Advertisement
trendingPhotos1491117
photoDetails1hindi

FIFA World Cup: पेले-माराडोना के बाद इतिहास रच पाएंगे लियोनल मेसी? फाइनल मैच में बन सकते हैं ये 5 रिकॉर्ड

Argentina vs France 2022: कतर में आयोजित होने वाला फीफा वर्ल्ड कप 2022 अपनी आखिरी मंजिल पर पहुंच चुका है. आज (18 दिसंबर को) अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच में अगर लियोनल मेसी की टीम अर्जेंटीना जीत दर्ज करती है, तो मेसी इतिहास की किवदंती बन जाएंगे. वहीं, अगर किलियन एम्बाप्पे की फ्रांस फाइनल मुकाबला जीत लेती है, तो वह लगातार दो वर्ल्ड कप जीतने वाली ब्राजील टीम की बराबरी कर लेगी. इनके अलावा फाइनल मैच में 5 बडे़ रिकॉर्ड बन सकते हैं. आइए जानते हैं, उनके बारे में. 

1/5

अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी (Lionel Messi) का ये आखिरी वर्ल्ड कप है. ऐसे में इस बार अपना जादू दिखाने का उनके पास आखिरी मौका है. फाइनल मैच जीतकर मेसी दिग्गज डिएगो माराडोना और पेले के क्लब में शामिल हो सकते हैं. 

2/5

किलियन एम्बाप्पे (Kylian Mbappe) ने अपने दम पर फ्रांस को साल 2018 का फीफा वर्ल्ड कप दिलाया था. इस बार भी वह शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. अगर अब फ्रांस को वह खिताब दिलाने में सफल रहते हैं, तो वह 2 वर्ल्ड कप जीतने वाले पेले की बराबरी कर लेंगे.

 

3/5

अभी तक अर्जेंटीना ने साल 1978 और साल 1986 में फीफा वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है. वहीं, फ्रांस टीम ने साल 1998 में और साल 2018 में वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की है. अब दोनों ही टीमें फाइनल मुकाबले में भिड़ रही हैं. दोनों टीमों में से कोई भी खिताब जीतता है, तो वह तीसरी बार फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम कर लेगा. 

4/5

फ्रांस के कोच डेसचैम्प्स पहले ही एक खिलाड़ी (1998) और एक कोच (2018) के रूप में वर्ल्ड कप जीत चुके हैं. अगर इस बार फ्रांस फीफा वर्ल्ड कप 2022 की ट्रॉफी जीत लेता है, तो वह कोच के रूप में दो वर्ल्ड कप जीतने वाले पहले शख्स बन जाएंगे. 

5/5

लियोनल मेसी और किलियन एम्बाप्पे दोनों ने ही अब तक फीफा वर्ल्ड कप 2022 में 5-5 गोल किए हैं. गोल्डन बूट जीतने के लिए दोनों के ही बीच कांटे की लड़ाई चल रही है. किस के खाते में गोल्डन बूट जाता है, ये तो फाइनल मुकाबले के बाद ही पता चल पाएगा. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़