Virat Kohli: दिल्ली की रणजी टीम में विराट कोहली का नाम, लेकिन कब खेलेंगे? आया बड़ा अपडेट
Advertisement
trendingNow12605643

Virat Kohli: दिल्ली की रणजी टीम में विराट कोहली का नाम, लेकिन कब खेलेंगे? आया बड़ा अपडेट

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को सौराष्ट्र के खिलाफ राजकोट में अगले रणजी ट्रॉफी मैच के लिये दिल्ली की 22 सदस्यीय प्रारंभिक टीम में रखा गया है लेकिन उनके चोट की खबर आने के बाद अभी उनके खेलने को लेकर संशय है. अब उनकी उपलब्धता को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है.

Virat Kohli: दिल्ली की रणजी टीम में विराट कोहली का नाम, लेकिन कब खेलेंगे? आया बड़ा अपडेट

Virat Kohli in Delhi Ranji Team: स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को सौराष्ट्र के खिलाफ राजकोट में अगले रणजी ट्रॉफी मैच के लिये दिल्ली की 22 सदस्यीय प्रारंभिक टीम में रखा गया है लेकिन उनके चोट की खबर आने के बाद अभी उनके खेलने को लेकर संशय है. कोहली ने दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ के आला अधिकारियों को बताया है कि उन्हें सिडनी में आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट के दौरान गर्दन में हल्की चोट लगी थी. वहां फिजियो ने उनका उपचार किया और अभी इस बारे में तस्वीर साफ नहीं है कि वह 23 जनवरी से होने वाला रणजी मैच खेलेंगे या नहीं. अब उनकी उपलब्धता को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है.

विराट कोहली को लेकर आया अपडेट

विराट कोहली खेलेंगे या कुछ दिन अभ्यास के लिये राजकोट जायेंगे, इसके बारे में तभी पता चलेगा जब वह डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली को बतायेंगे. ANI के मुताबिक सूत्रों ने बताया कि विराट के राजकोट में 23 जनवरी से शुरू हो रहे ग्रुप डी में सौराष्ट्र के खिलाफ पहले मैच में खेलने की संभावना नहीं है, लेकिन वह 30 जनवरी से रेलवे के खिलाफ शुरू हो रहे दूसरे मैच में टीम से जुड़ सकते हैं. विराट की उपलब्धता की खबर ऐसे समय में आई है, जब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने घरेलू क्रिकेट में भारतीय इंटरनेशनल क्रिकेटर्स की भागीदारी को लेकर कड़ा रुख अपनाया है.

BCCI की सख्त नई पॉलिसी

BCCI द्वारा जारी की गई नई पॉलिसी में कहा गया कि नेशनल टीम में चयन और सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट्स के लिए 'पात्र' बने रहने के लिए घरेलू मैचों में भाग लेना 'अनिवार्य' है. बीसीसीआई ने कहा कि घरेलू क्रिकेट में भाग लेना क्रिकेट इकोसिस्टम से जुड़ा रहेगा. बयान में कहा गया है कि घरेलू क्रिकेट में भाग लेने के किसी भी अपवाद पर केवल असाधारण परिस्थितियों में ही विचार किया जाएगा. बोर्ड ने यह भी साफ किया की मनमानी करने पर एक्शन भी लिया जाएगा. 

13 साल बाद रणजी खेलेंगे विराट

कोहली ने 2012 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ गाजियाबाद में आखिरी बार रणजी मैच खेला था. इसके एक साल बाद सचिन तेंदुलकर ने लाहली में हरियाणा के खिलाफ अपना आखिरी रणजी मैच खेला. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सात साल बाद रणजी मैच खेलेंगे. हालांकि, उन्होंने कप्तानी से इनकार कर दिया. इसके मायने हैं कि आयुष बडोनी ही कप्तान होंगे. डीडीसीए की शीर्ष परिषद के एक सदस्य ने पीटीआई को बताया, 'ऋषभ का मानना है कि मौजूदा कप्तान को ही कमान संभालनी चाहिये. उनका मानना है कि चूंकि वह निरंतर उपलब्ध नहीं होंगे तो कप्तानी में बदलाव नहीं करना चाहिये.' 

पंत का कप्तानी से इनकार

उन्होंने कहा, 'जब पंत को कप्तानी की पेशकश की गई तो उसने कहा कि वह बडोनी की कप्तानी में खेलकर खुश हैं. हमने 22 खिलाड़ी चुने हैं, जिनमें पांच अंडर 23 खिलाड़ी हैं, जो 25 जनवरी से छत्तीसगढ़ के खिलाफ सीके नायुडू अंडर 23 मैच के लिये भिलाई जायेंगे.' यशस्वी जायसवाल मुंबई के लिये और शुभमन गिल पंजाब के लिये खेल रहे हैं. रोहित शर्मा मुंबई रणजी टीम के साथ अभ्यास कर रहे हैं. हालांकि, उनका खेलना अभी तय नहीं है.

Trending news