Raftaar Wife Manraj: मशहूर रैपर और सिंगर रफ्तार ने आज फैशन स्टाइलिस्ट मनराज जवंदा के साथ शादी रचा ली. जिसकी कई सारी फोटो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. साथ ही फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि मनराज जवंदा कौन हैं? अगर नहीं तो इस खबर में आपको बताते हैं मनराज जवंदा से जुड़ी कुछ बातें..
रैपर ने आज यानी 31 जनवरी को अपनी गर्लफ्रेंड मनराज जवंदा संग शादी के बंधन में बंध गए. कपल ने पहले साउथ इंडियन रीति-रिवाज से शादी की है. जिसकी फोटो तेजी से इंटरनेट पर छा गई है. हालांकि, अब जानते हैं कि आखिर कौन हैं मनराज जवंदा.
बता दें, रफ्तार की पत्नी मनराज जवंदा कोलकाता की रहने वाली हैं. उन्होंने अपनी पढ़ाई यही से की. वो एक कॉस्ट्यूम स्टाइलिस्ट हैं. उन्होंने कई फिल्मों में कॉस्ट्यूम डिजाइनर के तौर पर काम किया है. साथ ही वह एक फिटनेस फ्रीक भी हैं.
इसके साथ ही मनराज और रफ्तार ने एक साथ कई म्यूजिक वीडियोज में काम किया है. दोनों ने 'काली कार', 'घना कसूता' और 'श्रृंगार' जैसे वीडियोज में काम किया है. इसके अलावा मनराज कई सारे टीवी एड और टीवी शो में भी आ चुकी हैं.
इसके अलावा मनराज नेटफ्लिक्स पर आई Pretty Little Liar में भी बतौर एक्ट्रेस काम कर चुकी हैं. वहीं, मनराज जवंदा इंस्टाग्राम पर ज्यादा एक्टिव नहीं हैं. साथ ही उनकी प्रोफाइल भी पब्लिक नहीं है. जानकारी के अनुसार, उनके इंस्टाग्राम पर पांच हजार के करीब फॉलोअर्स हैं.
वहीं, दोनों के शादी की फोटो की बात करें, तो एक फोटो में रफ्तार मनराज को मंडप में मंगलसूत्र पहना रहे हैं. वहीं, दूसरे फोटो दोनों एक दूसरे को देखकर हंसते हुए दिख रहे हैं. इसके साथ ही कपल के कुछ खास लोग और परिवार वाले भी फोटो में नजर आ रहे हैं.
बता दें, मनराज से शादी से पहले रफ्तार ने कोमल वोहरा के साथ शादी की थी, जो चली नहीं. कोविड के दौरान दोनों के रिश्ते खराब होने लगे और साल 2020 में उन्होंने तलाक लेने की बात कही और साल 2022 में वो कानूनी तरह से अलग हो गए.
ट्रेन्डिंग फोटोज़