Virender Sehwag Son Aaryavir sehwag: भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपने करियर में 2 तिहरे शतक लगाए. वह ऐसा करने वाले देश के इकलौते बल्लेबाज हैं. यहां तक कि वर्ल्ड क्रिकेट में भी कुछ ही खिलाड़ी 2 दोहरे शतक लगाए पाए हैं.
Trending Photos
Virender Sehwag Son Aaryavir sehwag: भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपने करियर में 2 तिहरे शतक लगाए. वह ऐसा करने वाले देश के इकलौते बल्लेबाज हैं. यहां तक कि वर्ल्ड क्रिकेट में भी कुछ ही खिलाड़ी 2 दोहरे शतक लगाए पाए हैं. अपने करियर में सहवाग ने कई बड़ी पारियां खेली हैं. अब उनके नक्शेकदम पर उनका बेटा भी चल रहा है. सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग ने धमाकेदार दोहरा शतक लगाया. हालांकि, वह तिहरे शतक से चूक गए.
आर्यवीर सहवाग का धमाका
आर्यवीर सहवाग ने शिलांग के एमसीए क्रिकेट ग्राउंड पर मेघालय के खिलाफ कूच बिहार ट्रॉफी मैच के दूसरे दिन दिल्ली के लिए दोहरा शतक जड़ा. इसके बाद अगले दिन तीहरे शतक के करीब पहुंचे, लेकिन 3 रन से चूक गए. आर्यवीर 297 रन बनाकर आउट हो गए. वह पिता की तरह तिहरा शतक तो नहीं लगा पाए, लेकिन यह साबित कर दिया कि वह भविष्य में बड़ी-बड़ी पारियां खेल सकते हैं. बता दें कि कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19 खिलाड़ियों के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा आयोजित एक चार दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट है.
पहले विकेट के लिए 180 रन की साझेदारी
बुधवार (20 नवंबर) को शुरू हुए मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेघालय ने अपनी पहली पारी में 260 रन बनाए. जवाब में दिल्ली ने दूसरे दिन स्टंप्स तक 208 रनों की विशाल बढ़त हासिल कर ली. आर्यवीर और अर्नव एस बुग्गा ने पहले विकेट के लिए 180 रनों की सनसनीखेज साझेदारी की. अर्नव 114 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन आर्यवीर ने दोहरा शतक पूरा किया. दूसरे दिन खेल समाप्त होने तक 17 वर्षीय आर्यवीर 229 गेंदों पर 200 रन बनाकर नाबाद रहे. धन्या नाकरा 91 गेंदों पर 98 रन बनाकर नॉटआउट थे.
ये भी पढ़ें: पर्थ में 'बेईमानी' का शिकार हुई टीम इंडिया! गुस्से में आगबबूला हुए केएल राहुल, Video
आर्यवीर तिहरे शतक से चूके
तीसरे दिन आर्यवीर ने अपने ओवरनाइट स्कोर में 97 रन और जोड़े. उन्हें आरएस राठौर ने 309 गेंदों पर 297 रन बनाकर आउट किया. आर्यवीर ने 51 चौके और तीन छक्के लगाए. दूसरी ओर, आउट होने से पहले धन्या ने भी शतक (130) लगाया. दिल्ली ने 5 विकेट पर 623 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी. आर्यवीर की पारी की उनके पिता वीरेंद्र सहवाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर सराहना की.
Well played @aaryavirsehwag . Missed a Ferrari by 23 runs. But well done, keep the fire alive and may you score many more daddy hundreds and doubles and triples. Khel jaao.. pic.twitter.com/4sZaASDkjx
— Virender Sehwag (@virendersehwag) November 22, 2024
सहवाग ने की बेटे की तारीफ
सहवाग ने लिखा, ''बहुत बढ़िया खेला आर्यवीर सहवाग. 23 रन से फरारी से चूक गए. लेकिन शाबाश, जोश बनाए रखो. कई शतक, दोहरे और तिहरे शतक बनाओ. खेल जाओ..'' सहवाग ने 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान टेस्ट के दौरान ऐतिहासिक 309 रन की पारी खेली थी. इसके बाद उन्होंने 2008 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई में 319 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें: 77 साल में पहली बार...पर्थ में पेस पावर, जसप्रीत बुमराह और पैट कमिंस ने रचा इतिहास
सहवाग ने किया था ये वादा
बता दें कि वीरेंद्र सहवाग ने अपने बेटे को फेरारी गिफ्ट करने की कसम खाई थी. उन्होंने कहा था कि अगर आर्यवीर उनके 319 रन को पीछे छोड़ देते हैं तो वह फरारी गिफ्ट में देंगे. सहवाग ने मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले से कहा था, ''मेरे बच्चे जानते हैं कि मैंने टेस्ट क्रिकेट में कई बड़े स्कोर बनाए हैं. इसलिए मैंने उनसे कहा है, अगर तुम स्कूल क्रिकेट में भी 319 रन का आंकड़ा पार करोगे, तो मैं तुम्हें फरारी गिफ्ट करूंगा.''