Most Powerful Woman in North Korea: दुनिया में कई तानाशाह हुए हैं और अभी भी हैं, जो अपनी क्रूरता के लिए जाने जाते हैं. इनमें कुछ महिलाएं भी शामिल हैं. अभी दुनिया में क्रूरता के मामले में जो महिला सबसे आगे है, जानिए वो कौन है?
Kim Jong Un Sister Kim Yo Jong : उत्तर कोरिया, यह नाम सुनते ही मन में क्रूरता की तस्वीर आ जाती है. उत्तर कोरिया में लोग कई अजीबो-गरीब कानूनों में बंधकर खौफनाक जीवन जी रहे हैं. वे बेहद पिछड़ेपन और गुलामी में जीवन जीने के लिए मजबूर हैं. यहां के तानाशाह किम जोंग उन ने लोगों के हेयर स्टाइल से लेकर उनके सोने-जागने, पढ़ने-बोलने-देखने तक पर कई प्रतिबंध लगाए हुए हैं. लेकिन उनकी बहन किम यो जोंग क्रूरता के मामले में उनसे भी एक हाथ आगे हैं.
किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग कड़े से कड़े फैसले लेने में जरा भी वक्त नहीं लगाती हैं. वे उत्तर कोरिया की सबसे ताकतवर महिला हैं. वे जब तब अपने सबसे बड़े दुश्मन दक्षिण कोरिया को हड़काती भी रहती हैं.
द सिस्टर: एक्स्ट्राऑर्डिनरी स्टोरी ऑफ किम यो जोंग नाम की किताब में यो जोंग को लेकर कई सच सामने आए हैं. उत्तर कोरिया की राजनीति को बेहद करीब से देखने वाले लेखक संग यून ली ने अपनी इस किताब में बताया है कि कैसे तेज-तर्रार किम यो जोंग ने देश की राजनीति में अपनी जगह बना ली.
बतौर कार्यकर्ता पार्टी में काम की शुरुआत करने वाली यो जोंग का कद इतनी से बढ़ा कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया उन्हें किम जोंग उन का उत्तराधिकारी मानने लगा. इतना ही नहीं जब खराब सेहत के चलते लंबे समय तक किम जोंग उन पब्लिक में दिखाई नहीं दिए तो माना जाने लगा था कि अब उनकी बहन यो जोंग उनकी जगह लेंगी.
यो जोंग अपने पिता किम जोंग इल के बेहद करीब थीं. जब वे छोटी थीं, तब अपने पिता के बगल में बैठकर खाना खाती थीं, जबकि बाकी परिवार दूर बैठता था. बचपन से ही बेहद होशियार यो जोंग ने स्कूली पढ़ाई स्विट्जरलैंड के किस स्कूल से की इसका खुलासा कभी नहीं किया गया. वहां उनका नाम और दस्तावेज बदल दिए गए थे.
यो जोंग सभी भाई-बहन में सबसे छोटी हैं लेकिन सबसे ज्यादा तेज और पढ़ी-लिखी हैं. कम्प्यूटर पर उनकी अच्छी पकड़ है, साथ ही अंग्रेजी और जर्मन भाषाओं में भी परफेक्ट हैं, जबकि उनके भाई किम जोंग उन को ठीक से अंग्रेजी नहीं आती है.
इस किताब के मुताबिक देखने में बेहद मासूम लगने वाली किम यो जोंग अगर सत्ता में आई तो अपने भाई से भी ज्यादा सनकी और क्रूर साबित होंगी. वे बड़े से बड़े फैसले झटके में कर लेती हैं और हत्याओं से बिल्कुल परहेज नहीं करती हैं.
अपन चाचा और फूफा की हत्याओं में भी यो जोंग का हाथ रहा है क्योंकि वे सत्ता के खिलाफ बोल रहे थे. दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसियां मानती हैं कि तानाशाह की बहन खुद किम जोंग उन से ज्यादा ताकतवर हो चुकी है. दबे-छिपे शब्दों में लोग उन्हें 'खून की प्यासी महिला' और 'शैतान का अवतार' तक कहते हैं.
यो जोंग की मैरिड लाइफ के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है. कथित तौर पर साल 2014 में उनकी शादी एक सरकारी अधिकारी के बेटे चाओ सॉन्ग से हुई थी. इसके बाद साल 2018 में उन्हें एक सार्वजनिक समारोह में देखकर उनके प्रेग्नेंट होने का अंदाजा लगाया गया. लेकिन यो जोंग के बच्चों को लेकर कोई जानकारी मीडिया में नहीं है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़