धरती पर इंसानों की औसत आयु करीब 69 साल है. लेकिन धरती पर कई ऐसे जीव भी रहते हैं जो इंसानों से कई गुना ज्यादा जीवित रहते हैं. इन ही जीवों में से ग्रीनलैंड की एक व्हेल मछली है. जो लगभग 200 साल से ज्यादा जीवित रहती है.
प्राकृतिक दुनिया में कुछ जीव ऐसे होते हैं जिनका आकार सामान्य जीवों से अधिक होता है. जिसमें समंदर के जीवों का साइज ज्यादा बड़ा देखा गया है. लेकिन आज हम एक ऐसी मछली के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसका साइज ट्रक से भी बड़ा होता है. ये मछली ग्रीनलैंड के समंदर में गोते लगाती है जिसके बारे में हाल ही में साइंटिस्ट ने एक नई खोज की है. जिसको जानकर आप शॉक्ड हो जाएंगे.
ग्रीनलैंड के समंदर में गोते लगाने वाली इस मछली का आकार किसी दो पाहिए गाड़ी के सामन होता है.. यह मछली बाकी दूसरे जीवों से साइज में काफी बड़ी होती है. इस मछली का आकार लगभग 12 से 16 मीटर होता है.
वैज्ञानिकों की एक रिसर्च के अनुसार, यह बोहेड मछली समंदर के बाकी सारे जीवों से ज्यादा सालों तक जीवित रह सकती है. ये मछली 200 से भ ज्यादा सालों तक जिंदा रह सकती है.
साल 2014 में साइंटिस्ट के ग्रुप ने 200 से ज्यादा व्हेल मछलियों पर रिसर्च की थी. इस रिसर्च के दौरान समंदर के अंदर माइक्रोफेन की मदद से मछलियों की आवाज को रिकॉर्ड कि गई है. इन आवाजों से को टेस्ट करने से पाता लगा कि यह सिर्फ आवाजें नही है बल्कि यह सुर हैं. वैज्ञानिकों द्वारा अबतक लगभग 184 गानें रिकॉर्ड किए जा चुके हैं.
इस शोध के मुताबिक, ज्यादातर व्हेल पानी के अंदर ही गाना गाती है. बोहेड व्हेल अपने नर साथी को आवाज लगाने के लिए ये गाना गाती है. वहीं 12 से 16 मीटर आकार वाली हंपबैक व्हेल मछलियां समंदर के भीतर क्लासिकल म्यूजिक गाते हुए पाई गई हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़