IPL Cricketer: भारत की तरफ से 105 टेस्ट खेलने वाले इस अनुभवी तेज गेंदबाज ने गुजरात के खिलाफ 20वें ओवर में खतरनाक दिख रहे राहुल तेवतिया पर लगाम कसे रखी और उन्हें पवेलियन की राह दिखाई. तेवतिया ने इससे पहले ओवर में एनरिक नॉर्किया पर लगातार तीन छक्के लगाकर गुजरात को जीत के करीब पहुंचा दिया था.
Trending Photos
Team India News: गुजरात टाइटंस के खिलाफ अंतिम ओवर में 12 रन का बचाव करके दिल्ली कैपिटल्स को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने कहा कि ‘वाइड यॉर्कर’ का अभ्यास करने का उन्हें फायदा मिला. दिल्ली ने मंगलवार को पांच रन की करीबी जीत से IPL में अपनी उम्मीदें जीवंत रखी. उसकी यह 9 मैचों में तीसरी जीत है और उसे प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अपने बाकी बचे पांचों मैच में जीत दर्ज करनी होगी.
टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर ने किया बड़ा खुलासा
ईशांत शर्मा को टूर्नामेंट के शुरू में मौका नहीं दिया गया था, लेकिन इसके बाद जब उन्हें Playing 11 में शामिल किया गया तो उन्होंने काफी किफायती गेंदबाजी की. उन्होंने अभी तक चार मैचों में 6.5 प्रति ओवर की दर से रन दिए हैं और छह विकेट हासिल किए हैं. भारत की तरफ से 105 टेस्ट खेलने वाले इस अनुभवी तेज गेंदबाज ने गुजरात के खिलाफ 20वें ओवर में खतरनाक दिख रहे राहुल तेवतिया पर लगाम कसे रखी और उन्हें पवेलियन की राह दिखाई. तेवतिया ने इससे पहले ओवर में एनरिक नॉर्किया पर लगातार तीन छक्के लगाकर गुजरात को जीत के करीब पहुंचा दिया था.
इस तरकीब से बचा रहा अपना डूबता करियर
ईशांत शर्मा ने मैच के बाद कहा, ‘हम नई गेंद से गेंदबाजी करने का अभ्यास करते हैं, लेकिन साथ ही हम ‘वाइड यॉर्कर’ करने का भी अभ्यास करते हैं और आज इसका हमें फायदा मिला. मैंने खुद पर भरोसा रखा और ‘वाइड यॉर्कर’ की. जब आप नेट्स पर अभ्यास करते हैं तो तब किसी खास बल्लेबाज को कैसी गेंदबाजी करनी है इसकी भी योजना बनाते हैं. यह हर समय अपनी इस रणनीति पर अमल करने और खुद पर भरोसा करने से जुड़ा है.’ ईशांत शर्मा ने कहा, ‘हम (गेंदबाज) लक्ष्य के बारे में नहीं सोचते. यह केवल अपनी रणनीति को सही तरह से लागू करने से जुड़ा है. हम आगे के बारे में सोचते हैं और सर्वश्रेष्ठ की उम्मीद रखते हैं.’
ये भी पढ़ें