Dhan Prapti ke Sanket: हिंदू शास्त्रों में ईश्वर से मिलने वाले कुछ खास संकेतों के बारे में बताया गया है. ये संकेत इस बात को ओर इशारा करते हैं कि जीवन में खुशियों का आगमन होने वाला है. ज्योतिष शास्त्र में इन संकेतों को धन की प्राप्ति से जोड़कर देखा गया है. कहते हैं कि धन के देवी मां लक्ष्मी स्वभाव से चंचल होती है. मान्यता है कि जो लोग मां लक्ष्मी की पूजा सच्चे मन से करते हैं, उनसे मां लक्ष्मी बहुत अधिक प्रसन्न होती हैं. मां लक्ष्मी जब प्रसन्न होती हैं तो घर-परिवार में सुख-समृद्धि का दौर शुरू हो जाता है. कहा जाता है कि धन प्राप्ति से पहले मां लक्ष्मी कुछ शुभ संकेत देती हैं. आइए जानते हैं धन प्राप्ति से पहले मिलने वाले 5 संकेतों के बारे में.
उल्लू को मा लक्ष्मी का वाहन माना गया है. इसलिए उल्लू का दिखना शुभ संकेत माना जाता है. उल्लू का दिखना धन प्राप्ति का पूर्व संकेत माना गया है. सूर्यास्त के बाद उल्लू का दिखना काफी शुभ संकेत माना जाता है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर घर में अचानक काली चीटियों का झुंड दिख जाए तो समझ लेना चाहिए कि घर में मां लक्ष्मी का प्रवेश हो चुका है.
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में अगर कमल का फूल दिख रहा है तो यह भी किस्मत बदलने का संकेत है. कमल का फूल मां लक्ष्मी को अत्यंत प्रिय है. इसलिए अगर सपने में कमल का फूल दिखाई दे तो समझ लेना चाहिए कि कहीं पैसा ही पैसा आने वाला है.
दक्षिणावर्ती शंख को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है. अगर सुबह उठते ही आपको शंख की ध्वनि सुनाई दे तो यह समझ लेना चाहिए कि आने वाले समय में धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा बरसने वाली है.
हिंदू धर्म में झाड़ू को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है. झाड़ू का धन की देवी लक्ष्मी से खास संबंध है. अगर, आपको सुबह कहीं जाते समय कोई इंसान झाड़ू लगाता हुआ दिख जाए तो यह बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़