Finance Minister Nirmala Sitharaman Saree Colour Meaning: मोदी सरकार के तीसरे टर्म का दूसरा बजट निर्मला सीतारमण ने पेश करने जा रही है. ये उनका लगातार 8वां बजट भाषण है. इस खास मौके पर वो हर बार विशेष रंग की साड़ी में नजर आती हैं, जिसके पीछे कुछ न कुछ मैसेज जरूर रहता है. आइए जानते हैं सीतारमण ने अब तक बजट के दौरान कौन-कौन से रंग की साड़ी पहनी है.
हर रंग कुछ कहता है, जैसे साल 2019 में भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुलाबी रंग की साड़ी पहनकर बजट पेश किया था. गुलाबी रंग को ठहराव और गंभीरता का प्रतीक माना जाता है.
किसी भी शुभ काम के लिए पीले रंग को शुभ माना जाता है और साल 2020 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसी रंग की साड़ी में आम बजट पेश किया था. पीला रंग उत्साह और ऊर्जा का प्रतीक होता है.
साल 2021 के आम बजट के दौरान निर्मला सीतारमण ने लाल रंग की साड़ी पहनकर बजट पेश किया था. लाल रंग को शक्ति और संकल्प का प्रतीक माना जाता है. उनकी साड़ी का रंग लाल और क्रीम मिक्स था.
साल 2022 में बजट पेशी के दौरान वित्त मंत्री निर्मली सीतारमण ने भूरे यानी कि ब्राउन रंग की बोमकाई साड़ी पहनी थी, जो ओडिशा में बनती है, इसमें ज़री का काम नजर आ रहा था. इस साड़ी के जरिए वो ओडिशा के हैंडिक्राफ्ट को भी प्रमोट कर रही थीं.
बीते साल यानी कि साल 2023 में देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने लाल और काले रंग की साड़ी में बजट पेश किया था. यह रंग शौर्य और ताकत का प्रतीक है.
साल 2024 के अंतरिम बजट के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ब्लू रंग की लीफ प्रिंट वाली साड़ी में नजर आईं. आपको बता दें कि नीला रंग शांति, स्थिरता, प्रेरणा, ज्ञान और भरोसे का प्रतीक है. इसे एक शांत रंग भी माना जाता है जो सुकून देता है.
इस बजट के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण क्रीम कलर के चेक साड़ी पहनकर आईं, जिसपर गोल्डन लीव्स प्रिंटेड बॉर्डर नजर आ रहा है. साड़ी का पल्लू मैजेंटा और गोल्डन है, ब्लाउज की बात करें, तो ये प्लेन मैजेंटा कलर की है. उन्होंने कानों में गोल्डन टॉप्स पहन रखा है जिसमें व्हाइट कलर का मोती है. इसके अलावा गले में मंगलसूत्र और सोने की चेन पहन रखी थी. उनके हाथों हाथों में सोने की चूड़ी भी नजर आ रही है. सफेद रंग सच्चाई को दर्शाता है, हालांकि ऑफ व्हाइट आइवरी, स्मोक और बर्फ का कलर है जो ऐश्वर्य और कोमलता का प्रतीक है . मैजेंटा रंग की बात करें तो ये रंग यूनिवर्सल हार्मनी और इमोशनल बैलेंस को दर्शाता है, यानी ये कलर खुशी, कमिटमेंट और अप्रीशिएशन को जाहिर करता है.
इस बजट के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण क्रीम कलर की मंगलागिरी साड़ी पहनकर आईं, जिसपर गोल्डन लीव्स प्रिंटेड बॉर्डर नजर आ रहा है. साड़ी का पल्लू मैजेंटा और गोल्डन है, ब्लाउज की बात करें, तो ये प्लेन मैजेंटा कलर की है. उन्होंने कानों में गोल्डन टॉप्स पहन रखा है जिसमें व्हाइट कलर का मोती है. इसके अलावा गले में मंगलसूत्र और सोने की चेन पहन रखी थी. उनके हाथों हाथों में सोने की चूड़ी भी नजर आ रही है. सफेद रंग सच्चाई को दर्शाता है, हालांकि ऑफ व्हाइट आइवरी, स्मोक और बर्फ का कलर है जो ऐश्वर्य और कोमलता का प्रतीक है . मैजेंटा रंग की बात करें तो ये रंग यूनिवर्सल हार्मनी और इमोशनल बैलेंस को दर्शाता है, यानी ये कलर खुशी, कमिटमेंट और अप्रीशिएशन को जाहिर करता है. मंगलागिरी साड़ी आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में तैयार की जाती है. तब के बजट में सरकार ने आंध्र को पोलावरम प्रोजेक्ट के लिए फंड का एलान किया था.
ट्रेन्डिंग फोटोज़