Who Is This Beautiful Transgender Actress: बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्मों तक कई ऐसे सितारे हैं, जिन्होंने न सिर्फ भारतीय सिनेमा में बल्कि हॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाई है. लेकिन इन दिनों एक खूबसूरत ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस सुर्खियों में छाई हुई है. उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में खास पहचान बनाई. हालांकि, इन दिनों वे अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने पुराने विवादित बयानों की वजह से भी सुर्खियों में बनी हुई हैं, जिसमें उन्होंने इस्लाम और अश्वेतों के लिए काफी कुछ कहा.
आज हम आपको जिस एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं वो इंडियन नहीं, बल्कि स्पेनिश एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपने एक्स हैंडल (ट्विटर) पर पोस्ट किए और इस्लाम को इन्फेक्शन और अश्वेतों के लिए भी काफी बुरा भला कहा, जिसको लेकर उनको काफी ट्रोल किया गया. जिसके बाद उन्होंने अपने विवादित बयानों पर माफी भी मांगी. हालांकि, उनकी किसी ने नहीं सुनी और एक्शन हो गया. उनको एमिलिया पेरेज ऑस्कर अभियान से हटाया गया. चलिए बताते हैं इस एक्ट्रेस के बारे में.
हम यहां 52 साल की स्पेनिश एक्ट्रेस कार्ला सोफिया गैस्कॉन की बात कर रहे हैं. ये एक ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस हैं और इन दिनों अपनी सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से विवादों में घिर हुई हैं. उनकी कुछ पुरानी पोस्ट दोबारा वायरल हो रही हैं, जिनमें उन्होंने इस्लाम और अश्वेत समुदाय को लेकर आपत्तिजनक बातें कही थीं. उन्होंने इस्लाम को एक इंफेक्शन तक बता गिया था, जिसको लेकर उनको काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा था. इन पोस्ट्स के वायरल होने के बाद कार्ला ने माफी भी मांगी.
उन्होंने माफी मांगते हुए सफाई दी कि उनके शब्दों का गलत मतलब निकाला गया है. इसके बावजूद उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा और हालात ऐसे बने कि उन्होंने अपना एक्स (ट्विटर) अकाउंट भी डिएक्टिवेट कर दिया. लेकिन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. खबर है कि इन विवादों की वजह से नेटफ्लिक्स ने उनसे दूरी बना ली. कार्ला फ्रेंच-स्पेनिश फिल्म एमिलिया पेरेज में लीड रोल निभा रही हैं, जो ऑस्कर में नॉमिनेशन पाने वाली पहली ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस बनने जा रही थीं.
नेटफ्लिक्स इस फिल्म को बेस्ट पिक्चर कैटेगरी में ऑस्कर दिलाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन विवाद के चलते उसने कार्ला को अपने प्रचार अभियानों से हटा दिया है. द हॉलीवुड रिपोर्टर की रिपोर्ट के मुताबिक, नेटफ्लिक्स ने अपनी फॉर योर कंसीडरेशन कैंपेन में कार्ला की जगह उनकी को-एक्ट्रेस जो सलदाना को प्रमोट करने का फैसला किया है. नेटफ्लिक्स नहीं चाहता कि कार्लो से जुड़ा विवाद फिल्म की ऑस्कर संभावनाओं को नुकसान पहुंचाए. कार्ला ने विवाद बढ़ने के बाद सफाई दी.
सीएनएन के इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वे नस्लभेदी या रंगभेदी नहीं हैं. हालांकि, उन्होंने बाद में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डालकर इस पूरे मामले के लिए कैंसल कल्चर को जिम्मेदार ठहराया. दिलचस्प बात ये है कि ये पोस्ट नेटफ्लिक्स की मंजूरी के बिना की गई थी, जिससे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म और कार्ला की बीच दूरियां और बढ़ गईं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेटफ्लिक्स ने फैसला किया है कि कार्ला अब किसी बड़े अवॉर्ड इवेंट में हिस्सा नहीं लेंगी, जिसमें क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड्स भी शामिल है.
नेटफ्लिक्स ने इस विवाद से खुद को अलग रखते हुए अपनी फिल्म एमिलिया पेरेज को सुरक्षित रखने का फैसला किया है. माना जा रहा है कि स्ट्रीमिंग कंपनी को इस फिल्म से बहुत उम्मीदें थीं और ये विवाद उनकी रणनीति के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता था. अब देखना ये होगा कि इस विवाद का असर फिल्म की ऑस्कर सफर पर पड़ता है या नहीं. हालांकि, कार्ला को इस फैसले से बड़ा झटका लगा है, क्योंकि ये उनकी करियर में एक बड़ी फिल्म थी, जिससे उन्हें ग्लोबल लेवर पर पहचान दिलाने वाली थी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़