World Cup 2023 Final: वर्ल्ड कप 2023 भले ही टीम इंडिया जीतने में कामयाब नहीं हुई लेकिन इस टूर्नामेंट में विराट कोहली का बल्ला जमकर बोला है. कोहली एक वर्ल्ड कप सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच में उन्होंने अपने नाम एक और रिकॉर्ड कर लिया.
Trending Photos
Virat Kohli ODI Records: वर्ल्ड कप 2023 भले ही टीम इंडिया जीतने में कामयाब नहीं हुई लेकिन इस टूर्नामेंट में विराट कोहली का बल्ला जमकर बोला है. कोहली एक वर्ल्ड कप सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच में उन्होंने अपने नाम एक और रिकॉर्ड कर लिया भारतीय क्रिकेट में आज तक कोई भी खिलाड़ी ऐसा नहीं कर पाया है. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में 54 रनों की जुझारू पारी खेली.
कोहली के नाम हुआ ये कीर्तिमान
दरअसल, विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में शतक लगाया था और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच में उनके बल्ले से अर्धशतक निकला. इसके साथ ही किसी एक वर्ल्ड कप सीजन के सेमीफाइनल और फाइनल मैच दोनों में ही 50+ स्कोर बनाने वाले वह पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. इनसे पहले कोई भी भारतीय बल्लेबाज ऐसा नहीं कर पाया है. वहीं इस मामले में कोहली दुनिया के आठवें बल्लेबाज बने हैं.
ये रिकॉर्ड भी किया नाम
विराट कोहली ने इस मैच में 3 रन बनाते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वह वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए. इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया है. इस मामले में भारत के महान बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर टॉप पर मौजूद हैं. तेंदुलकर के नाम 2278 रन हैं. वहीं, विराट कोहली के अब 1795 रन हो गए हैं.
वर्ल्ड कप सीजन के सेमीफाइनल और फाइनल में 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज
माइक ब्रियरली (1979)
डेविड बून (1987)
जावेद मियांदाद (1992)
अरविंदा डी सिल्वा (1996)
ग्रांट इलियट (2015)
स्टीव स्मिथ (2015)
विराट कोहली (2023)
भारत को 6 विकेट से मिली हार
वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया निर्धारित 50 ओवर में 240 रन पर ढेर हो गई. भारत के लिए केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 66 रन बनाए. विराट कोहली ने 54 रन बनाए. इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने 47 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. 241 रनों का ऑस्ट्रेलिया के लिए चेज करना बहुत आसान साबित हुआ. लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 43 ओवर में 241 रन बनाकर मुकाबला जीत गई. ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है.