी शिखा पांडे के दो ओवर में चार चौके मारे. स्मृति ने अरुंधति रंड्डी पर पारी का पहला छक्का जड़ा. अरुंधति की गेंद पर स्मृति का यह छक्का सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. उन्होंने अपने घुटने को मोड़ते हुए मिड ऑफ पर छक्का लगाकर बॉलर को चौंका दिया.
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 17, 2025
ये भी पढ़ें: सरस तैयारी चल रही है...पड़ोसियों की 'जंग' से पहले मुंबई इंडियंस ने दी चेतावनी, देख लें Video
मारिजेन और जोनासेन की बॉल पर भी मारा सिक्स
स्मृति ने सिर्फ 27 गेंद में अपना सबसे तेज महिला प्रीमियर लीग अर्धशतक पूरा किया. डेनी 34 रन के स्कोर पर भाग्यशाली रही जब जेमिमा ने जोनासेन की गेंद पर उनका आसान कैच टपका दिया. स्मृति ने मारिजेन पर छक्का जड़ा जिससे टीम ने 10वें ओवर में रनों का शतक पूरा किया. अरुंधति ने अगले ओवर में डेनी को जेमिमा के हाथों कैच कराके आरसीबी को पहला झटका दिया. स्मृति ने जोनासेन पर भी छक्का जड़ा लेकिन शिखा की गेंद पर पवेलियन लौट गई. इस समय आरसीबी को जीत के लिए नौ रन की दरकार थी और ऋचा घोष (नाबाद 11) ने अरुंधति सकी गेंद पर छक्का जड़कर टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया.
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया की जर्सी पर 'पाकिस्तान', चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित शर्मा की सेना का फ्रेश लुक
दिल्ली की शर्मनाक बैटिंग
इससे पहले दिल्ली की टीम रेणुका (23 रन पर तीन विकेट), जॉर्जिया (25 रन पर तीन विकेट), किम गार्थ (19 रन पर दो विकेट) और एकता बिष्ट (35 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने 19.3 ओवर में 141 रन पर ढेर हो गई. उसके लिए जेमिमा रोड्रिग्स ने सर्वाधिक 34 रन बनाए. उनके अलावा सारा ब्राइस (23) ही 20 रन के आंकड़े को छू पाईं.