Affordable Mileage Bikes in India: भारत में वैसे तो स्पोर्ट्स बाइक का ज्यादा क्रेज है, लेकिन बहुत से ऐसे भी लोग हैं, जिन्हें ज्यादा माइलेज वाली बाइक पसंद आती है. ऐसे में तमाम कंपनियां मार्केट में ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक को भी लॉन्च करती रहती है. इनमें से हीरो, बजाज और टीवीएस की बाइक का शुरू से दबदबा है. आज हम इस खबर में उन पांच बाइक्स के बारे में बात करेंगे जो सबसे ज्यादा माइलेज देने का दावा करती है. ये सभी बाइक्स मार्केट में 60 हजार से 1 लाख के बीच में मिलती है.
सस्ती और माइलेज वाली बाइक बनाने में हीरो सबसे आगे है, इस लिस्ट में हीरो एचएफ 100 का नाम सबसे पहले आता है, कंपनी का दावा है कि बाइक 70 kmpl का माइलेज दे सकती है. इस बाइक में 97.2 सीसी एयर-कूल्ड 4-स्ट्रोक सिंगल-सिलेंडर OHC इंजन का इस्तेमाल किया गया है. मार्केट में इस बाइक की कीमत 59,018 रुपये से शुरू होती है.
टीवीएस की स्पोर्ट ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक में शुमार होती है. इस बाइक में सिंगल सिलेंडर 4-स्ट्रोक फ्यूल इंजेक्शन इंजन का इस्तेमाल किया गया है. कंपनी का दावा है कि टीवीएस स्पोर्ट 90 kmph की टॉप-स्पीड देती है. मार्केट में इस बाइक की कीमत 59,881 रुपये से शुरू होती है.
बजाज CT 100X में डीटीएस i-इंजन का इस्तेमाल किया गया है. इस इंजन की मदद से बाइक को 8.6 PS की पावर मिलती है, जो 9.81 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. ये बाइक 70 kmpl का माइलेज देने की ताकत रखती है. इस बाइक की फ्यूल कैपेसिटी 11.5 लीटर की है. मार्केट में इस बाइक की कीमत 70,176 रुपये से शुरू होती है.
होंडा CD 110 ड्रीम डीलक्स भी ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक के लिए एक अच्छा ऑप्शन है. इस बाइक में 4-स्ट्रोक SI BS-VI इंजन लगा है, जो 7,500 rpm पर 6.47 kW की पावर जनरेट करता है. इस बाइक की माइलेज 70 kmpl है, वहीं इसमें 9.1 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गई है. मार्केट में इस बाइक की कीमत 74,401 रुपये से शुरू होती है.
टीवीएस की राइडर भी ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक है. इसमें 124.8 सीसी का इंजन इस्तेमाल किया गया है. ये बाइक कम हाइट वाले लोगों के लिए बेस्ट ऑप्शन है. मार्केट में इस बाइक की कीमत 89,366 रुपये से शुरू होती है. वहीं ये बाइक 60 kmpl का माइलेज देने की क्षमता रखती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़