ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 महिला सिंगल्स के फाइनल में बड़ा उलटफेर देखने को मिला. तीन बार की ग्रैंड स्लैम विजेता और डिफेंडिंग चैंपियन आर्यना सबालेंका को अमेरिकी टेनिस स्टार मेडिसन कीज ने 6-3, 2-6, 7-5 से रौंदकर खिताब जीता.
Trending Photos
Aryna Sabalenka vs Madison Keys Final: ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 महिला सिंगल्स के फाइनल में बड़ा उलटफेर देखने को मिला. तीन बार की ग्रैंड स्लैम विजेता और डिफेंडिंग चैंपियन आर्यना सबालेंका को अमेरिकी टेनिस स्टार मेडिसन कीज ने 6-3, 2-6, 7-5 से रौंदकर खिताब जीता. 29 साल की टेनिस स्टार मेडिसन कीज का यह पहला ग्रैंड स्लैम है. वहीं, दुनिया की नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी सबालेंका ऑस्ट्रेलियन ओपन में जीत की हैट्रिक लगाने से चूक गईं. उन्होंने 2023 पहला ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता, जिसके बाद अगले साल 2024 में उसे सफलतापूर्वक डिफेंड किया.
कांटे का रहा मुकाबला
सबालेंका को कीज ने कांटे की टक्कर देते हुए मुकाबले में कई बार हैरान किया. मेडिसन ने पहला सेट 6-3 से जीतकर मैच में चैंपियन बनने की ओर कदम बढ़ाए. हालांकि, डिफेंडिंग चैंपियन ने वापसी करते हुए 6-2 से दूसरा सेट अपने नाम किया. तीसरा और सबसे महत्वपूर्ण सेट में दोनों ही खिलाड़ियों से शानदार खेल देखने को मिला. हालांकि, आखिरी कुछ मिनटों में सबालेंका अपने खेल में थोड़ी लड़खड़ाती नजर आईं, जिससे मेडिसन को खिताबी जीत मिलने में मदद मिली. मेडिसन ने यह सेट 7-5 से जीतकर अपना पहला ग्रैंड स्लैम टाइटल पक्का किया.
Top-quality tennis by two champions - it was not just a final, it was a spectacle #AO2025 pic.twitter.com/sHMVwt5EFU
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 25, 2025
@Madison_Keys #AO2025 pic.twitter.com/lf8fMcz8I4
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 25, 2025
MADI’S MAIDEN MAJOR UNLOCKED#AO2025 pic.twitter.com/fwDSauL0Gb
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 25, 2025
The Keys to victory!@Madison_keys caps an incredible fortnight with a breakthrough Grand Slam title!
She beats Collins, Rybakina, Svitolina, Swiatek and Sabalenka to claim the crown. pic.twitter.com/p2RdID6JQc
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 25, 2025
सेरेना के बाद ऐसा करने वाली पहली अमेरिकी स्टार
मेडिसन ने फाइनल में टॉप रैंकिंग की खिलाड़ी को हराने से पहले सेमीफाइनल में दूसरे रैंकिंग की खिलाड़ी इगा स्वियातेक को शिकस्त दी थी. वह इस तरह मेलबर्न पार्क में सेरेना विलियम्स के बाद रैंकिंग की टॉप-2 खिलाड़ियों को हराने वाली अमेरिका की पहली खिलाड़ी बन गई हैं. सेरेना ने यह कारनामा 2005 में किया था. रैंकिंग में 14वें स्थान पर काबिज कीज को इस टूर्नामेंट में 19वीं वरीयता मिला थी. अमेरिकी ओपन 2017 में उपविजेता रहने के बाद यह उनका दूसरा ग्रैंड स्लैम फाइनल था.
कीज ने यूं सेलिब्रेट की जीत
कीज ने इसके साथ सबालेंका को ऑस्ट्रेलियाई ओपन में खिताबी जीत की हैट्रिक लगाकर मार्टिना हिंगिस की बराबरी करने से रोक दिया. हिंगिस 1997 से 1999 तक लगातार तीन बार इसकी चैम्पियन बनीं थी. अमेरिका की खिलाड़ी ने जीत दर्ज करते ही अपना चेहरा अपने हाथों से ढक लिया, फिर हाथों को ऊपर उठा का जश्न मनाया. उन्होंने इसके बाद अपने पति और कोच (2023 से) ब्योर्न फ्रैटांगेलो और टीम के अन्य सदस्यों को गले लगाया.
हार से नाखुश सबालेंका फूट-फूटकर रोईं
सबालेंका ने कीज को बधाई देने के बाद अपने टेबल के पास जाकर रैकेट को जोर से जमीन पर पटका और अपनी भावनाओं को छिपाने के लिए सफेद तौलिये से चेहरा ढक लिया. अमेरिकी ओपन 2015 में फ्लाविया पेनेटा के 33 साल की उम्र में चैम्पियन बनने के बाद कीज सबसे उम्रदराज महिला ग्रैंड स्लैम चैम्पियन हैं. कीज अपने 46वें ग्रैंड स्लैम में चैम्पियन बनी. ओपन युग में सिर्फ पेनेटा (49) और मैरियन बार्टोली (47) ने उनसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट खेलने के बाद खिताब हासिल किये थे.