Box Office Collection: शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की फिल्म 'देवा' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी हैं. ये दोनों की साथ में पहली फिल्म है. हालांकि, पहले दिन की कमाई देखने के बाद ऐसा लगता है कि फिल्म क्रिटिक्स और ऑडियंस को गहराई से प्रभावित नहीं कर पाई. फिल्म ने ओपनिंग डे पर उम्मीद से भी कम कलेक्शन किया. इतना ही नहीं, शाहिद कपूर की ये फिल्म उनकी पिछली फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' को भी मात नहीं दे पाई. चलिए जानते हैं कैसा था फिल्म का पहला दिन.
शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की फिल्म 'देवा' शुक्रवार 31 जनवरी, 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. दोनों की ये साथ में पहली फिल्म है. साथ ही इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक भी. जब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, तो मेकर्स के साथ-साथ दर्शकों को भी इससे काफी उम्मीदें थी, लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई थी तो ये दर्शकों पर अपना उतना असर नहीं छोड़ पाई. फिल्म की शुरुआत बहुत कमजोर रही, क्योंकि इसकी ओपनिंग सिंगल डिजिट में हुई.
शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की ये फिल्म इस फिल्म की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी, लेकिन फिल्म ने रिलीज होते ही फैंस का दिल तोड़ दिया. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का मिस्क रिएक्शन देखने को मिल रहा है, लेकिन ज्यादातर दर्शकों को फिल्म में कुछ खास देखने को नहीं मिला. इस फिल्म को लोग मलयालम फिल्म की सस्ती हिंदी कॉपी बता रहे हैं. इसे रोशन एंड्रयूज ने डायरेक्ट किया है, जो मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के बड़े डायरेक्टर हैं. उन्होंने कई हिट फिल्मे दी हैं और ये उनका बॉलीवुड डेब्यू है.
हालांकि, उनकी ये बॉलीवुड डेब्यू फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर कुछ खास खरी नहीं उतर पाई. हालांकि, एक्टिंग और डायरेक्शन की खूब तारीफ की जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने ओपनिंग डे पर सिर्फ 5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है, जो शाहिद कपूर की पिछले साल आई फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ से भी कम है. उस फिल्म ने 6.7 करोड़ रुपए कमाए थे. इस फिल्म की कहानी मुंबई पुलिस में ऑफिसर 'देवा' के ईद-गिर्द घूमती है, जिसका किरदार शाहिद कपूर ने बखूबी निभाया है.
वहीं, अगर इस फिल्म के बजट की बात करें तो इसको बनाने में 50 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. लेकिन इसके पहले दिन की कमाई देखने के बाद ये अंदाजा लगाना मुश्किल है कि आने वाले समय में ये फिल्म अपना बजट निकाल पाएगी. हालांकि, ये उम्मीद लगाई जा सकती है कि वीकेंड पर ये अच्छी कमाई कर सकती है, लेकिन आने वाले वर्किंग डेज में फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर टिके रहना ऑडियंस पर ही निर्भर करता है. फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है, लेकिन कहानी कमजोर बताई जा रही है.
आज के टाइम में रीमेक फिल्मों को बनाने की होड बढ़ती जा रही है और बॉलीवुड में काम में सबसे आगे है. बॉलीवुड में हर दूसरी खबर किसी न किसी हिट साउथ फिल्म का हिंदी रीमेक ही होती है. ऐसे में लोग ऐसी फिल्मों देखना कम ही पसंद करते हैं, जिसकी कहानी पहले से देखी हो. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहिद कपूर की ये फिल्म भी 2013 में आई एक मलयालम एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'मुंबई पुलिस' का हिंदी रीमेक है. इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन नजर आए थे और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़