Which Cities Blowing Horn is Crime: हमारे देश में गाड़ी का हार्न सिर्फ सड़क पर रास्ता मांगने के लिए ही नहीं शौक से भी लोगों को परेशान करने के लिए बजाया जाता है. लेकिन इस दुनिया में बहुत से ऐसे देश हैं, जहां बिना मतलब हार्न बजाना एक अपराध है, और इसके लिए कड़ी सज़ा भी मिलती है, हार्न बजाने ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के रूप में देखा जाता है. ये नियम सड़क पर शांति और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बनाए गए हैं. आइए जानते हैं उन देशों के बारे में.
स्विट्ज़रलैंड में बिना मतलब हॉर्न बजाना एक गंभीर अपराध माना जाता है. यहां के कानून के मुताबिक, यदि आप बिना किसी खास जरूरत के हॉर्न बजाते हैं, तो आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है, जुर्माना की रकम $100 से $200 तक हो सकती है. कभी-कभी आपको कानूनी कार्रवाई का भी सामना करना पड़ सकता है.
जर्मनी में भी बिना जरूरत के हॉर्न बजाना ट्रैफिक उल्लंघन है. यहां के रोड ट्रैफिक कानून के मुताबिक केवल तब ही हॉर्न बजाना सही माना जाता है जब यह सुरक्षा के लिए जरूरी हो. आपको इसके लिए जुर्माना के तौर पर €10 से €15 जमा करना पड़ता है.
सिंगापुर में भी सड़क पर बिना बात के हॉर्न बजाना दंडनीय अपराध है. इसके लिए आपको जुर्माना या कानूनी कार्रवाई के तहत लगभग S$70 तक जमा करना पड़ सकता है.
संयुक्त अरब अमीरात में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर काफी सख्त सजा होती है, और बिना बात के हॉर्न बजाना भी इस लिस्ट में आता है. इसके लिए आपको लगभग ₹11,000 रुपए जुर्माना के तौर पर जमा करना पड़ सकता है.
अमेरिका के न्यूयॉर्क में बिना किसी कारण सड़क पर हॉर्न बजाना एक दंडनीय अपराध है, यहां केवल सिर्फ इमरजेंसी में ही हॉर्न बजाने की इजाजत है. ऐसा करने पर आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है.
भारत में भी कई शहरों में सड़क पर बिना वजह हॉर्न बजाने को दंडनीय अपराध माना जाता है. खासकर दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों में, जहां 'नो हॉर्न जोन' होते हैं. यहाँ पर बिना जरूरत के हॉर्न बजाने पर ₹1,000-2000 रुपये तक जुर्माना लगाया जा सकता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़